ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 4 PM
top 10 news at 4 PM
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 4:30 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बंगाल के सभी पूजा पंडाल नो-एंट्री जोन घोषित किए जाएं : हाईकोर्ट

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एक अहम आदेश में कहा है कि कोरोना महामारी के कारण पश्चिम बंगाल के सभी दुर्गा पूजा पंडालों को नो-एंट्री ज़ोन घोषित किया जाए.

2. लद्दाख के डेमचोक में सुरक्षा बलों ने चीनी सैनिक को पकड़ा

भारतीय सुरक्षा बलों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में चीनी सैनिक को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, वह अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया है.

3. कृषि कानूनों को लेकर विधान सभा का विशेष सत्र जारी, शिअद-आप का प्रदर्शन

केंद्र द्वारा स्वीकृत कृषि बिल के पुरजोर विरोध के बाद पंजाब सरकार का दो दिवसीय विधान सभा सत्र शुरू हो चुका है. सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि हम किसानों की मुश्किल का हल निकाल कर ही दम लेंगे, भले ही केंद्र सरकार को बर्खास्त कर दे.

4. मध्य प्रदेश : कमलनाथ की टिप्पणी पर शिवराज-सिंधिया का मौन उपवास

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दो घंटे के मौन व्रत पर हैं.

5. बेंगलुरु : छह अनजान लोगों को बिना कारण छुरा मारा, दो की मौत

एक शख्स ने अंजनप्पा गार्डन, बख्शी गार्डन और बालेकाई मंडी के आस-पास लगभग दो किलोमीटर तक पैदल चलकर लोगों को बिना किसी उकसावे के छुरा घोंप दिया. गश्त पर निकली टीम ने गणेश को पकड़ा और उसके पास से हथियार बरामद किया.

6. तेलंगाना और कर्नाटक के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति

तेलंगाना और कर्नाटक में मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं आईएमडी हैदराबाद ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार हैदराबाद में भारी बारिश हो सकती है.

7. हाथरस गैंगरेप केस: सीबीआई पहुंची अलीगढ़ जेल

हाथरस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सभी आरोपियों से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम अलीगढ़ जिला कारागार पहुंची. बता दें, इस केस से जुड़े मुख्य आरोपी संदीप सहित चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में बंद हैं.

8. कोरोना काल में गरीबी से जुड़ी समस्या का समाधान जरूरी

कोविड-19 के विनाशकारी प्रभाव के कारण रोजगार और गरीबी पर महामारी की मार की वजह से इस वर्ष गरीबी का मुद्दा अधिक महत्वपूर्ण है. आकलन के अनुसार, गरीबी रेखा के नीचे की आबादी में बढ़ोतरी हो सकती है, बेरोजगारी बढ़ सकती है और बहुत सारे अनौपचारिक कामगार गरीबी के शिकार हो सकते हैं.

9. पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पहुंचे ईडी कार्यालय, पूछताछ जारी

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पहुंचे हैं, जहां उनसे जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में पैसों की गड़बड़ी को लेकर पूछताछ की जा रही है.

10. आठवें दौर की सैन्य वार्ता, जवानों के पीछे हटने पर फैसला संभव

दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की बातचीत अगले सप्ताह हो सकती है,जिसमें पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पर बातचीत को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया जा सकता है. इससे पहले 12 अक्टूबर को सातवें दौर की वार्ता के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के टकराव वाले बिंदुओं से सैनिकों की वापसी में कोई सफलता नहीं मिली है.

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बंगाल के सभी पूजा पंडाल नो-एंट्री जोन घोषित किए जाएं : हाईकोर्ट

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एक अहम आदेश में कहा है कि कोरोना महामारी के कारण पश्चिम बंगाल के सभी दुर्गा पूजा पंडालों को नो-एंट्री ज़ोन घोषित किया जाए.

2. लद्दाख के डेमचोक में सुरक्षा बलों ने चीनी सैनिक को पकड़ा

भारतीय सुरक्षा बलों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में चीनी सैनिक को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, वह अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया है.

3. कृषि कानूनों को लेकर विधान सभा का विशेष सत्र जारी, शिअद-आप का प्रदर्शन

केंद्र द्वारा स्वीकृत कृषि बिल के पुरजोर विरोध के बाद पंजाब सरकार का दो दिवसीय विधान सभा सत्र शुरू हो चुका है. सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि हम किसानों की मुश्किल का हल निकाल कर ही दम लेंगे, भले ही केंद्र सरकार को बर्खास्त कर दे.

4. मध्य प्रदेश : कमलनाथ की टिप्पणी पर शिवराज-सिंधिया का मौन उपवास

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दो घंटे के मौन व्रत पर हैं.

5. बेंगलुरु : छह अनजान लोगों को बिना कारण छुरा मारा, दो की मौत

एक शख्स ने अंजनप्पा गार्डन, बख्शी गार्डन और बालेकाई मंडी के आस-पास लगभग दो किलोमीटर तक पैदल चलकर लोगों को बिना किसी उकसावे के छुरा घोंप दिया. गश्त पर निकली टीम ने गणेश को पकड़ा और उसके पास से हथियार बरामद किया.

6. तेलंगाना और कर्नाटक के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति

तेलंगाना और कर्नाटक में मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं आईएमडी हैदराबाद ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार हैदराबाद में भारी बारिश हो सकती है.

7. हाथरस गैंगरेप केस: सीबीआई पहुंची अलीगढ़ जेल

हाथरस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सभी आरोपियों से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम अलीगढ़ जिला कारागार पहुंची. बता दें, इस केस से जुड़े मुख्य आरोपी संदीप सहित चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में बंद हैं.

8. कोरोना काल में गरीबी से जुड़ी समस्या का समाधान जरूरी

कोविड-19 के विनाशकारी प्रभाव के कारण रोजगार और गरीबी पर महामारी की मार की वजह से इस वर्ष गरीबी का मुद्दा अधिक महत्वपूर्ण है. आकलन के अनुसार, गरीबी रेखा के नीचे की आबादी में बढ़ोतरी हो सकती है, बेरोजगारी बढ़ सकती है और बहुत सारे अनौपचारिक कामगार गरीबी के शिकार हो सकते हैं.

9. पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पहुंचे ईडी कार्यालय, पूछताछ जारी

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पहुंचे हैं, जहां उनसे जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में पैसों की गड़बड़ी को लेकर पूछताछ की जा रही है.

10. आठवें दौर की सैन्य वार्ता, जवानों के पीछे हटने पर फैसला संभव

दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की बातचीत अगले सप्ताह हो सकती है,जिसमें पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पर बातचीत को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया जा सकता है. इससे पहले 12 अक्टूबर को सातवें दौर की वार्ता के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के टकराव वाले बिंदुओं से सैनिकों की वापसी में कोई सफलता नहीं मिली है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.