हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1-13 किसान नेताओं और गृह मंत्री के बीच बैठक, ICAR पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और किसानों के बीच बैठक होगी. किसानों को पूसा में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) इंटरनेशनल गेस्ट हाउस ले जाया गया है और वहां बैठक आयोजित की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि शाह अपने आवास पर मौजूद हैं.
2- दिल्ली सीएम केजरीवाल बोले- पुलिस ने सिंघु बॉर्डर जाने से रोका
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की मदद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में ही नजरबंद कर दिया है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को खारिज किया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि केजरीवाल के घर के बाहर मौजूद भारी सुरक्षाबल केजरीवाल को जनता से मिलने नहीं दे रहे हैं.
3-भाजपा पर ममता के गंभीर आरोप, 'रैली आयोजित कर खुद करवा रही हत्या'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि भाजपा पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में रैलियों का आयोजन कराके खुद ही लोगों की हत्याएं करा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का काम केवल झूठ बोलना है.
4- सुप्रीम कोर्ट से बोली सरकार, ब्याज छूट से 6 लाख करोड़ का नुकसान होगा
ऋण स्थगन अवधि के दौरान चक्रवृद्धि ब्याज माफी से संबंधित याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार ने कहा कि ब्याज छूट से 6 लाख करोड़ का नुकसान होगा. अदालत इस मामले पर कल फिर से सुनवाई करेगी. पढ़ें रिपोर्ट.
5-झूठ की राजनीति बंद करें केजरीवाल, नहीं किया नजरबंद : भाजपा
केजरीवाल को नजरबंद किए जाने पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जिस तरह से झूठ और भ्रम की राजनीति कर रहे हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का यह चरित्र बन गया है कि एक झूठ पकड़े जाने पर दूसरा झूठ बोलो.
6-नीति आयोग के सीईओ बोले- भारत में 'बहुत ज्यादा लोकतंत्र', कठिन सुधार मुश्किल
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा है कि भारत में कठिन सुधारों को अंजाम देना मुश्किल है, क्योंकि देश में 'बहुत ज्यादा लोकतंत्र है.' उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश में और अधिक सुधारों की जरूरत है ताकि देश को प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके.
7-एलएसी के पास सैन्य शिविर विकसित कर रहा चीन
चीन की बदमाशी लगातार जारी है. पता चला है कि चीन एलएसी के पास सैन्य शिविर बना रहा है. कई भारतीय नागरिकों ने लगभग 20 ऐसे शिविरों को देखा है. पढ़ें रिपोर्ट
8- J-K : दिल्ली में गिरफ्तार तीन कश्मीरियों के परिजनों का प्रदर्शन, रिहाई की मांग
दिल्ली में पकड़े गए तीन कश्मीरी व्यक्तियों के परिजनों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया. इन तीनों पर बडगाम में हुई मुठभेड़ में भी शामिल होने का आरोप है. जानें क्या है पूरा मामला...
9-महाराष्ट्र : किसानों के समर्थन में एक दिन के अनशन पर बैठे अन्ना हजारे
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध का आज 13वां दिन है. किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए समाजसेवी अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में अनशन किया.
10-प्रदर्शनकारी किसानों को सुरक्षा-सुविधाएं देने के लिए कोर्ट में याचिका
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें अपील की गई है कि केंद्र के साथ पंजाब, हरियाणा सरकार को विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के संबंध में दिशानिर्देश दिए जाएं.