1. अगस्त में शुरू हो सकती है अंतरराष्ट्रीय उड़ानें : हरदीप सिंह पुरी
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अगस्त से पहले अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को ठीक-ठाक संख्या में शुरू करने की कोशिश करेंगे. इससे पहले पुरी 25 मई से घरेलू वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं.
2. भारत-चीन तनाव : सेना प्रमुख नरवणे ने एलएसी का लिया जायजा
भारतीय सेना के अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का जायजा लिया. उनका यह दौरा उस समय हुआ है, जब जब दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ रहा है.
3. पश्चिम रेलवे ने उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन का मार्ग बदलकर ओडिशा किया
उत्तर प्रदेश के लिए 21 मई को रवाना हुई वसई रोड- गोरखपुर श्रमिक विशेष ट्रेन का मार्ग भारी यातायात की वजह से परिवर्तित कर अब उसे ओडिशा के रास्ते भेजा गया है.
4. कठिनाइयों के बावजूद मजदूरों को एक राज्य में सीमित नहीं रख सकते : नजमा हेपतुल्ला
मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि मणिपुर सहित नॉर्थईस्ट की महिलाओं के प्रति लोगों को अपना नजरिया बदलने की आवश्यकता है. ईटीवी संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में नजमा ने कहा कि मणिपुर की महिलाएं काफी आत्मनिर्भर हैं, लेकिन जब उनके साथ अन्य राज्यों में दुर्व्यवहार होता है, तो काफी दुख पहुंचता है.
5. दीदी नहीं, जनता के लिए बंगाल गए थे पीएम मोदी : विजयवर्गीय
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी जैसे ही भारत में आई, केंद्र सरकार ने तुरंत लॉकडाउन की घोषणा कर दी. यही कारण है कि अन्य संपन्न देशों की तुलना में भारत में महामारी से कम नुकसान हुआ है. विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन में सबसे अधिक प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से लौट रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वहां उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों के लिए खाने-पीने की सुविधा नहीं की गई.
6. सभी श्रमिकों के घर पहुंचने तक ट्रेनें चलाती रहेगी रेलवे : रेलवे बोर्ड चेयरमैन
भारत में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने की कोशिशों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन का एलान किया है. हालांकि, नियमों में ढील के बाद कई ट्रेनें शुरू की गई है. रेल सेवाओं के संबंध में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि एक हजार टिकट बुकिंग काउंटर्स खुल चुके हैं. धीरे-धीरे सभी टिकट खिड़कियां खुल जाएंगी. रेलवे एजेंट, पोस्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर्स को भी टिकट उपलब्ध कराने की इजाजत दी गई है.
7. तेलंगाना : घर जाने की आस में रेलवे स्टेशन पर हजारों की तादाद में जमा हुए मजदूर
तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से 10 श्रमिक ट्रेनें बिहार के लिए रवाना होने वाली हैं. इस बीच स्टेशन पर हजारों की तादाद में मजदूरों की भीड़ जमा हो गई.
8. महाराष्ट्र : राज्यपाल से मिले राउत, बोले- गवर्नर और सीएम के बीच कोई मतभेद नहीं
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात की. इस मुलाकात को राजभवन ने शिष्टाचार भेंट बताया है.
9. चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे दिलीप घोष को पुलिस ने रोका
पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच जारी वाकयुद्ध के कारण दक्षिण 24 परगना जिले के चक्रवात से प्रभावित इलाकों का दौरा करने की अनुमति नहीं दी गई.
10. कांग्रेस महात्मा गांधी की पार्टी है, डरना हमारी फितरत नहीं : प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की सहायता करने पर योगी सरकार की प्रतिक्रिया पर पलटवार किया. प्रियंका ने कहा कि मुकदमे लगाने वाले शायद यह भूल गए हैं कि यह महात्मा गांधी की पार्टी है. सेवा हमारे मूल में है और डरना हमारी फितरत नहीं.