हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पीएम मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट @narendramodi_in हैक हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट @narendramodi_in हैक होने की खबर सामने आई है. पीएम मोदी के इस ट्विटर हैंडल पर उनके हस्ताक्षर को प्रोफाइल फोटो के रूप में प्रयोग किया गया है.
2. एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री रूस पहुंचे
एससीओ सदस्य देशों के सभी आठ रक्षा मंत्री आतंकवाद, अतिवाद जैसी क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों और उनसे एकजुट होकर निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. इस कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रूस पहुंचे हैं.
3. सात सितंबर से दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं
देशभर में सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी.
4. भारत, चीन ने एक और दौर की ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता की
चीन की उकसाने वाली कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों के कमांडरों ने तनाव घटाने के लिए एक और दौर की वार्ता की. सोमवार को भारतीय थल सेना ने कहा कि चीनी सेना ने 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात पैंगोंग झील के दक्षिण तट पर यथा स्थिति में एकतरफा तरीके से बदलाव करने के लिये उकसाने वाली सैन्य गतिविधियां की.
5. साल 2019 में 43 हजार दिहाड़ी मजदूर और किसानों ने की आत्महत्या
पिछले वर्ष करीब 43,000 किसानों और दिहाड़ी मजदूरों ने आत्महत्या की. वर्ष के दौरान देशभर में कुल 1,39,123 लोगों ने आत्महत्या की. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने यह जानकारी दी है.
6. एनआईए ने आईएसआईएस से जुड़े पांच के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया
एनआईए ने आईएसआईएस से संबद्ध प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रांत (आईएसकेपी) से कथित संबंधों के लिए पांच लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.
7. चीन में छह माह बाद आज से विमान सेवाएं शुरू
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए चीन में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी. अब छह महीने बाद आज से यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को दोबारा शुरू किया जाएगा. उड़ानों को फिर से शुरू करना शहर में संक्रमण के सीमित होने का संकेत है.
8. विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के बारे में फैलाएं जागरूकता : यूजीसी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के कालेजों, विश्वविद्यालयों को नई शिक्षा नीति के बारे में शिक्षकों, छात्रों, अधिकारियों और उच्च शिक्षा प्रणाली के अन्य पक्षकारों के बीच जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया है.
9. पोम्पिओ बोले, पड़ोसियों को धमकाने में जुटी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लगभग चार महीनों से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इस पर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का कहना है कि इस घटना के बाद पूरी दुनिया चीन के खिलाफ एकजुट होना शुरू हो गई है. वहीं अमेरिका भी कई माध्यमों का सहारा लेकर चीन पर लगातार दबाव बढ़ा रहा है. जिससे दोनों देशों के बीच के रिश्ते अब पहले जैसे प्रतीत नहीं हो रहे हैं.
10. चीन द्विपक्षीय समझौते का कर रहा उल्लंघन, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि चीन 29-30 अगस्त की देर रात पैंगॉग झील के दक्षिण तटीय क्षेत्र में अपने दांव-पेंच से सैन्य यथास्थिति को बदलने के प्रयास में लगा था. श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय सेना ने सोमवार को बताया था कि भारतीय पक्ष ने उसके इन भड़काऊ कार्रवाइयों का जवाब दिया और एलएसी से लगे इलाके में हमारे हितों की रक्षा और राष्ट्रीय अखंडता को बचाए रखने के लिए उचित रक्षात्मक उपाय किए.