हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. 10वें दौर की वार्ता में भी किसानों के साथ नहीं सुलझा गतिरोध, अगली बैठक 22 जनवरी को
10वें दौर की वार्ता में सरकार ने प्रस्ताव दिया कि कानून पर एक साल की रोक लगा कर किसान संगठन कमेटी बना लें. चाय ब्रेक पर सरकार ने इस प्रपोजल पर विचार करने को कहा है. सरकार ने कहा कि कमेटी अगर एक साल से ज्यादा समय लेती है तो कानून एक साल से भी ज्यादा समय तक सस्पेंड रहेंगे.
2. 80% भारतीय कोविड वैक्सीन लेने के इच्छुक, पर बढ़ रहा अविश्वास : सर्वेक्षण
स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के बीच बढ़ती वैक्सीन की झिझक के बीच वैश्विक संचार कंपनी एडेलमैन द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में बताया गया है कि 80 प्रतिशत भारतीय टीका लगाने के लिए तैयार हैं. सर्वेक्षण में कहा गया कि कोविड-19 वैक्सीन पर संदेह एक बड़ी बाधा बना हुआ है.
3. मैसर्स मंटेना कंस्ट्रक्शंस लिमिटेड के प्रमोटर व सहयोगी टेंडर घोटाले में गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेसर्स मंटेना कंस्ट्रक्शंस के संस्थापक और अध्यक्ष श्रीनिवास राजू मंटेना और उनके सहयोगी आदित्य त्रिपाठी को भोपाल के मैसर्स अरनी इंफ्रा को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया है.
4. जानिए नंदीग्राम के बारे में जहां हिंदू-मुस्लिम में बंट रही सियासत
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हैं. राजनीतिक सरगर्मियों के बीच बयानबाजी भी खूब हो रही है. ममता बनर्जी ने हाल में ही नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान किया था. बनर्जी के इस एलान ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि नंदीग्राम को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है. ममता के एलान के बाद शुभेंदु ने कहा था कि यदि मुझे मेरी पार्टी नंदीग्राम से चुनाव मैदान में उतारती है, तो मैं उनको कम से कम 50000 वोटों के अंतर से हराऊंगा. अन्यथा मैं राजनीति छोड़ दूंगा.
5. सार्थक दिशा में बढ़ रही है वार्ता, 22 को समाधान की संभावना : कृषि मंत्री
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों से बातचीत के बाद कहा कि वार्ता सार्थक दिशा में बढ़ रही है. अगली बैठक 22 जनवरी को होगी.
6. कमला हैरिस के पुराने मित्र भट्ट बोले, बदलाव भारतीय युवाओं के लिए बड़ा अवसर साबित होगा
बाइडेन सरकार के सत्ता संभालने पर भारत के संदर्भ में बाइडेन सरकार की प्राथमिकताएं, ट्रंप सरकार की नीति में बदलाव, आतंकवाद और पड़ोसी देशों से संबंधों के मसले पर भारत की क्या उम्मीदें हैं. एचवन बी वीजा पर नई सरकार का रुख क्या रहेगा. विशेष रूप से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के रूप में डेढ़ फीसदी भारतीय मूल को मिले बड़े प्रतिनिधित्व समेत अन्य मुद्दों पर 'ईटीवी भारत' के दिल्ली स्टेट हेड विशाल सूर्यकांत ने बात की कैलीफोर्निया के पूर्व स्टेट वाटर कमिश्नर और नव नियुक्त उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पुराने मित्र अशोक भट्ट से
7. अमरावती : किसानों के प्रदर्शन का 400वां दिन, रैली निकाल जताया विरोध
तीन राजधानियों के मुद्दे को लेकर अमरावती के किसानों का प्रदर्शन 400वें दिन में प्रवेश कर गया. किसानों ने रैली निकालकर विरोध जताया. कई दलों के नेता भी किसानों के समर्थन में रैली में शामिल हुए.
8. कर्नाटक : कृषि मंत्री के बिगड़े बोल, आत्महत्या करने वाले किसानों को बताया दिमाग से कमजोर
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हजारों किसानों में से दर्जनों के आत्महत्या करने और मौत होने की खबर सामने आई है. किसानों की मौत को लेकर विपक्ष सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है. ताजा घटनाक्रम में भाजपा शासित प्रदेश कर्नाटक के कृषि मंत्री बीसी पाटिल ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आत्महत्या कर रहे किसान कमजोर हैं.
9. ह्वाइट हाउस से विदा हुए डोनाल्ड ट्रंप, शपथ ग्रहण से पहले चर्च गए जो बाइडेन
ह्वाइट हाउस से विदाई के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें लगता है कि नए प्रशासन के पास 'बड़ी सफलता' मिलेगी. उन्होंने दावा किया कि आगामी प्रशासन को सफलता मिले इसके लिए उन्होंने नींव रखने का काम किया है. एयर फोर्स वन में सवार होकर ट्रंप फ्लोरिडा रवाना हो गए.
10. सोशल मीडिया कंपनियों की बढ़ती दखलंदाजी लोकतंत्र के लिए खतरा : राजीव चंद्रशेखर
इंटरनेट से जुड़ी अमेरिका की छह बड़ी टेक कंपनियों का प्रभाव जिस कदर बढ़ा है उसे लेकर राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने चिंता जताई है. उन्होंने भारत का अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने की वकालत की. हाल में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट प्रतिबंधित करने, सोशल मीडिया की गोपनीयता नीतियों में बदलाव से जुड़े मुद्दों पर भी उन्होंने ईटीवी भारत के उप समाचार संपादक कृष्णानंद त्रिपाठी से खास बातचीत की. जानिए राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा.