ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:07 PM IST

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 किसान आंदोलन से जुड़ी सभी याचिकाओं पर 11 जनवरी को SC में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन से संबंधित सभी याचिकाओं पर 11 जनवरी को सुनवाई होगी. प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने पाया कि किसानों के प्रदर्शन के संबंध में जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं आया है.

2. गुरुवार को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान, अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां

संयुक्त किसान मोर्चा ने सात जनवरी को ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया है. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से सीमाओं पर तैनात दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सतर्क कर दिया गया है.

3. ओडिशा : राउरकेला स्टील प्लांट में गैस रिसाव, चार की मौत, कई घायल

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में गैस लीक का मामला सामने आया है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

4. छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी, एक ही मंडप में दो लड़कियों से रचाई शादी

छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक अनोखी शादी हुई है. 2 लड़कियों ने 1 लड़के से शादी की है. शादी एक ही मंडप में एक साथ हुई है. शादी का वीडियो वायरल हो रहा है.

5. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है.

6. महिला सहकर्मी के साथ बदतमीजी करने वाले जमादार ने पैरों में गिरकर मांगी माफी

झारखंड की महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी करने वाले जमादार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे महिला के पैर पड़कर माफी मांगते हुए देखा जा सकता है. घटना के बाद जमादार पर एसएसपी ने भी कार्रवाई की थी.

7. जापान के साथ कुशल कामगारों की सहभागिता समझौते को मंजूरी

कुशल कामगारों की सहभागिता समझौते को मंजूरी मिलते ही 14 क्षेत्रों में कुशल भारतीय कामगारों के लिए जापान में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

8. किसी भी भारतीय को देश के किसी भी हिस्से में बाहरी नहीं बताया जा सकता : धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय को देश के किसी भी हिस्से में 'असंवैधानिक' तौर पर बाहरी नहीं बताया जा सकता है.

9. धर्मांतरण विरोधी कानून : SC ने यूपी और उत्तराखंड सरकार को भेजा नोटिस

उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विवाह के लिये धर्मान्तरण को रोकने के लिये बनाये गये कानूनों पर रोक लगाने से बुधवार को इंकार कर दिया. हालांकि, न्यायालय ने इन कानूनों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर दोनों राज्य सरकारों को नोटिस जारी किये.

10. चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले, प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी

चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद केंद्र ने इसके प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी किया है. भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 2006 में सामने आया था.

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 किसान आंदोलन से जुड़ी सभी याचिकाओं पर 11 जनवरी को SC में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन से संबंधित सभी याचिकाओं पर 11 जनवरी को सुनवाई होगी. प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने पाया कि किसानों के प्रदर्शन के संबंध में जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं आया है.

2. गुरुवार को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान, अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां

संयुक्त किसान मोर्चा ने सात जनवरी को ट्रैक्टर रैली का आह्वान किया है. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से सीमाओं पर तैनात दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सतर्क कर दिया गया है.

3. ओडिशा : राउरकेला स्टील प्लांट में गैस रिसाव, चार की मौत, कई घायल

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में गैस लीक का मामला सामने आया है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

4. छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी, एक ही मंडप में दो लड़कियों से रचाई शादी

छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक अनोखी शादी हुई है. 2 लड़कियों ने 1 लड़के से शादी की है. शादी एक ही मंडप में एक साथ हुई है. शादी का वीडियो वायरल हो रहा है.

5. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है.

6. महिला सहकर्मी के साथ बदतमीजी करने वाले जमादार ने पैरों में गिरकर मांगी माफी

झारखंड की महिला पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी करने वाले जमादार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उसे महिला के पैर पड़कर माफी मांगते हुए देखा जा सकता है. घटना के बाद जमादार पर एसएसपी ने भी कार्रवाई की थी.

7. जापान के साथ कुशल कामगारों की सहभागिता समझौते को मंजूरी

कुशल कामगारों की सहभागिता समझौते को मंजूरी मिलते ही 14 क्षेत्रों में कुशल भारतीय कामगारों के लिए जापान में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

8. किसी भी भारतीय को देश के किसी भी हिस्से में बाहरी नहीं बताया जा सकता : धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय को देश के किसी भी हिस्से में 'असंवैधानिक' तौर पर बाहरी नहीं बताया जा सकता है.

9. धर्मांतरण विरोधी कानून : SC ने यूपी और उत्तराखंड सरकार को भेजा नोटिस

उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विवाह के लिये धर्मान्तरण को रोकने के लिये बनाये गये कानूनों पर रोक लगाने से बुधवार को इंकार कर दिया. हालांकि, न्यायालय ने इन कानूनों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर दोनों राज्य सरकारों को नोटिस जारी किये.

10. चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले, प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी

चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद केंद्र ने इसके प्रसार को रोकने के लिए परामर्श जारी किया है. भारत में बर्ड फ्लू का पहला मामला 2006 में सामने आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.