ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 9 pm
नौ बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 27, 2020, 9:01 PM IST

1. ओआईसी से पटखनी खाए पाक पीएम ने भारत के खिलाफ उगली आग

इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि फासीवादी मोदी सरकार न सिर्फ भारतीय अल्पसंख्यक, जिन्हें द्वितीय श्रेणी के नागरिकों का दर्जा दिया है, बल्कि क्षेत्रीय शांति के लिए भी खतरा है. इमरान ने ट्वीट करते हुए भारत पर आरोप लगाया है कि भारत का जम्मू कश्मीर पर कब्जा और और आजाद कश्मीर पर दावा करना चौथे जिनेवा कंवेनशन के तहत एक युद्ध अपराध है.

2. भारत-चीन तनाव को लेकर ट्रंप ने की मध्यस्थता की पेशकश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-चीन के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हमने भारत और चीन दोनों को सूचित किया है कि दोनों के उग्र सीमा विवाद के मुद्दे पर अमेरिका, मध्यस्थता करने में सक्षम है और तैयार है.'

3. चीन के तेवर पड़े नरम, बोला- सीमा पर हालात नियंत्रण योग्य

चीन ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ सीमा पर हालात पूरी तरह स्थिर और नियंत्रण-योग्य हैं. दोनों देशों के पास बातचीत और विचार-विमर्श करके मुद्दों को हल करने के लिए उचित तंत्र और संचार माध्यम हैं. वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच चल रहे गतिरोध की पृष्ठभूमि में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ये टिप्पणियां कीं.

4. पूर्व सेनाध्यक्ष बोले- मामले को तूल देने की जरूरत नहीं, चीन की यह पुरानी आदत

पूर्व सेना प्रमुख सेवानिवृत्त जनरल वी.के. सिंह ने भारत-चीन के बीच सीमा मुद्दे को लेकर उपजे कथित तनाव पर कहा है कि इस मामले को तूल देने की आवश्यकता नहीं हैं. इस तरह की चीजें एलएसी पर होना कोई नई बात नहीं है.

5. मंत्री बोले- लॉकडाउन में पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आने की जरूरत नहीं

मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि छात्र लॉकडाउन के दौरान यदि अन्य राज्य या जिले में चले गए हैं तो उन्हें पूर्ववर्ती बोर्ड परीक्षा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है.

6. तमिलनाडु : कोर्ट ने जयललिता के घर को स्मारक बनाने पर लगाई रोक

दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के आवास को स्मारक बनाने के फैसले पर मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार से पुनर्विचार करने को कहा है. साथ ही उनकी करोड़ों की संपत्ति का कानूनी वारिस जयललिता के भतीजे-भतीजी को घोषित कर दिया है.

7. प्रेस काउंसिल बताए, मीडिया घरानों पर क्या कार्रवाई करें : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने जमीयत उल उलेमा ए हिंद द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया से दो हफ्ते में यह सुझाव मांगा है कि कोरोना महामारी से उपजी स्थिति को कथित तौर पर साम्प्रदायिक रंग देने वाले मीडिया घरानों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है. इसके अलावा मरकज प्रकरण से जुड़ी एक अन्य याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जवाब देने को कहा है.

8. पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिक, परिजनों ने की सरकार से वापस लाने की अपील

पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए उनके परिजनों ने केंद्र सरकार से अपील की है. बता दें कि पाकिस्तान में लॉकडाउन के कारण भारत के करीब 300 भारतीय फंसे हुए हैं. कमलजीत सिंह का परिवार 10 मार्च को पाकिस्तान में लॉकडाउन के कारण फंस गया था. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा, 'मेरे पिता, मां और तीन अन्य लोग बीते 20 मार्च को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारे का दर्शन करने गए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद वहीं फंस गए. मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि वह इन सबको जल्द से जल्द वापस लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे.

9. प. बंगाल : राज्यपाल का सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर ध्यान देने का आग्रह

पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में तबाही मचाने वाले तूफान अम्फान की वजह से जीवन और संपत्ति बहुत अधिक प्रभावित हुए हैं. इसके मद्देनजर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों की अनदेखी नहीं की जा सकती है.

10. नेपाल ने अपने नक्शे में नए बदलावों को वापस लिया

नेपाल के साथ कूटनीतिक संबंधों के मामले में भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है. नेपाल ने अपने नक्शे में नए बदलावों को वापस ले लिया है.

1. ओआईसी से पटखनी खाए पाक पीएम ने भारत के खिलाफ उगली आग

इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि फासीवादी मोदी सरकार न सिर्फ भारतीय अल्पसंख्यक, जिन्हें द्वितीय श्रेणी के नागरिकों का दर्जा दिया है, बल्कि क्षेत्रीय शांति के लिए भी खतरा है. इमरान ने ट्वीट करते हुए भारत पर आरोप लगाया है कि भारत का जम्मू कश्मीर पर कब्जा और और आजाद कश्मीर पर दावा करना चौथे जिनेवा कंवेनशन के तहत एक युद्ध अपराध है.

2. भारत-चीन तनाव को लेकर ट्रंप ने की मध्यस्थता की पेशकश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-चीन के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'हमने भारत और चीन दोनों को सूचित किया है कि दोनों के उग्र सीमा विवाद के मुद्दे पर अमेरिका, मध्यस्थता करने में सक्षम है और तैयार है.'

3. चीन के तेवर पड़े नरम, बोला- सीमा पर हालात नियंत्रण योग्य

चीन ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ सीमा पर हालात पूरी तरह स्थिर और नियंत्रण-योग्य हैं. दोनों देशों के पास बातचीत और विचार-विमर्श करके मुद्दों को हल करने के लिए उचित तंत्र और संचार माध्यम हैं. वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच चल रहे गतिरोध की पृष्ठभूमि में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ये टिप्पणियां कीं.

4. पूर्व सेनाध्यक्ष बोले- मामले को तूल देने की जरूरत नहीं, चीन की यह पुरानी आदत

पूर्व सेना प्रमुख सेवानिवृत्त जनरल वी.के. सिंह ने भारत-चीन के बीच सीमा मुद्दे को लेकर उपजे कथित तनाव पर कहा है कि इस मामले को तूल देने की आवश्यकता नहीं हैं. इस तरह की चीजें एलएसी पर होना कोई नई बात नहीं है.

5. मंत्री बोले- लॉकडाउन में पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आने की जरूरत नहीं

मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि छात्र लॉकडाउन के दौरान यदि अन्य राज्य या जिले में चले गए हैं तो उन्हें पूर्ववर्ती बोर्ड परीक्षा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है.

6. तमिलनाडु : कोर्ट ने जयललिता के घर को स्मारक बनाने पर लगाई रोक

दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के आवास को स्मारक बनाने के फैसले पर मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाडु सरकार से पुनर्विचार करने को कहा है. साथ ही उनकी करोड़ों की संपत्ति का कानूनी वारिस जयललिता के भतीजे-भतीजी को घोषित कर दिया है.

7. प्रेस काउंसिल बताए, मीडिया घरानों पर क्या कार्रवाई करें : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने जमीयत उल उलेमा ए हिंद द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया से दो हफ्ते में यह सुझाव मांगा है कि कोरोना महामारी से उपजी स्थिति को कथित तौर पर साम्प्रदायिक रंग देने वाले मीडिया घरानों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है. इसके अलावा मरकज प्रकरण से जुड़ी एक अन्य याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को जवाब देने को कहा है.

8. पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिक, परिजनों ने की सरकार से वापस लाने की अपील

पाकिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए उनके परिजनों ने केंद्र सरकार से अपील की है. बता दें कि पाकिस्तान में लॉकडाउन के कारण भारत के करीब 300 भारतीय फंसे हुए हैं. कमलजीत सिंह का परिवार 10 मार्च को पाकिस्तान में लॉकडाउन के कारण फंस गया था. उन्होंने ईटीवी भारत से कहा, 'मेरे पिता, मां और तीन अन्य लोग बीते 20 मार्च को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारे का दर्शन करने गए थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद वहीं फंस गए. मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि वह इन सबको जल्द से जल्द वापस लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे.

9. प. बंगाल : राज्यपाल का सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर ध्यान देने का आग्रह

पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में तबाही मचाने वाले तूफान अम्फान की वजह से जीवन और संपत्ति बहुत अधिक प्रभावित हुए हैं. इसके मद्देनजर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों की अनदेखी नहीं की जा सकती है.

10. नेपाल ने अपने नक्शे में नए बदलावों को वापस लिया

नेपाल के साथ कूटनीतिक संबंधों के मामले में भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है. नेपाल ने अपने नक्शे में नए बदलावों को वापस ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.