हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1.राज्यसभा चुनाव : बसपा विधायकों की बगावत 'बेकार', सपा समर्थित उम्मीदवार का पर्चा खारिज
उत्तर प्रदेश में 10 राज्य सभा सीटों के चुनाव में समाजवादी पार्टी की रणनीति फेल हो गई है. सपा समर्थित उम्मीदवार प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो गया. बसपा प्रत्याशी का पर्चा वैध पाया गया. बसपा के कुछ विधायकों ने पार्टी से अलग रूख अपना लिया था.
2. पीएम मोदी की तीन रैलियां : सावधान किया, समझाया और फिर हुए आक्रामक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में तीन रैलियां कर मतदाताओं को फिर से नई दिशा में सोचने के लिए प्रेरित करते नजर आए. तीनों रैलियों में उनका अलग-अलग अंदाज देखने को मिला. वे मतदाताओं को कभी सावधान करते, तो कभी समझाते नजर आए. पटना की आखिरी रैली में प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला.
3. बिहार चुनाव : पहले चरण में कुल 53.53 प्रतिशत मतदान
पहले चरण की 5 सीटों अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी और मखदुमपुर में चुनाव शाम 5 बजे समाप्त हो गया. पहले चरण की 14 सीटें पिछड़ी और अति पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित हैं. पहले चरण में चैनपुर, नवीनगर, कुटंबा के साथ ही जमुई जिले की कई सीटें नक्सल प्रभावित हैं.
4. केरल सोना तस्करी : सीएमओ के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर गिरफ्तार
केरल सोना तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने केरल सीएमओ के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को लगभग सात घंटे की पूछताछ के बाद शिवशंकर को गिरफ्तार किया गया.
5. स्पूतनिक वी परीक्षणों के दौरान संक्रमण के संकेत, रूसी वैज्ञानिक कर रहे शोध
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 वायरस के खिलाफ दुनिया के पहले पंजीकृत टीके, स्पूतनिक वी परीक्षणों के दौरान संक्रमण के उदाहरण मिले हैं. जानकारी के मुताबिक वैक्सीन के ट्रायल में शामिल कुछ स्वयंसेवकों के बीच संक्रमण के संकेत मिले हैं.
6. पवार ने प्याज की बढ़ती कीमतों के लिए केंद्र की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया
प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ कदम उठाए. वहीं राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने सरकार के इन्हीं कदमों को प्याज के बढ़ते दामों की वजह बताया है.
7. जम्मू-कश्मीर : भूमि कानूनों में संशोधन पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने
जम्मू-कश्मीर में भूमि कानूनों में संशोधन पर कांग्रेस ने कहा कि हर चीज को थोपने की प्रक्रिया सही नहीं है. वहीं भाजपा का कहना है कि नए भूमि कानून जम्मू-कश्मीर में अर्थव्यवस्था को बढ़ाएंगे.
8. असम : दुर्गा पूजा देखने गईं तीन नाबालिगों से दुष्कर्म
असम के गोवालपाडा जिले में 22 अक्टूबर को तीन नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक, लड़कियों की जान-पहचान के तीन युवक उन्हें दुर्गा पूजा दिखाने के बहाने ले गए और घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
9. अमेरिका के साथ सैन्य गठजोड़ राष्ट्रहित में नहीं : वामदल
वाम दलों ने अमेरिका के साथ सैन्य गठजोड़ को राष्ट्रहित में सही नहीं बताते हुए सरकार से अनुरोध किया कि वह एशिया में अमेरिका की भू-राजनीतिक रणनीति के आधीन न होकर चीन के साथ बातचीत जारी रखे.
10. दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी योगेश त्यागी निलंबित
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश त्यागी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आदेश पर निलंबित कर दिया गया. साथ ही कर्तव्य में लापरवाही के आरोपों में त्यागी के खिलाफ जांच के भी आदेश दिए गए.