ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - dr k sivan governor jagdeep dhankha

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 7:13 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पाकिस्तान ने कबूला, बालाकोट एयरस्ट्राइक में मारे गए थे 300 आतंकी

पाकिस्तान के एक पूर्व राजनयिक ने माना है कि भारतीय सेना द्वारा 26 फरवरी, 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक में 300 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे.

2. नए दशक में भारत के तकनीकी नवाचार को दुनिया करेगी सलाम : इसरो अध्यक्ष

ईटीवी भारत के साथ एक विशेष साक्षात्कार में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. के सिवन ने इस वर्ष व नए दशक की योजनाओं के बारे में विशिष्ट चर्चा की. उन्होंने मिशन चंद्रयान-3 और गगनयान मिशन के बारे में भी बताया.

3. राज्यपाल धनखड़ का बड़ा बयान- बंगाल में अल कायदा ने पांव पसार लिए हैं

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे. राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि यह हमारे लिए उचित समय है कि हम सही मार्ग पर चलते हुए खुद को एक उदहारण को रूप में पेश करें, ताकि हर मतदाता स्वतंत्र रूप से एक शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में अल-कायदा ने पांव पसार लिए हैं और यहां अवैध बम बनाने का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है.

4. इंडोनेशिया : श्रीविजया एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 62 लोग सवार थे

श्रीविजया एयर का विमान एसजेवाई 182 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसका मलबा जावा समुद्र में मिला है. विमान में चालक दल समेत 62 लोग सवार थे. विमान ने जकार्ता से उड़ान भरी थी.

5. केरल के पूर्व न्यायाधीश लड़ सकते हैं चुनाव

केरल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश केमल पाशा ने कहा है कि वह अगला विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. न्यायमूर्ति पाशा ने बताया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने उनसे संपर्क किया है और उन्हें एक सीट की पेशकश की है.

6. तीन बार गुजरात के सीएम रहे माधव सिंह सोलंकी का निधन, पीएम ने जताया शोक

गुजरात विधानसभा की 183 में से 149 विधानसभा सीटें जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधवसिंह सोलंकी का शनिवार को निधन हो गया. वह 93 साल के थे. प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक जताया है.

7. रोजमर्रा की जिन्दगी को कैसे प्रभावित करते हैं माइक्रोऑर्गैनिस्मस या माइक्रोब्स

क्या आपको मालूम है की इंसानों, जानवरों और पेड़ पौधों के साथ दूसरे किस्म के जीव भी रहते हैं. इन्हें, हम अपनी आखों से नहीं देख पाते फिर भी हमारे इर्द गिर्द इनकी एक दुनिया बसती है. यह कौन से जीव हैं. इनकी हमारे जीवन में क्या महत्ता है. ऐसे सभी सवालों का जवाब दे रही है विसालाक्षी अरीगेला.

8. भारतीय सीमा में घुसा चीनी सैनिक, सेना ने पकड़ा

शुक्रवार को तड़के एक चीनी सैनिक को भारतीय सेना के जवानों ने पकड़ा. चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार करके भारतीय सीमा में घुस गया था. उसको लद्दाख में स्थित पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी हिस्से से पकड़ा गया.

9. अरब सागर की ओर बढ़ रहा तूफान, दक्षिण भारत में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है.

10. एआईएडीएमके जनरल काउंसिल ने पलानीस्वामी को सीएम उम्मीदवार घोषित किया

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की जनरल काउंसिल ने पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में और संयुक्त समन्वयक के रूप में पलानीस्वामी के नामांकन की पुष्टि की.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पाकिस्तान ने कबूला, बालाकोट एयरस्ट्राइक में मारे गए थे 300 आतंकी

पाकिस्तान के एक पूर्व राजनयिक ने माना है कि भारतीय सेना द्वारा 26 फरवरी, 2019 में पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक में 300 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे.

2. नए दशक में भारत के तकनीकी नवाचार को दुनिया करेगी सलाम : इसरो अध्यक्ष

ईटीवी भारत के साथ एक विशेष साक्षात्कार में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ. के सिवन ने इस वर्ष व नए दशक की योजनाओं के बारे में विशिष्ट चर्चा की. उन्होंने मिशन चंद्रयान-3 और गगनयान मिशन के बारे में भी बताया.

3. राज्यपाल धनखड़ का बड़ा बयान- बंगाल में अल कायदा ने पांव पसार लिए हैं

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे. राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि यह हमारे लिए उचित समय है कि हम सही मार्ग पर चलते हुए खुद को एक उदहारण को रूप में पेश करें, ताकि हर मतदाता स्वतंत्र रूप से एक शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में अल-कायदा ने पांव पसार लिए हैं और यहां अवैध बम बनाने का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है.

4. इंडोनेशिया : श्रीविजया एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 62 लोग सवार थे

श्रीविजया एयर का विमान एसजेवाई 182 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसका मलबा जावा समुद्र में मिला है. विमान में चालक दल समेत 62 लोग सवार थे. विमान ने जकार्ता से उड़ान भरी थी.

5. केरल के पूर्व न्यायाधीश लड़ सकते हैं चुनाव

केरल उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश केमल पाशा ने कहा है कि वह अगला विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. न्यायमूर्ति पाशा ने बताया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने उनसे संपर्क किया है और उन्हें एक सीट की पेशकश की है.

6. तीन बार गुजरात के सीएम रहे माधव सिंह सोलंकी का निधन, पीएम ने जताया शोक

गुजरात विधानसभा की 183 में से 149 विधानसभा सीटें जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधवसिंह सोलंकी का शनिवार को निधन हो गया. वह 93 साल के थे. प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर शोक जताया है.

7. रोजमर्रा की जिन्दगी को कैसे प्रभावित करते हैं माइक्रोऑर्गैनिस्मस या माइक्रोब्स

क्या आपको मालूम है की इंसानों, जानवरों और पेड़ पौधों के साथ दूसरे किस्म के जीव भी रहते हैं. इन्हें, हम अपनी आखों से नहीं देख पाते फिर भी हमारे इर्द गिर्द इनकी एक दुनिया बसती है. यह कौन से जीव हैं. इनकी हमारे जीवन में क्या महत्ता है. ऐसे सभी सवालों का जवाब दे रही है विसालाक्षी अरीगेला.

8. भारतीय सीमा में घुसा चीनी सैनिक, सेना ने पकड़ा

शुक्रवार को तड़के एक चीनी सैनिक को भारतीय सेना के जवानों ने पकड़ा. चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार करके भारतीय सीमा में घुस गया था. उसको लद्दाख में स्थित पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी हिस्से से पकड़ा गया.

9. अरब सागर की ओर बढ़ रहा तूफान, दक्षिण भारत में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है.

10. एआईएडीएमके जनरल काउंसिल ने पलानीस्वामी को सीएम उम्मीदवार घोषित किया

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की जनरल काउंसिल ने पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में और संयुक्त समन्वयक के रूप में पलानीस्वामी के नामांकन की पुष्टि की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.