ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - पीएम मोदी

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 10 AM
TOP 10 @ 10 AM
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:13 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आरजेडी का घोषणा पत्र जारी, 10 लाख नौकरी-किसान कर्ज माफी का वादा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का घोषणा पत्र जारी किया.

2. 24 घंटों में 53,370 नए मामले, 650 लोगों की मौत

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार सुधार आ रहा है. देश में 6,80,680 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 70,16,046 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

3. यूपी : अभद्रता का विरोध करने पर घर में घुसकर लड़की की हत्या

फिरोजाबाद में दबंगों ने घर में घुसकर एक किशोरी को गोली मार दी. मौके पर ही किशोरी की मौत हो गई. इससे पहले आरोपियों ने स्कूल से लौटते वक्त किशोरी से अभद्रता की थी. किशोरी के विरोध करने पर आरोपी उसे देख लेने की धमकी देकर भाग गए थे.

4. किसान, पर्यटन और स्वास्थ्य से जुड़ी तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में आज तीन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. यह तीनों परियोजनाएं किसानों, स्वास्थ्य और पर्यटन से जुड़ी हैं. गुजरात एक बार फिर वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री गिरनार में रोपवे का उद्घाटन करेंगे.

5. जानें, आज ही के दिन हर साल क्यों मनाया जाता है संयुक्त राष्ट्र दिवस

हर साल 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है. 24 अक्टूबर 1945 को 51 देशों द्वारा मंजूरी के बाद यह अस्तित्व में आया था. 'संयुक्त राष्ट्र' शब्द अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रूजवेल्ट द्वारा प्रस्तावित किया गया था. आइए जानते हैं संयुक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे हुआ था और क्या थी इसकी प्रमुख वजह.

6. देश में कोरोना की स्थिति तय करने में अगले तीन महीने निर्णायक : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले तीन महीने में देश ने कोविड-19 से निपटने में उल्लेखनीय प्रगति की है. साथ ही उन्होंने लोगों से आगामी त्योहारों के दौरान और सर्दियों के मौसम में पूरा एहतियात बरतने का अनुरोध किया.केंद्रीय मंत्री ने कहा यह एक सकारात्मक संकेत है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

7. नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को दोहरे आजीवन कारावास की सजा

उत्तर प्रदेश के बरेली में पॉक्सो कोर्ट ने छह साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले दोषी को दोहरे कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषी ने पांच साल पहले छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था.

8. जम्मू-कश्मीर : पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी, सेना का मुंहतोड़ जवाब

पुंछ जिले के किरनी, कसबा और मालती सेक्टरों के नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की सेना की ओर से शुक्रवार को भारी गोलाबारी की गई. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.

9. शारदीय नवरात्र का आठवां दिन, मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की उपासना

शारदीय नवरात्र का आठवां दिन आज है. पूरे देश में आज के दिन महाअष्टमी की पूजा की जाएगी. मंदिरों में पूजा के बाद दुर्गा सप्तशती के पाठ द्वारा पंचामृत से माता का अभिषेक किया जाएगा. फिर मां का भव्य श्रृंगार किया जाएगा और ब्रह्म मुहूर्त में अगले दिन सुबह 4 बजे आरती के साथ इस अनुष्ठान का समापन होगा.

10. उप्र : मुख्य आरोपी की पत्नी के आवेदन पर कोर्ट का केस दर्ज करने का आदेश

यूपी के बलिया जिले में हुए गोली कांड में मुख्य आरोपी की पत्नी ने आवेदन पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. दरअसल धीरेंद्र सिंह की पत्नी ने ग्राम प्रधान और मृतक सहित 21 नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाना चाह रही थीं, लेकिन आरोपी की तरफ से मुकदमा नहीं लिखा जा रहा था. वहीं अब मुकदमा दर्ज होने से 51 लोगों की मुश्किले बढ़ गई हैं.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आरजेडी का घोषणा पत्र जारी, 10 लाख नौकरी-किसान कर्ज माफी का वादा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का घोषणा पत्र जारी किया.

2. 24 घंटों में 53,370 नए मामले, 650 लोगों की मौत

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार सुधार आ रहा है. देश में 6,80,680 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 70,16,046 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

3. यूपी : अभद्रता का विरोध करने पर घर में घुसकर लड़की की हत्या

फिरोजाबाद में दबंगों ने घर में घुसकर एक किशोरी को गोली मार दी. मौके पर ही किशोरी की मौत हो गई. इससे पहले आरोपियों ने स्कूल से लौटते वक्त किशोरी से अभद्रता की थी. किशोरी के विरोध करने पर आरोपी उसे देख लेने की धमकी देकर भाग गए थे.

4. किसान, पर्यटन और स्वास्थ्य से जुड़ी तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में आज तीन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. यह तीनों परियोजनाएं किसानों, स्वास्थ्य और पर्यटन से जुड़ी हैं. गुजरात एक बार फिर वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री गिरनार में रोपवे का उद्घाटन करेंगे.

5. जानें, आज ही के दिन हर साल क्यों मनाया जाता है संयुक्त राष्ट्र दिवस

हर साल 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है. 24 अक्टूबर 1945 को 51 देशों द्वारा मंजूरी के बाद यह अस्तित्व में आया था. 'संयुक्त राष्ट्र' शब्द अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रूजवेल्ट द्वारा प्रस्तावित किया गया था. आइए जानते हैं संयुक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे हुआ था और क्या थी इसकी प्रमुख वजह.

6. देश में कोरोना की स्थिति तय करने में अगले तीन महीने निर्णायक : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले तीन महीने में देश ने कोविड-19 से निपटने में उल्लेखनीय प्रगति की है. साथ ही उन्होंने लोगों से आगामी त्योहारों के दौरान और सर्दियों के मौसम में पूरा एहतियात बरतने का अनुरोध किया.केंद्रीय मंत्री ने कहा यह एक सकारात्मक संकेत है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

7. नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को दोहरे आजीवन कारावास की सजा

उत्तर प्रदेश के बरेली में पॉक्सो कोर्ट ने छह साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले दोषी को दोहरे कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषी ने पांच साल पहले छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था.

8. जम्मू-कश्मीर : पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी, सेना का मुंहतोड़ जवाब

पुंछ जिले के किरनी, कसबा और मालती सेक्टरों के नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की सेना की ओर से शुक्रवार को भारी गोलाबारी की गई. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.

9. शारदीय नवरात्र का आठवां दिन, मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की उपासना

शारदीय नवरात्र का आठवां दिन आज है. पूरे देश में आज के दिन महाअष्टमी की पूजा की जाएगी. मंदिरों में पूजा के बाद दुर्गा सप्तशती के पाठ द्वारा पंचामृत से माता का अभिषेक किया जाएगा. फिर मां का भव्य श्रृंगार किया जाएगा और ब्रह्म मुहूर्त में अगले दिन सुबह 4 बजे आरती के साथ इस अनुष्ठान का समापन होगा.

10. उप्र : मुख्य आरोपी की पत्नी के आवेदन पर कोर्ट का केस दर्ज करने का आदेश

यूपी के बलिया जिले में हुए गोली कांड में मुख्य आरोपी की पत्नी ने आवेदन पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. दरअसल धीरेंद्र सिंह की पत्नी ने ग्राम प्रधान और मृतक सहित 21 नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज करवाना चाह रही थीं, लेकिन आरोपी की तरफ से मुकदमा नहीं लिखा जा रहा था. वहीं अब मुकदमा दर्ज होने से 51 लोगों की मुश्किले बढ़ गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.