ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - पूर्वी लद्दाख में आर-पार की जंग

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 9:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सांसदों-विधायकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को जल्द निपटाया जाए : केंद्र

केन्द्र ने पूर्व और वर्तमान सांसदों-विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मुकदमों के तेजी से निस्तारण पर जोर दिया. न्यायालय ने कहा कि इन मामलों को एक निश्चित समय के भीतर उनके नतीजों तक पहुंचाना जरूरी है.

2. पूर्वी लद्दाख में आर-पार की जंग को तैयार भारतीय सेना : उत्तरी कमान

सेना ने एक बयान में कहा कि शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत भारतीय सैनिकों के मुकाबले अधिकतर चीनी सैनिक शहरी इलाकों से आते हैं. वे जमीनी हालात की दिक्कतों से वाकिफ नहीं होते और लंबे समय तक तैनात रहने के आदी भी नहीं होते. सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय ने ये बातें चीन के आधिकारिक मीडिया प्लेटफॉर्म ग्लोबल टाइम्स की उस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जिसमें कहा गया था कि भारत सर्दियों में प्रभावी ढंग से लड़ाई नहीं लड़ पाएगा.

3. मानसून सत्र : बैंककारी नियमन संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित

लोकसभा में बैंककारी विनियमन (संशोधन) विधेयक 2020 पारित हो गया है. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंककारी विनियमन संशोधन विधेयक 2020 को लेकर आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए मंगलवार को कहा कि इस विधेयक के दायरे में केवल वैसी ही सहकारी सोसाइटी आएंगी जो बैंकिंग क्षेत्र में काम रही हैं.

4 संसद की नई इमारत का निर्माण करेगी टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड

टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को संसद की नई इमारत का निर्माण करने का टेंडर मिला है. टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 861.90 करोड़ रुपये की लागत से संसद भवन की नई इमारत का निर्माण करेगी.

5. पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पिछले 20 दिन में तीन बार हुई फायरिंग

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव कम होता नहीं दिख रहा है. भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पिछले 20 दिनों में कम से कम तीन बार फायरिंग की घटना हो चुकी है.

6. 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर, शामिल होंगे उमर व शरजील के नाम

दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने करीब 18 हजार पन्नों की चार्जशीट कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल की है. बता दें कि चार्जशीट में करीब 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

7. 2020 अंत तक 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन भारत को देगा रूस

आरडीआईएफ और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन के नैदानिक ​​परीक्षण (क्लीनिकल ट्रायल) और वितरण पर सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है. भारत में सरकार से मंजूरी मिलने के बाद आरडीआईएफ डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड को वैक्सीन की आपूर्ति करेगा. वैक्सीन का वितरण 2020 के अंत में शुरू हो सकता है.

8. 12 राज्यों में सबसे ज्यादा सक्रिय इस्लामिक स्टेट, 122 लोग गिरफ्तार

राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि इस्लामिक आतंकवादी अपने एजेंडे को प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. दक्षिणी राज्यों में आतंकी गुट आईएस की मौजूदगी के संबंध में 17 मामले दर्ज किए और 122 लोगों को गिरफ्तार किया है.

9. तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लास के दबाव के कारण छात्रा ने की आत्महत्या

तमिलनाडु के मदुरई की छात्रा ऑनलाइन क्लास से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. छात्रा ऑनलाइन कक्षा के कारण चिंतित थी. जब घर पर कोई नहीं था तब छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

10. पाक ने एक साल में 176 बार की घुसपैठ करने की कोशिश

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में पिछले 12 महीनों में 176 बार घुसैपठ करने की कोशिश की है. वहीं आतंकवादियों ने 111 बार सीमा पार से घुसपैठ की. वहीं इस साल एक मार्च से 31 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में 138 आतंकवादी मारे गए और इस अवधि में सीमापार से गोलीबारी में 50 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सांसदों-विधायकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को जल्द निपटाया जाए : केंद्र

केन्द्र ने पूर्व और वर्तमान सांसदों-विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मुकदमों के तेजी से निस्तारण पर जोर दिया. न्यायालय ने कहा कि इन मामलों को एक निश्चित समय के भीतर उनके नतीजों तक पहुंचाना जरूरी है.

2. पूर्वी लद्दाख में आर-पार की जंग को तैयार भारतीय सेना : उत्तरी कमान

सेना ने एक बयान में कहा कि शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत भारतीय सैनिकों के मुकाबले अधिकतर चीनी सैनिक शहरी इलाकों से आते हैं. वे जमीनी हालात की दिक्कतों से वाकिफ नहीं होते और लंबे समय तक तैनात रहने के आदी भी नहीं होते. सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय ने ये बातें चीन के आधिकारिक मीडिया प्लेटफॉर्म ग्लोबल टाइम्स की उस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जिसमें कहा गया था कि भारत सर्दियों में प्रभावी ढंग से लड़ाई नहीं लड़ पाएगा.

3. मानसून सत्र : बैंककारी नियमन संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित

लोकसभा में बैंककारी विनियमन (संशोधन) विधेयक 2020 पारित हो गया है. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंककारी विनियमन संशोधन विधेयक 2020 को लेकर आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए मंगलवार को कहा कि इस विधेयक के दायरे में केवल वैसी ही सहकारी सोसाइटी आएंगी जो बैंकिंग क्षेत्र में काम रही हैं.

4 संसद की नई इमारत का निर्माण करेगी टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड

टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को संसद की नई इमारत का निर्माण करने का टेंडर मिला है. टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड 861.90 करोड़ रुपये की लागत से संसद भवन की नई इमारत का निर्माण करेगी.

5. पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर पिछले 20 दिन में तीन बार हुई फायरिंग

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव कम होता नहीं दिख रहा है. भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पिछले 20 दिनों में कम से कम तीन बार फायरिंग की घटना हो चुकी है.

6. 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर, शामिल होंगे उमर व शरजील के नाम

दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने करीब 18 हजार पन्नों की चार्जशीट कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल की है. बता दें कि चार्जशीट में करीब 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

7. 2020 अंत तक 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन भारत को देगा रूस

आरडीआईएफ और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन के नैदानिक ​​परीक्षण (क्लीनिकल ट्रायल) और वितरण पर सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है. भारत में सरकार से मंजूरी मिलने के बाद आरडीआईएफ डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड को वैक्सीन की आपूर्ति करेगा. वैक्सीन का वितरण 2020 के अंत में शुरू हो सकता है.

8. 12 राज्यों में सबसे ज्यादा सक्रिय इस्लामिक स्टेट, 122 लोग गिरफ्तार

राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि इस्लामिक आतंकवादी अपने एजेंडे को प्रचारित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. दक्षिणी राज्यों में आतंकी गुट आईएस की मौजूदगी के संबंध में 17 मामले दर्ज किए और 122 लोगों को गिरफ्तार किया है.

9. तमिलनाडु: ऑनलाइन क्लास के दबाव के कारण छात्रा ने की आत्महत्या

तमिलनाडु के मदुरई की छात्रा ऑनलाइन क्लास से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. छात्रा ऑनलाइन कक्षा के कारण चिंतित थी. जब घर पर कोई नहीं था तब छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

10. पाक ने एक साल में 176 बार की घुसपैठ करने की कोशिश

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में पिछले 12 महीनों में 176 बार घुसैपठ करने की कोशिश की है. वहीं आतंकवादियों ने 111 बार सीमा पार से घुसपैठ की. वहीं इस साल एक मार्च से 31 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में 138 आतंकवादी मारे गए और इस अवधि में सीमापार से गोलीबारी में 50 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.