ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:11 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. देश के 700 से ज्यादा जिलों में आज दूसरा ड्राई रन, तैयारियां जारी

उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में आज कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जाएगा. यह कोरोना टीकाकरण के ड्राई रन का दूसरा चरण है, जिसमें 700 से ज्यादा जिलों में ड्राई रन का एक और दौर आयोजित किया जा रहा है. इस संबंध में गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की तथा पूर्वाभ्यास पर उनका मार्गदर्शन किया.

2. बर्ड फ्लू : केंद्र का निर्देश- अकस्मात स्थिति के लिए रहें तैयार राज्य, केरल पहुंची केंद्रीय टीम

देश में बर्ड फ्लू का कहर जारी है जिसके बाद कई राज्यों में और अधिक पक्षियों की मौत होने के मामले सामने आए हैं. प्रशासन फ्लू से बचाव के लिए कई प्रयास कर रहा है.

3. 338 रनों पर ऑलआउट हुई कंगारू टीम, जडेजा ने चटकाए चार विकेट

रवींद्र जडेजा (62-4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते भारत ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर समेट दी.

4. विशेष : धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में नौकरशाही की नाकामी

ईमानदारी के स्तंभों की सहायता वाला एक तंत्र अनैतिक शक्तियों को मिटा देगा. दूसरे प्रशासनिक सुधार आयोग (एआरसी) ने अपनी रिपोर्ट में ये टिप्पणी की थी.

5. बदायूं कांड : सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी मंहत गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में महिला से रेप और हत्याकांड मामले में पुलिस ने 50 हजार के इनामी और मुख्य आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महंत गांव में ही छुपा हुआ था.

6. सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच वार्ता आज, भूख हड़ताल पर बैठे 15 अन्नदाता

सरकार और नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी किसान संगठन आज होने वाली आठवें दौर की अपनी वार्ता से एक दिन पहले गुरुवार को अपने-अपने रुख पर अड़े रहे. आठवें दौर की वार्ता आज दोपहर दो बजे विज्ञान भवन में होगी. इससे पहले चार जनवरी को हुई बैठक के बेनतीजा रहने के बाद यह बैठक अहम है. सरकार ने 30 दिसंबर को छठे दौर की वार्ता में किसानों की बिजली सब्सिडी और पराली जलाने संबंधी दो मांगों को मान लिया था. इससे पहले की किसी वार्ता में कोई सफलता नहीं मिली थी.

7. भारत और चीन के बीच अगले दौर की बातचीत को लेकर पहल

भारत-चीन के बीच आठवें दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक सभी वार्ताएं असफल साबित हुई हैं. अब चर्चा है कि नौंवे दौर की बातचीत को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है. जल्द ही इस पर सहमति बनेगी, और फिर अगले दौर की वार्ता होगी. वैसे, विशेषज्ञ मानते हैं कि चीन जानबूझकर तारीख टालता रहता है, ताकि वह भारत पर दबाव बना सके. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

8. आठ जनवरी : फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन, स्टीफन हॉकिंग का जन्म

आज ही के दिन मशहूर फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन हुआ था और ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी स्टीफन विलियम हॉकिंग का जन्म हुआ था. जानें आज के दिन पर दर्ज देश दुनिया के इतिहास में अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा...

9. उप्र : लव जिहाद कानून की वैधता को कोर्ट में चुनौती, 15 जनवरी को सुनवाई

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद से जुड़े अध्यादेश को लेकर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अब इन याचिकाओं पर सुनवाई 15 जनवरी को होगी.

10. कर्नाटक : सीएम येदियुरप्‍पा ने किया कृषि संजीवनी वैन का शुभारंभ

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बी एस येदियुरप्‍पा ने कृषि संजीवनी वैन का शुभारंभ किया है. यह वैन में कृषि विभाग के विशेषज्ञ खेतों में जाकर किसानों की उपज बढ़ाने के लिए मिट्टी तथा पानी की जांच करेंगे और उन्‍हें कीट नियंत्रण के उपाय सुझाएंगे.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. देश के 700 से ज्यादा जिलों में आज दूसरा ड्राई रन, तैयारियां जारी

उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में आज कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जाएगा. यह कोरोना टीकाकरण के ड्राई रन का दूसरा चरण है, जिसमें 700 से ज्यादा जिलों में ड्राई रन का एक और दौर आयोजित किया जा रहा है. इस संबंध में गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की तथा पूर्वाभ्यास पर उनका मार्गदर्शन किया.

2. बर्ड फ्लू : केंद्र का निर्देश- अकस्मात स्थिति के लिए रहें तैयार राज्य, केरल पहुंची केंद्रीय टीम

देश में बर्ड फ्लू का कहर जारी है जिसके बाद कई राज्यों में और अधिक पक्षियों की मौत होने के मामले सामने आए हैं. प्रशासन फ्लू से बचाव के लिए कई प्रयास कर रहा है.

3. 338 रनों पर ऑलआउट हुई कंगारू टीम, जडेजा ने चटकाए चार विकेट

रवींद्र जडेजा (62-4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते भारत ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर समेट दी.

4. विशेष : धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में नौकरशाही की नाकामी

ईमानदारी के स्तंभों की सहायता वाला एक तंत्र अनैतिक शक्तियों को मिटा देगा. दूसरे प्रशासनिक सुधार आयोग (एआरसी) ने अपनी रिपोर्ट में ये टिप्पणी की थी.

5. बदायूं कांड : सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी मंहत गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में महिला से रेप और हत्याकांड मामले में पुलिस ने 50 हजार के इनामी और मुख्य आरोपी महंत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महंत गांव में ही छुपा हुआ था.

6. सरकार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच वार्ता आज, भूख हड़ताल पर बैठे 15 अन्नदाता

सरकार और नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी किसान संगठन आज होने वाली आठवें दौर की अपनी वार्ता से एक दिन पहले गुरुवार को अपने-अपने रुख पर अड़े रहे. आठवें दौर की वार्ता आज दोपहर दो बजे विज्ञान भवन में होगी. इससे पहले चार जनवरी को हुई बैठक के बेनतीजा रहने के बाद यह बैठक अहम है. सरकार ने 30 दिसंबर को छठे दौर की वार्ता में किसानों की बिजली सब्सिडी और पराली जलाने संबंधी दो मांगों को मान लिया था. इससे पहले की किसी वार्ता में कोई सफलता नहीं मिली थी.

7. भारत और चीन के बीच अगले दौर की बातचीत को लेकर पहल

भारत-चीन के बीच आठवें दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अभी तक सभी वार्ताएं असफल साबित हुई हैं. अब चर्चा है कि नौंवे दौर की बातचीत को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही है. जल्द ही इस पर सहमति बनेगी, और फिर अगले दौर की वार्ता होगी. वैसे, विशेषज्ञ मानते हैं कि चीन जानबूझकर तारीख टालता रहता है, ताकि वह भारत पर दबाव बना सके. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

8. आठ जनवरी : फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन, स्टीफन हॉकिंग का जन्म

आज ही के दिन मशहूर फिल्म निर्देशक बिमल रॉय का निधन हुआ था और ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी स्टीफन विलियम हॉकिंग का जन्म हुआ था. जानें आज के दिन पर दर्ज देश दुनिया के इतिहास में अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा...

9. उप्र : लव जिहाद कानून की वैधता को कोर्ट में चुनौती, 15 जनवरी को सुनवाई

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद से जुड़े अध्यादेश को लेकर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अब इन याचिकाओं पर सुनवाई 15 जनवरी को होगी.

10. कर्नाटक : सीएम येदियुरप्‍पा ने किया कृषि संजीवनी वैन का शुभारंभ

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बी एस येदियुरप्‍पा ने कृषि संजीवनी वैन का शुभारंभ किया है. यह वैन में कृषि विभाग के विशेषज्ञ खेतों में जाकर किसानों की उपज बढ़ाने के लिए मिट्टी तथा पानी की जांच करेंगे और उन्‍हें कीट नियंत्रण के उपाय सुझाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.