हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. राहुल की वीडियो ट्वीट कर नड्डा बोले, किसान जान चुके हैं दोहरा चरित्र, पाखंड नहीं चलेगा
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन पिछले 32 दिनों से जारी है. कई विपक्षी राजनीतिक पार्टियां भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. हालांकि, लोक सभा में दिए गए राहुल के भाषण को लेकर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा समेत कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी राहुल पर हमला बोला है.
2. पीएमसी बैंक घोटाला केस में संजय राउत की पत्नी को ईडी का समन, 29 दिसंबर को पेशी
पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी) घोटाला मामले में संजय राउत की पत्नी को ईडी ने समन भेजा है. उन्हें 29 दिसंबर को पेश होने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि सितंबर, 2019 में सामने आया यह कोऑपरेटिव बैंक घोटाला 4355 करोड़ रुपये से अधिक का है. इस घोटाले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था.
3. पश्चिम बंगाल में ऐतिहासिक बदलाव आएगा :गजेंद्र सिंह शेखावत
भाजपा और तृणमल कांग्रेस में घमासान मच हुआ है. पश्चिम बंगाल में दोनों दल रोज किसी नकिसी मुद्दे पर टकरा रहे हैं. आज केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ममता बनर्जी पर हमला बोला.
4. यहां 40 स्ट्रीट डॉग बने कॉलोनी वासियों के दोस्त, क्राइम रेट भी घटा
इंदौर शहर के श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाली वंदना जैन ने अपनी कॉलोनी की तस्वीर बदल कर रख दी है, कभी इस कॉलोनी में आवारा कुत्तों के चलते चलना भी मुहाल था, लेकिन आज डॉग पूरे कॉलोनी के दोस्त बन गए हैं और उनकी हिफाजत भी कर रहे हैं.
5. 'एलओसी पर तनाव बढ़ा सकता है पाक, लॉन्च पैड पर 250 आतंकी मौजूद'
सेना की 15वीं कोर के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू ने कहा कि अंदरूनी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान एलओसी पर तनाव बढ़ाने का प्रयास कर सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में लॉन्च पैड पर 200 से 250 आतंकवादी मौजूद हैं, जो घुसपैठ की फिराक में हैं.
6. दिल्ली में चलेगी बिना ड्राइवर वाली ये मेट्रो, जानिए कुछ प्रमुख खासियत
देश की पहली चालक रहित मेट्रो मैजेंटा लाइन पर सोमवार से दौड़ने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पहली चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
7. महामारी के कारण सिक्किम में पर्यटन उद्योग को ₹600 करोड़ का झटका लगा
सिक्किम के लिए साल 2020 संकट भरा रहा है. इस साल राज्य को महामारी की वजह से पर्यटन क्षेत्र में 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ उठाना पड़ा है.
8. 24 साल से फरार दाऊद का सहयोगी अब्दुल मजीद कुट्टी जमशेदपुर से गिरफ्तार
गुजरात पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल मजीद कुट्टी को गिरफ्तार किया है. कुट्टी 24 साल से फरार था. कुट्टी को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है.
9. शिवसेना के साथ गठबंधन महाराष्ट्र तक ही सीमित : अशोक चव्हाण
कांग्रेस और शिवसेना में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. कभी कोई दबाव बनाने के लिए बयान देता है तो कभी कोई. आलम यह है कि दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखाने से भी बाज नहीं आते.
10. भाजपा की सहयोगी जदयू ने 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून का विरोध किया
भाजपा की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून का विरोध किया है. पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि इन कानूनों के माध्यम से समाज में घृणा का वातावरण बनाया जा रहा है.