हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. अमेरिका में हिंसा के बाद 15 दिनों की इमरजेंसी, कांग्रेस में बाइडेन की जीत
अमेरिका में कैपिटोल परिसर के बाहर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. कैपिटोल के अंदर रक्षा के उल्लंघन की घोषणा हुई जिसके बाद झड़प हुई. अमेरिकी कांग्रेस ने जो बाइडेन की जीत पर औपचारिक मुहर भी लगा दी है. चर्चा के बाद बाइडेन के पक्ष में 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की पुष्टि हुई.
2. जेईई एडवांस परीक्षा तीन जुलाई को, 75 फीसद अंकों की अनिवार्यता नहीं : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने आज एक महत्वपूर्ण एलान किया. उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस परीक्षा की तारीख तीन जुलाई, 2021 तय की गई है. उन्होंने कहा कि आईआईटी में पात्रता की शर्तों में भी ढील दी गई है. इसके तहत 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक अनिवार्य नहीं होंगे.
3. स्वास्थ्य मंत्री ने की कोरोना वैक्सीन ड्राई रन की समीक्षा, टीकाकरण की शुरुआत कोविशील्ड से
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चार राज्यों में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन पर प्रतिक्रिया की समीक्षा की गई. टीकाकरण शुरू करने के संबंध में एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार औपचारिक रूप से टीकाकरण प्रक्रिया कोविशील्ड के साथ शुरू करेगी.
4. किसानों की ट्रैक्टर रैली समाप्त, टिकैत बोले- 2024 तक चलेगा आंदोलन
कृषि कानूनों का विरोध में लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों ने आज केएमपी पर ट्रैक्टर रैली निकाली. रैली का समापन हो गया है.
5. शिवसेना ने राहुल गांधी की प्रशंसा की, कहा- 'दिल्ली के शासक' डरते हैं उनसे
शिवसेना ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सराहना की है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा गया कि दिल्ली के शासकों को राहुल गांधी का डर लगता है. अगर ऐसा नहीं होता तो अनावश्यक गांधी परिवार को बदनाम करने की सरकारी मुहिम नहीं चलाई गई होती.
6. भारत बायोटेक कोवैक्सीन के चरण-3 के अध्ययन के लिए चयन संपन्न
भारत बायोटेक कोवैक्सीन के तीसरे चरण के अध्ययन के लिए शुरू में देशभर में 25 क्लिनिकल साइटों का चयन किया गया था, लेकिन स्वयंसेवकों की संख्या की कमी की वजह से दिसंबर के आखिरी महीने में इसकी संख्या को बढ़ाया गया.
7. निकले थे मॉर्निंग वॉक पर, हुआ अपहरण, मिले दुल्हन के साथ
क्या 21वीं सदी में किसी युवक को पड़क कर जबरन किसी अनजान लड़की से उसकी शादी कराई जा सकता है और लड़का ऐसी लड़की को कैसे स्वीकार कर सकता है, जिसे उसके घर वाले भी जानते हों. मगर आज भी बिहार में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसे 'पकड़उवा विवाह' नाम दिया गया है. नए साल के पहले हफ्ते में बिहार में 'पकड़उवा विवाह' सुर्खियों में आ गया है. देखें पूरी रिपोर्ट..
8. कोरोना वैक्सीन के वितरण के लिए ली जाएगी वायु सेना और निजी विमानन कंपनियों की मदद
भारत सरकार ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन के पूरे देश में वितरण के लिए बड़े पैमाने पर भारतीय वायु सेना और निजी विमानन कंपनियों की मदद ली जाएगी.
9. कर्नाटक: लॉकडाउन में सबसे ज्यादा हुए बाल विवाह, डालें एक नजर
लॉकडाउन में जहां सारी गतिविधियां बंद थीं, वहीं कर्नाटक में बाल विवाह जोर पकड़ रहा था. सबसे ज्यादा मामले शिक्षित जिलों से दर्ज किए गए हैं.
10. ओडिशा: केंद्नीय मंत्री बोले- नाल्को 30 हजार करोड़ का करेगी निवेश
नाल्को के 41वें स्थापना दिवस पर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार राज्य सरकार के साथ कदम मिलाकर काम कर रही है.