हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. महाराष्ट्र में सीबीआई को जांच के लिए लेनी होगी राज्य सरकार की इजाजत
सीबीआई को महाराष्ट्र में आने और जांच करने के लिए राज्य सरकार से पूर्व में अनुमति लेनी होगी. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में शक्तियों और न्यायक्षेत्र के इस्तेमाल की सहमति को वापस लेने संबंधी एक आदेश बुधवार को जारी किया.
2. पीएम मोदी आज जारी करेंगे पूजोर शुभेच्छा संदेश, हर बूथ में होगा प्रसारण
पीएम मोदी आज बंगाल के लोगों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विशेष शुभेच्छा संदेश जारी करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
3. बिहार चुनाव : दशकों से 'माननीयों' की उपेक्षा झेल रहे बुनकर, टूट रहे सपने
बिहार का भागलपुर देश-दुनिया में रेशम के लिए प्रसिद्ध है. अब जबकि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरम का मतदान होने में चंद दिन बाकी हैं, यह जानना दिलचस्प है कि भागलपुर के बुनकरों के हालात पर राज्य की सियासत क्या सोचती है. चुनाव प्रचार के दौरान नेता भले ही बड़े-बड़े वायदे करते दिखें, लेकिन भागलपुर में किए गए कई वायदे हकीकत में नहीं बदल सके हैं. बुनकरों से नेताओं का कोई सरोकार नहीं है.
4. सेना प्रमुख आज आईएनएस कवरात्ती को नौसेना में करेंगे शामिल
नौसेना को आज आईएनएस कवरात्ती पोत मिलने जा रहा है. इसे आज सेना प्रमुख नौसेना के बेड़े में शामिल करने जा रहे हैं.
5. हींग उत्पादन में देश बनेगा आत्मनिर्भर, वैज्ञानिकों ने तैयार की पौध
भारत को हींग उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएसआईआर के हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) पालमपुर संस्थान ने हींग की खेती को लेकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. अफगानिस्तान से लाए गए हींग के बीज का पालमपुर स्थित हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान की लैब में वैज्ञानिक तरीके से पौध तैयार किया गया. आईएचबीटी संस्थान ने ट्रायल के तौर पर हींग की पैदावार के लिए देश में सबसे पहले लाहौल-स्पीति जिले को चुना है.
6. निर्मला सीतारमण आज जारी करेंगी भाजपा का घोषणा पत्र
विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से घोषणा पत्र जारी किया जा रहा है. वहीं, आज बिहार बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. इसका लोकार्पण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण पटना में करेंगी.
7. महाराष्ट्र : बिजली गिरने की घटनाओं में एक की मौत, 26 घायल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल रात अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की घटनाएं हुईं. इन घटनाओं में एक शख्स की मौत हो गई, वहीं 26 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
8. दो नवंबर से फिर खुलेगा जेएनयू, कोरोना नियमों का करना होगा पालन
जेएनयू को छात्रों के लिए चरणबद्ध तरीके से खोलने पर सहमति बन गई है, लेकिन इससे पहले जेएनयू के डीन, चेयरपर्सन और फैकल्टी के सदस्यों को तीन दिन के अंदर अपने एक्शन प्लान को प्रशासन को जमा करना होगा. बता दें कि लैब खोलने से लेकर थर्मल स्क्रीनिंग और सभी तरह के नियमों के पालन को लेकर क्या तैयारियां की गई हैं और इसका पालन कैसे करवाया जाएगा, ये सभी जानकारियां इस प्लान के तहत देनी होगी.
9. रेलवे को यात्री सेवाओं से दूसरी तिमाही में ₹2325 करोड़ की आय
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की समाप्ति पर भारतीय रेलवे की यात्री किराये से कुल आय 1,258.74 करोड़ रुपये रही. जबकि माल ढुलाई से आय 49,347.62 करोड़ रुपये रही. यह जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मिली है.
10. तेलंगाना : मौसम विभाग की अगले तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी
तेलंगाना के कई राज्यों में अगले 24 घंटों तक बारिश होने के आसार है. यह जानकारी हैदराबाद मौसम विभाग ने दी है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सलाह दी कि जरूरी न हो तो घर पर ही रहें और बाहर न निकलें.