1. कोविड-19 राहत पैकेज : वित्त मंत्री ने खनन, रक्षा, अंतरिक्ष और उड्डयन क्षेत्र में किए बड़े एलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के कोविड 19 राहत पैकेज को लेकर हुई एक प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार कोयला क्षेत्र के लिए 50 हजार करोड़ रुपये आवंटित करेगी. इसके अलावा उन्होंने ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड के कॉरपोरेटाइजेशन, रक्षा क्षेत्र में एफडीआई जैसे कई अहम एलान भी किए.
2. रक्षा क्षेत्र से जुड़ी वित्त मंत्रालय की घोषणाओं को रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने सकारात्मक बताया
लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने ईटीवी भारत से एक खास बातचीत में कहा कि वित्त मंत्रालय के फैसले काफी अहम हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय रक्षा उद्योग का स्वदेशीकरण किया जाना काफी अहम है.
3. अब सोमवार को परीक्षा की तारीखें घोषित करेगा सीबीएसई
सीबीएसई ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण टाली गई परीक्षाओं की नई तारीखें सोमवार को जारी की जाएंगी. इससे पहले एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि शनिवार शाम पांच बजे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षा की तारीखों का एलान किया जाएगा.
4. प्रवासी मजदूरों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, मजदूरों की समस्याएं जानी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज प्रवासी मजदूरों से मिलने के लिए दिल्ली के सुखदेख विहार पहुंचे. यहां उन्होंने मजदूरों से बात की और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा.
5. जम्मू-कश्मीर : आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक की मौत
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के फ्रिसल क्षेत्र में एक पुलिस नाका पार्टी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई.
6. लिपुलेख विवाद : नेपाल ने सीमा पर तैनात की आर्म्ड पुलिस फोर्स
चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क बनने के बाद नेपाली सुरक्षा तंत्र बॉर्डर पर अलर्ट हो गया है. पिथौरागढ़ की धारचूला तहसील में काली नदी के पार छांगरु में विवादित क्षेत्र कालापानी पर कड़ी नजर रखने के लिए नेपाल ने बीओपी (बॉर्डर ऑब्जरवेशन पोस्ट) बना दी है. इस बीओपी में सशस्त्र प्रहरी और नेपाल प्रहरी के 34 जवान तैनात किये गए हैं.
7. प्रवासी श्रमिकों के परिवहन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों का पूरा खर्च ममता सरकार वहन करेगी.
8. भारत में कोरोना से 2700 से अधिक की मौत, संक्रमितों की संख्या चीन से अधिक हुई
कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,752 तक पहुंच गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 हजार 940 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 53,035 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 30,153 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.
9. उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसा, दो अधिकारी सस्पेंड, मुआवजे का एलान
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है. यह हादसा राज्य के औरैया जिले में हुआ है. गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है. दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सरकार ने इस मामले में मुआवजे का एलान भी कर दिया है.
10. कोरोना राहत पैकेज की दोबारा समीक्षा करें पीएम मोदी : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि देश के किसान और मजदूर कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण हताशा से घिरे हुए हैं. उन्होंने पीएम मोदी से राहत पैकेज की दोबारा समीक्षा करने की अपील की है.