ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 9:40 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रधानमंत्री की रैलियों ने बिहार चुनाव को दी नई दिशा, विपक्ष हतप्रभ

बिहार की जनता के सामने पहली रैली से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी पार्टियों पर आक्रामक रहे. शायद विपक्षी पार्टियों ने भी प्रधानमंत्री की इतनी आक्रामक रैली की कल्पना नहीं की होगी. बिहार में प्रधानमंत्री की 12 रैलियां शेड्यूल की गई हैं. यह आक्रामक अंदाज बाकी बची 9 रैलियों में भी अगर इसी तरह दिखा तो विपक्षी पार्टियों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.

2. बिहार विधानसभा चुनाव : पानी पर केंद्रित रही पीएम मोदी की तीनों रैलियां

बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ रही है. आज बिहार में पीएम मोदी ने तीन रैलियों को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कनेक्टिविटी को लेकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों को विशेषकर उल्लिखित किया. पीएम मोदी की तीनों रैलियां पानी पर केंद्रित रही.

3. नए संसद भवन का निर्माण दिसंबर में होगा शुरू, अक्टूबर 2022 में होगा पूरा

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज नए संसद भवन के निर्माण के संबंध में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इस बैठक में भाग लिया. इस बैठक में ओम बिरला को जानकारी दी गई कि नए भवन के निर्माण का कार्य दिसंबर 2020 में शुरू होगा और इसे अक्टूबर 2022 तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है.

4. महबूबा पर भाजपा का पलटवार, कहा- अनुच्छेद 370 कभी नहीं होगा वापस

अनुच्छेद 370 को वापस लेने वाले महबूबा मुफ्ती के बयान पर भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने उन पर हमला बोला है.

5. कोरोना के लिए टीका : कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, 25 हजार प्रतिभागी

कोरोना महामारी के इलाज के लक्ष्य के साथ दुनियाभर में कई टीकों पर शोध किए जा रहे हैं. भारत में कोवैक्सीन पर शोध किया जा रहा है. कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बनाए जा रहे इस टीके के लिए भारत बायोटेक ने तीसरे चरण का परीक्षण शुरू कर दिया है.

6. शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए एकनाथ खडसे

भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल हो गए. शुक्रवार को उन्होंने मुंबई में पार्टी प्रमुख शरद पवार की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन की.

7. ग्रे लिस्ट में ही बना रहेगा पाकिस्तान, चीन की हर कोशिश हुई नाकाम

पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने में नाकामयाब रहा है. इसलिए एफएटीएफ ने उसे ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है. हालांकि, पाक के दोस्त चीन ने बचाने की हर कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. अमेरिकी शोधकर्ता ने कहा कि चीन अब पूरी दुनिया के सामने बेनकाब होता जा रहा है.

8. पकड़े गए चीनी सैनिक के पास मिला था स्लीपिंग बैग और स्टोरेज डिवाइस

भारतीय सैनिकों द्वारा पकड़े गए चीनी सेना के जवान के पास से एक स्लीपिंग बैग (जमीन पर बिछाकर सोने वाला बैग), स्टोरेज डिवाइस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया था. सरकारी सूत्रों ने बताया कि चीन को सौंपे जाने से पहले स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार चीनी सैनिक की अच्छी तरह से जांच की गई और पूछताछ की गई.

9. बिहार चुनाव : मोदी ने इशारों में कराई राजद के शासनकाल की याद

पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में राजद के शासनकाल की याद कराते हुए कहा कि बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलने का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, ठप्प पड़ जाना. आज बिजली है, सड़कें हैं, लाइटें हैं और सबसे बड़ी बात वो माहौल है, जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है, जी सकता है.

10. वर्चुअल अभियानों को लेकर बीजेपी उम्मीदवार ने हाई कोर्ट के आदेश को दी चुनौती

वर्चुअल अभियानों के आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रधानमंत्री की रैलियों ने बिहार चुनाव को दी नई दिशा, विपक्ष हतप्रभ

बिहार की जनता के सामने पहली रैली से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्षी पार्टियों पर आक्रामक रहे. शायद विपक्षी पार्टियों ने भी प्रधानमंत्री की इतनी आक्रामक रैली की कल्पना नहीं की होगी. बिहार में प्रधानमंत्री की 12 रैलियां शेड्यूल की गई हैं. यह आक्रामक अंदाज बाकी बची 9 रैलियों में भी अगर इसी तरह दिखा तो विपक्षी पार्टियों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.

2. बिहार विधानसभा चुनाव : पानी पर केंद्रित रही पीएम मोदी की तीनों रैलियां

बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ रही है. आज बिहार में पीएम मोदी ने तीन रैलियों को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कनेक्टिविटी को लेकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों को विशेषकर उल्लिखित किया. पीएम मोदी की तीनों रैलियां पानी पर केंद्रित रही.

3. नए संसद भवन का निर्माण दिसंबर में होगा शुरू, अक्टूबर 2022 में होगा पूरा

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज नए संसद भवन के निर्माण के संबंध में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इस बैठक में भाग लिया. इस बैठक में ओम बिरला को जानकारी दी गई कि नए भवन के निर्माण का कार्य दिसंबर 2020 में शुरू होगा और इसे अक्टूबर 2022 तक पूरा कर लिए जाने की संभावना है.

4. महबूबा पर भाजपा का पलटवार, कहा- अनुच्छेद 370 कभी नहीं होगा वापस

अनुच्छेद 370 को वापस लेने वाले महबूबा मुफ्ती के बयान पर भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने उन पर हमला बोला है.

5. कोरोना के लिए टीका : कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू, 25 हजार प्रतिभागी

कोरोना महामारी के इलाज के लक्ष्य के साथ दुनियाभर में कई टीकों पर शोध किए जा रहे हैं. भारत में कोवैक्सीन पर शोध किया जा रहा है. कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए बनाए जा रहे इस टीके के लिए भारत बायोटेक ने तीसरे चरण का परीक्षण शुरू कर दिया है.

6. शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए एकनाथ खडसे

भाजपा के पूर्व नेता एकनाथ खडसे एनसीपी में शामिल हो गए. शुक्रवार को उन्होंने मुंबई में पार्टी प्रमुख शरद पवार की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन की.

7. ग्रे लिस्ट में ही बना रहेगा पाकिस्तान, चीन की हर कोशिश हुई नाकाम

पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने में नाकामयाब रहा है. इसलिए एफएटीएफ ने उसे ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है. हालांकि, पाक के दोस्त चीन ने बचाने की हर कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. अमेरिकी शोधकर्ता ने कहा कि चीन अब पूरी दुनिया के सामने बेनकाब होता जा रहा है.

8. पकड़े गए चीनी सैनिक के पास मिला था स्लीपिंग बैग और स्टोरेज डिवाइस

भारतीय सैनिकों द्वारा पकड़े गए चीनी सेना के जवान के पास से एक स्लीपिंग बैग (जमीन पर बिछाकर सोने वाला बैग), स्टोरेज डिवाइस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया था. सरकारी सूत्रों ने बताया कि चीन को सौंपे जाने से पहले स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार चीनी सैनिक की अच्छी तरह से जांच की गई और पूछताछ की गई.

9. बिहार चुनाव : मोदी ने इशारों में कराई राजद के शासनकाल की याद

पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में राजद के शासनकाल की याद कराते हुए कहा कि बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलने का मतलब होता था, सब कुछ बंद हो जाना, ठप्प पड़ जाना. आज बिजली है, सड़कें हैं, लाइटें हैं और सबसे बड़ी बात वो माहौल है, जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे रह सकता है, जी सकता है.

10. वर्चुअल अभियानों को लेकर बीजेपी उम्मीदवार ने हाई कोर्ट के आदेश को दी चुनौती

वर्चुअल अभियानों के आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

Last Updated : Oct 23, 2020, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.