ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - 25 मई को मनाई जाएगी ईद

देश की हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 9 pm
top 10 news at 9 pm
author img

By

Published : May 23, 2020, 9:02 PM IST

Updated : May 23, 2020, 9:14 PM IST

1. शाही इमाम का एलान- देशभर में 25 मई को मनाई जाएगी ईद

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एलान किया है कि देशभर में ईद उल फित्र 25 मई को मनाई जाएगी. मौलाना बुखारी ने कहा कि देशभर में ईद उल फित्र 25 मई को मनाई जाएगी क्योंकि शनिवार को चांद नहीं दिखाई दिया.

2. महाराष्ट्र में और 60 लोगों की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 48 हजार के करीब

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 137 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,720 हो गई है. वहीं संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 6,654 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.25 लाख से अधिक हो गई है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण फैल रहा है. शनिवार शाम को संक्रमित लोगों की संख्या 48 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गई है.

3. दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर विवाद, सिक्किम को अलग देश के तौर पर बताया

दिल्ली के आज के अखबारों में दिल्ली सरकार की तरफ से एक विज्ञापन दिया गया है. यह विज्ञापन सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की भर्ती को लेकर है. डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए आवेदन किया जाना है. इसके लिए पात्रता के तौर पर जो बातें लिखीं गईं हैं, उसमें सिक्किम को एक अलग देश के तौर पर बताया गया है. इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.

4. आम आदमी के समझ में नहीं आया राहत पैकेज : कुमारी सैलजा

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा से ईटीवी भारत हरियाणा ने खास बातचीत की. प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की स्थिति हो या फिर किसानों के वक्त पर पेमेंट नहीं मिलने का मुद्दा, सैलजा ने सरकार से तीखे सवाल पूछे. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा में हुए शराब घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की.

5. अगस्त में शुरू हो सकती है अंतरराष्ट्रीय उड़ानें : हरदीप सिंह पुरी

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अगस्त से पहले अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को ठीक-ठाक संख्या में शुरू करने की कोशिश करेंगे. इससे पहले पुरी 25 मई से घरेलू वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं.

6. कठिनाइयों के बावजूद मजदूरों को एक राज्य में सीमित नहीं रख सकते : नजमा हेपतुल्ला

मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि मणिपुर सहित नॉर्थईस्ट की महिलाओं के प्रति लोगों को अपना नजरिया बदलने की आवश्यकता है. ईटीवी संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में नजमा ने कहा कि मणिपुर की महिलाएं काफी आत्मनिर्भर हैं, लेकिन जब उनके साथ अन्य राज्यों में दुर्व्यवहार होता है, तो काफी दुख पहुंचता है.

7. दीदी नहीं, जनता के लिए बंगाल गए थे पीएम मोदी : विजयवर्गीय

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी जैसे ही भारत में आई, केंद्र सरकार ने तुरंत लॉकडाउन की घोषणा कर दी. यही कारण है कि अन्य संपन्न देशों की तुलना में भारत में महामारी से कम नुकसान हुआ है. विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन में सबसे अधिक प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से लौट रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वहां उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों के लिए खाने-पीने की सुविधा नहीं की गई.

8. सभी श्रमिकों के घर पहुंचने तक ट्रेनें चलाती रहेगी रेलवे : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

भारत में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने की कोशिशों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन का एलान किया है. हालांकि, नियमों में ढील के बाद कई ट्रेनें शुरू की गई है. रेल सेवाओं के संबंध में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि एक हजार टिकट बुकिंग काउंटर्स खुल चुके हैं. धीरे-धीरे सभी टिकट खिड़कियां खुल जाएंगी. रेलवे एजेंट, पोस्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर्स को भी टिकट उपलब्ध कराने की इजाजत दी गई है.

9. भारत-चीन तनाव : सेना प्रमुख नरवणे ने एलएसी का लिया जायजा

भारतीय सेना के अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का जायजा लिया. उनका यह दौरा उस समय हुआ है, जब जब दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ रहा है.

10. चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे दिलीप घोष को पुलिस ने रोका

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच जारी वाकयुद्ध के कारण दक्षिण 24 परगना जिले के चक्रवात से प्रभावित इलाकों का दौरा करने की अनुमति नहीं दी गई.

1. शाही इमाम का एलान- देशभर में 25 मई को मनाई जाएगी ईद

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एलान किया है कि देशभर में ईद उल फित्र 25 मई को मनाई जाएगी. मौलाना बुखारी ने कहा कि देशभर में ईद उल फित्र 25 मई को मनाई जाएगी क्योंकि शनिवार को चांद नहीं दिखाई दिया.

2. महाराष्ट्र में और 60 लोगों की मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 48 हजार के करीब

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 137 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,720 हो गई है. वहीं संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 6,654 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.25 लाख से अधिक हो गई है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण फैल रहा है. शनिवार शाम को संक्रमित लोगों की संख्या 48 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गई है.

3. दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर विवाद, सिक्किम को अलग देश के तौर पर बताया

दिल्ली के आज के अखबारों में दिल्ली सरकार की तरफ से एक विज्ञापन दिया गया है. यह विज्ञापन सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की भर्ती को लेकर है. डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए आवेदन किया जाना है. इसके लिए पात्रता के तौर पर जो बातें लिखीं गईं हैं, उसमें सिक्किम को एक अलग देश के तौर पर बताया गया है. इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.

4. आम आदमी के समझ में नहीं आया राहत पैकेज : कुमारी सैलजा

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा से ईटीवी भारत हरियाणा ने खास बातचीत की. प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की स्थिति हो या फिर किसानों के वक्त पर पेमेंट नहीं मिलने का मुद्दा, सैलजा ने सरकार से तीखे सवाल पूछे. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा में हुए शराब घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की.

5. अगस्त में शुरू हो सकती है अंतरराष्ट्रीय उड़ानें : हरदीप सिंह पुरी

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अगस्त से पहले अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को ठीक-ठाक संख्या में शुरू करने की कोशिश करेंगे. इससे पहले पुरी 25 मई से घरेलू वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं.

6. कठिनाइयों के बावजूद मजदूरों को एक राज्य में सीमित नहीं रख सकते : नजमा हेपतुल्ला

मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि मणिपुर सहित नॉर्थईस्ट की महिलाओं के प्रति लोगों को अपना नजरिया बदलने की आवश्यकता है. ईटीवी संवाददाता अनामिका रत्ना से खास बातचीत में नजमा ने कहा कि मणिपुर की महिलाएं काफी आत्मनिर्भर हैं, लेकिन जब उनके साथ अन्य राज्यों में दुर्व्यवहार होता है, तो काफी दुख पहुंचता है.

7. दीदी नहीं, जनता के लिए बंगाल गए थे पीएम मोदी : विजयवर्गीय

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कोरोना महामारी जैसे ही भारत में आई, केंद्र सरकार ने तुरंत लॉकडाउन की घोषणा कर दी. यही कारण है कि अन्य संपन्न देशों की तुलना में भारत में महामारी से कम नुकसान हुआ है. विजयवर्गीय ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लॉकडाउन में सबसे अधिक प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से लौट रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वहां उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों के लिए खाने-पीने की सुविधा नहीं की गई.

8. सभी श्रमिकों के घर पहुंचने तक ट्रेनें चलाती रहेगी रेलवे : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

भारत में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने की कोशिशों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन का एलान किया है. हालांकि, नियमों में ढील के बाद कई ट्रेनें शुरू की गई है. रेल सेवाओं के संबंध में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि एक हजार टिकट बुकिंग काउंटर्स खुल चुके हैं. धीरे-धीरे सभी टिकट खिड़कियां खुल जाएंगी. रेलवे एजेंट, पोस्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर्स को भी टिकट उपलब्ध कराने की इजाजत दी गई है.

9. भारत-चीन तनाव : सेना प्रमुख नरवणे ने एलएसी का लिया जायजा

भारतीय सेना के अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का जायजा लिया. उनका यह दौरा उस समय हुआ है, जब जब दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ रहा है.

10. चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे दिलीप घोष को पुलिस ने रोका

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने शनिवार को आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा और सत्तारूढ़ टीएमसी के बीच जारी वाकयुद्ध के कारण दक्षिण 24 परगना जिले के चक्रवात से प्रभावित इलाकों का दौरा करने की अनुमति नहीं दी गई.

Last Updated : May 23, 2020, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.