ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सेना के गश्ती दल पर हमला

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 7:40 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जानिए क्यों कहते हैं अटल रोहतांग टनल को 'दोस्ती की सुरंग'

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2000 में रोहतांग टनल की नींव रखी थी. यह टनल लाहौल स्पीति के रहने वाले टशी दावा को अटलजी की दोस्ती का एक तोहफा था. यह टनल बेशक आज अपना अस्तित्व खुद लिख रही है, लेकिन इसे हमेशा दो दोस्तों की दोस्ती के रूप में याद किया जाएगा.

2. हाथरस गैंगरेप मामला : मौत से पहले इशारों में बयां की थी दरिंदगी

यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप की पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता को अलीगढ़ के जेएन अस्पताल से सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था. पुलिस ने कहा इस घटना के सिलसिले में जेल में बंद आरोपियों के खिलाफ अब भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) भी जोड़ी जाएगी.

3. 1959 में एलएसी की हुई एकतरफा परिभाषा कभी स्वीकार नहीं : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी है. भारत ने कहा, 'भारत उम्मीद करता है कि चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा की कोई अपुष्ट एकतरफा व्याख्या करने से बचेगा.'

4. एमनेस्टी पर ईडी की एफआईआर, एफसीआरए एक्ट के उल्लंघन का आरोप : भाजपा

एमनेस्टी इंडिया ने एक बयान में कहा कि संगठन को भारत में कर्मचारियों को निकालने और उसके जारी सभी अभियान और अनुसंधान कार्यों को रोकने के लिए मजबूर किया गया है. भाजपा ने अपनी प्रेस वार्ता में एमनेस्टी को लेकर बात की.

5. iDEX4Fauji की शुरुआत आत्मनिर्भर सेना के लिए अहम : सीडीएस रावत

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि iDEX4Fauji की शुरुआत देश और उसकी सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम है.

6. मिजोरम में पकड़े गए राष्ट्रविरोधी तत्व, हथियार भी बरामद

पूर्वोत्तर भारत सामरिक नजरिए से हमेशा से संवेदनशील रहा है. ताजा घटनाक्रम में सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने मिजोरम में राष्ट्रविरोधी तत्वों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से हथियार समेत कई अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.

7. कृषि कानून पर बोलीं ममता बनर्जी, जमाखोरों की होगी मदद

ममता बनर्जी ने शाखा सचिवालय उत्तर कन्या में एक प्रशासनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य के अधिकारियों से बात करेंगी और किसानों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएंगी. उन्होंने कहा कृषि कानून देश के किसानों को बर्बाद कर देंगे और जमाखोरों की मदद करेंगे.

8. कोरोना के 20 करोड़ टीका बनाएगी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोरोना टीका की 20 करोड़ खुराक साझेदारी में बनाएगी. 2021 में निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए टीका की कीमत अधिकतम 3 अमेरिकी डॉलर प्रति डोज होगी.

9. झारखंड उपचुनाव: जानिए दुमका सीट पर पिछले 4 चुनावों का समीकरण

दुमका में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. दुमका सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हेमंत सोरेन की जीत हुई थी. हेमंत सोरेन ने दुमका के साथ बरहेट सीट से भी चुनाव लड़ा था. दोनों ही सीटों पर उनकी जीत हुई थी. इसके बाद हेमंत ने दुमका सीट छोड़ दी थी.

10. जम्मू-कश्मीर : सेना के गश्ती दल पर हमला, आतंकियों की तलाश जारी

कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने सेना की तीन राष्ट्रीय राइफल्स के गश्ती दल पर हमला किया. फायरिंग करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. सेना के जवान सर्च ऑपरेशन में लगे हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जानिए क्यों कहते हैं अटल रोहतांग टनल को 'दोस्ती की सुरंग'

पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2000 में रोहतांग टनल की नींव रखी थी. यह टनल लाहौल स्पीति के रहने वाले टशी दावा को अटलजी की दोस्ती का एक तोहफा था. यह टनल बेशक आज अपना अस्तित्व खुद लिख रही है, लेकिन इसे हमेशा दो दोस्तों की दोस्ती के रूप में याद किया जाएगा.

2. हाथरस गैंगरेप मामला : मौत से पहले इशारों में बयां की थी दरिंदगी

यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप की पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता को अलीगढ़ के जेएन अस्पताल से सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था. पुलिस ने कहा इस घटना के सिलसिले में जेल में बंद आरोपियों के खिलाफ अब भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) भी जोड़ी जाएगी.

3. 1959 में एलएसी की हुई एकतरफा परिभाषा कभी स्वीकार नहीं : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी है. भारत ने कहा, 'भारत उम्मीद करता है कि चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा की कोई अपुष्ट एकतरफा व्याख्या करने से बचेगा.'

4. एमनेस्टी पर ईडी की एफआईआर, एफसीआरए एक्ट के उल्लंघन का आरोप : भाजपा

एमनेस्टी इंडिया ने एक बयान में कहा कि संगठन को भारत में कर्मचारियों को निकालने और उसके जारी सभी अभियान और अनुसंधान कार्यों को रोकने के लिए मजबूर किया गया है. भाजपा ने अपनी प्रेस वार्ता में एमनेस्टी को लेकर बात की.

5. iDEX4Fauji की शुरुआत आत्मनिर्भर सेना के लिए अहम : सीडीएस रावत

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि iDEX4Fauji की शुरुआत देश और उसकी सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम है.

6. मिजोरम में पकड़े गए राष्ट्रविरोधी तत्व, हथियार भी बरामद

पूर्वोत्तर भारत सामरिक नजरिए से हमेशा से संवेदनशील रहा है. ताजा घटनाक्रम में सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने मिजोरम में राष्ट्रविरोधी तत्वों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से हथियार समेत कई अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.

7. कृषि कानून पर बोलीं ममता बनर्जी, जमाखोरों की होगी मदद

ममता बनर्जी ने शाखा सचिवालय उत्तर कन्या में एक प्रशासनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वह राज्य के अधिकारियों से बात करेंगी और किसानों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएंगी. उन्होंने कहा कृषि कानून देश के किसानों को बर्बाद कर देंगे और जमाखोरों की मदद करेंगे.

8. कोरोना के 20 करोड़ टीका बनाएगी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोरोना टीका की 20 करोड़ खुराक साझेदारी में बनाएगी. 2021 में निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए टीका की कीमत अधिकतम 3 अमेरिकी डॉलर प्रति डोज होगी.

9. झारखंड उपचुनाव: जानिए दुमका सीट पर पिछले 4 चुनावों का समीकरण

दुमका में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. दुमका सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हेमंत सोरेन की जीत हुई थी. हेमंत सोरेन ने दुमका के साथ बरहेट सीट से भी चुनाव लड़ा था. दोनों ही सीटों पर उनकी जीत हुई थी. इसके बाद हेमंत ने दुमका सीट छोड़ दी थी.

10. जम्मू-कश्मीर : सेना के गश्ती दल पर हमला, आतंकियों की तलाश जारी

कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने सेना की तीन राष्ट्रीय राइफल्स के गश्ती दल पर हमला किया. फायरिंग करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. सेना के जवान सर्च ऑपरेशन में लगे हैं.

Last Updated : Sep 29, 2020, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.