ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 4 pm
4 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 25, 2020, 4:00 PM IST

Updated : May 25, 2020, 5:07 PM IST

1. दो महीने बाद घरेलू विमान सेवा फिर से शुरू, कई उड़ानें रद

आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर आज से पूरे देश में घरेलू उड़ानों की पुन: शुरुआत हो गई. आंध्र प्रदेश में 26 मई और पश्चिम बंगाल में 28 मई उड़ानों की शुरुआत होगी. लेकिन पहले दिन कई केंद्रों पर पूर्व निर्धारित उड़ानें अन्यान्य कारणों से रद करनी पड़ीं.

2. हवाई जहाज से उतरते ही गौडा बोले - मैं मंत्री हूं, क्वारंटाइन में नहीं रह सकता

लॉकडाउन के बीच पूरे देश में आज से सीमित संख्या में हवाई यात्रा की शुरुआत हुई. नियमानुसार यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के बाद सेल्फ क्वारंटाइन होना है. लेकिन केंद्रीय मंत्री सदानंद गौडा ने इसे मानने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि केंद्रीय मंत्री होने के नाते उनके पास कई जवाबदेही है, लिहाजा, वह ऐसा नहीं कर सकते.

3. पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव, लंबा खिंच सकता है गतिरोध

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव जारी है. जानकारों का कहना है कि यह तनाव लंबे समय तक जारी रह सकता है. इस बीच भारतीय सेना ने उन खबरों का भी खंडन किया है कि चीन ने किसी भारतीय जवान को हिरासत में लिया है. 2017 में डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के सैनिक फिर से आमने-सामने खड़े हैं.

4. भाजपा सांसद का टीटीडी बोर्ड से आग्रह- तिरुपति देवस्थानम की संपत्ति नीलाम न करें

भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने तिरुपति देवस्थानम बोर्ड को एक पत्र लिखकर इसकी संपत्ति की नीलामी नहीं करने का आग्रह किया है. ये सभी संपत्तियां तमिलनाडु में हैं. जिन संपत्तियों की नीलामी होनी है, उनमें मुख्य रूप से भवन और जमीन शामिल हैं. सिन्हा देवस्थानम बोर्ड के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.

5. आखिर अयोध्या में शुरू हुआ भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सोमवार से राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया. महंत नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर मंदिर के निर्माण की शुरुआत की. इस दौरान महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि आज से शुरू हुआ मंदिर निर्माण का कार्य अब लगातार जारी रहेगा.

6. सीबीएसई : अब 15 हजार केंद्रों पर होंगी 10वीं व 12वीं कक्षा की बची परीक्षाएं

कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर टालीं गई परीक्षाओं का आयोजन अब एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगा. इस बीच सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बची हुईं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन देश में पूर्व में निर्धारित 3,000 केंद्रों की बजाए 15,000 केंद्रों पर आयोजित करने का फैसला किया है.

7. भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा चार हजार के पार, कुल एक्टिव केस 77,103

भारत में कोरोना वायरस का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 1,38,845 तक जा पहुंची है जबकि मृतक आंकड़ा चार हजार पार करते हुए 4,021 तक चला गया है.

8. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हांजीपुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.

9. मनोज तिवारी ने खेली क्रिकेट, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ीं धज्जियां

हरियाणा के गन्नौर में दिल्ली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेली. इस दौरान लॉकडाउन के नियम और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. बता दें कि रविवार को लॉकडाउन की बीच मनोज तिवारी शेखपुरा यूनिक स्टेडियम में क्रिकेट खेलने पहुंचे थे.

10. पूरे देश में मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत में कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न लॉकडाउन के बीच ईद त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद दी है. दूसरी तरफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ईद मनाते समय लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की.

1. दो महीने बाद घरेलू विमान सेवा फिर से शुरू, कई उड़ानें रद

आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर आज से पूरे देश में घरेलू उड़ानों की पुन: शुरुआत हो गई. आंध्र प्रदेश में 26 मई और पश्चिम बंगाल में 28 मई उड़ानों की शुरुआत होगी. लेकिन पहले दिन कई केंद्रों पर पूर्व निर्धारित उड़ानें अन्यान्य कारणों से रद करनी पड़ीं.

2. हवाई जहाज से उतरते ही गौडा बोले - मैं मंत्री हूं, क्वारंटाइन में नहीं रह सकता

लॉकडाउन के बीच पूरे देश में आज से सीमित संख्या में हवाई यात्रा की शुरुआत हुई. नियमानुसार यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के बाद सेल्फ क्वारंटाइन होना है. लेकिन केंद्रीय मंत्री सदानंद गौडा ने इसे मानने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि केंद्रीय मंत्री होने के नाते उनके पास कई जवाबदेही है, लिहाजा, वह ऐसा नहीं कर सकते.

3. पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव, लंबा खिंच सकता है गतिरोध

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव जारी है. जानकारों का कहना है कि यह तनाव लंबे समय तक जारी रह सकता है. इस बीच भारतीय सेना ने उन खबरों का भी खंडन किया है कि चीन ने किसी भारतीय जवान को हिरासत में लिया है. 2017 में डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के सैनिक फिर से आमने-सामने खड़े हैं.

4. भाजपा सांसद का टीटीडी बोर्ड से आग्रह- तिरुपति देवस्थानम की संपत्ति नीलाम न करें

भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने तिरुपति देवस्थानम बोर्ड को एक पत्र लिखकर इसकी संपत्ति की नीलामी नहीं करने का आग्रह किया है. ये सभी संपत्तियां तमिलनाडु में हैं. जिन संपत्तियों की नीलामी होनी है, उनमें मुख्य रूप से भवन और जमीन शामिल हैं. सिन्हा देवस्थानम बोर्ड के विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.

5. आखिर अयोध्या में शुरू हुआ भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सोमवार से राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया. महंत नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर मंदिर के निर्माण की शुरुआत की. इस दौरान महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि आज से शुरू हुआ मंदिर निर्माण का कार्य अब लगातार जारी रहेगा.

6. सीबीएसई : अब 15 हजार केंद्रों पर होंगी 10वीं व 12वीं कक्षा की बची परीक्षाएं

कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर टालीं गई परीक्षाओं का आयोजन अब एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होगा. इस बीच सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बची हुईं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन देश में पूर्व में निर्धारित 3,000 केंद्रों की बजाए 15,000 केंद्रों पर आयोजित करने का फैसला किया है.

7. भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा चार हजार के पार, कुल एक्टिव केस 77,103

भारत में कोरोना वायरस का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 1,38,845 तक जा पहुंची है जबकि मृतक आंकड़ा चार हजार पार करते हुए 4,021 तक चला गया है.

8. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हांजीपुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.

9. मनोज तिवारी ने खेली क्रिकेट, सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ीं धज्जियां

हरियाणा के गन्नौर में दिल्ली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेली. इस दौरान लॉकडाउन के नियम और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. बता दें कि रविवार को लॉकडाउन की बीच मनोज तिवारी शेखपुरा यूनिक स्टेडियम में क्रिकेट खेलने पहुंचे थे.

10. पूरे देश में मनाई जा रही ईद, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत में कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न लॉकडाउन के बीच ईद त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ईद-उल-फित्र की मुबारकबाद दी है. दूसरी तरफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ईद मनाते समय लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील की.

Last Updated : May 25, 2020, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.