हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. महाराष्ट्र : एकनाथ खडसे का भाजपा से इस्तीफा, पहनेंगे एनसीपी की 'घड़ी'
महाराष्ट्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए, एकनाथ खडसे ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
2. इस दीपावली 'वोकल 4 लोकल', चीन को मिलेगा जवाब
देश त्योहार के इस सीजन में चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है. मिट्टी के कारीगरों और पटाखा व्यापारियों से लेकर मोबाइल फोन कारोबारी तक चीन का सामान खरीदने और बेचने से साफतौर पर इनकार कर रहे हैं. चीनी उत्पादों की जगह इस बार आपको आसपास की दुकानों में स्वदेशी निर्मित सामान ही देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान को अमल में लाने में भी मदद मिलेगी.
3. सावधान! भारी बारिश करेगी परेशान, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान
बंगाल की खाड़ी में पिछले दिनों बने कम दबाव क्षेत्र से आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अगले चार दिन तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक कई राज्यों में 20 से 23 अक्टूबर तक भारी बारिश की आशंका हैं, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
4. दिल्ली सरकार की पहल, आज से शुरू होगा 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान
प्रदूषण के विरुद्ध अभियान में दिल्ली सरकार अब वाहनों से पैदा होने वाले प्रदूषण पर काबू पाने के लिए काम कर रही है. इसके लिए आज से अभियान शुरू किया जा रहा है.
5. फारूक अब्दुल्ला को दूसरी बार ईडी का समन मिलने पर भड़की नेशनल कॉन्फ्रेंस
फारूक अब्दुल्ला ने बार-बार ईडी द्वारा समन भेजने को चाल करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा कितनी बार सीबीआई, ईडी, भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को दबाने के लिए करेगी.
6. मोदी ने काम के आधार पर वोट मांगने की नई संस्कृति बनाई : जेपी नड्डा
बिहार के भोजपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने लोगों से एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे और प्रदेश में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. इस दौरान नड्डा ने कांग्रेस और आरजेडी को आड़े हाथों लिया.
7. सरकार बनी तो बिहार बनेगा रोल मॉडल राज्य : पुष्पम प्रिया
बिहार चुनाव में सभी पार्टियां जोर-शोर से लगी हैं. हर कोई जीत का दम भर रहा है, द प्लुरल्स की पुष्पम प्रिया चौधरी भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं. पुष्पम ने कहा कि वे कोई नेता नहीं हैं, अगर नेता होती, तो नेता की भाषा बोलती. उन्होंने बिहार में विकास करने का वादा करते हुए कहा कि वे प्रदेश को एक रोल मॉडल बनाएंगी.
8. पंजाब : कपूरथला सड़क हादसे में सात की मौत, नौ घायल
पंजाब के कपूरथला में मंगलवार देर रात हुए हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में नौ जख्मी हुए हैं. सुल्तानपुर रोड पर हुसैनपुर में रेल कोच फैक्ट्री के नजदीक देर रात एक ट्रक ने एक वाहन को टक्कर मार दी थी.
9. चिराग पासवान ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए 'विजन डॉक्यूमेंट' की बातें
घोषणापत्र जारी करते हुए लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 साल से सत्ता में रहने के बाद भी वो नली-गली और खेत में पानी पहुंचाने का वादा कर रहे हैं.
10. भारत ने चीन को लौटाया पीएलए सैनिक, एलएसी पार कर आया था लद्दाख
भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गए पीएलए सैनिक को आज भारतीय सेना ने चीन को लौटा दिया है. चीन ने भारत से उसके सैनिक को लौटाने की गुहार लगाई थी.