ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 5:03 PM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 4 PM
top 10 news at 4 PM

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसान आंदोलन 35वां दिन : कृषि कानूनों पर चर्चा के बीच किसानों का खाना मंत्रियों ने खाया

कृषि कानूनों पर चर्चा के बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विज्ञान भवन में लंच ब्रेक के दौरान किसान नेताओं के साथ भोजन किया. मंत्रियों ने इस कदम से सरकार और किसानों के बीच खाई को पाटने की एक कोशिश की है.

2. बंगाल : टीएमसी की राज्यपाल धनखड़ को तत्काल हटाने की मांग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद सुखेंदु शेखर रे ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ को तत्काल हटाने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है.

3. कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन राज्यों में स्थापित होगा भारतीय मिशन

केंद्र की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि एस्टोनिया, पैराग्वे और डोमिनिकन गणराज्य में भारतीय मिशन को स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा देश में औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए दो परियोजनाओं को मंजूरी मिली है.

4. मध्य प्रदेश : किसान ने अपने कुत्ते के नाम की आधी संपत्ति

छिंदवाड़ा : आमतौर पर यूं तो कुत्ते की वफादारी की मिसाल दी जाती है, लेकिन मालिक का अपने कुत्ते के प्रति प्यार का यह अनोखा मामला एमपी के छिंदवाड़ा का है. छिंदवाड़ा के चौरई थानाक्षेत्र के बाड़ी बड़ा गांव निवासी किसान ओम नारायण ने अपने कुत्ते की वफादारी का अच्छा सिला दिया और अपनी जायदाद का आधा हिस्सा उसके नाम कर दिया. किसान ने बाकायदा अपनी वसीयत में जायदाद का आधा हिस्सा कुत्ते के नाम और आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी चंपा के नाम किया है.

5. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 31 जनवरी 2021 तक रहेंगी निलंबित

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर निलंबन 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो परिचालन और डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा.

6. गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए

महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा निकाली जा रही थी. पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप कुमार जैन आदित्य के नेतृत्व में पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. मौके पर पहले से मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया.

7. श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है.

8. भारत-चीन के बीच बातचीत जारी, विस्तारवाद की नीति का देंगे जवाब : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ता चल रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

9. ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को यूके में हरी झंडी

यूके में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी/एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी मिल चुकी है. बता दें कि इससे पहले देश ने फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNtech) की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी थी.

10. 24 घंटों में कोरोना के 20,549 नए मामले, 286 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,550 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,44,853 हुई. 286 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,439 हुई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,62,272 और कुल रिकवरी की संख्या 9,83,4141 है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. किसान आंदोलन 35वां दिन : कृषि कानूनों पर चर्चा के बीच किसानों का खाना मंत्रियों ने खाया

कृषि कानूनों पर चर्चा के बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विज्ञान भवन में लंच ब्रेक के दौरान किसान नेताओं के साथ भोजन किया. मंत्रियों ने इस कदम से सरकार और किसानों के बीच खाई को पाटने की एक कोशिश की है.

2. बंगाल : टीएमसी की राज्यपाल धनखड़ को तत्काल हटाने की मांग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद सुखेंदु शेखर रे ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ को तत्काल हटाने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है.

3. कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन राज्यों में स्थापित होगा भारतीय मिशन

केंद्र की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि एस्टोनिया, पैराग्वे और डोमिनिकन गणराज्य में भारतीय मिशन को स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा देश में औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिए दो परियोजनाओं को मंजूरी मिली है.

4. मध्य प्रदेश : किसान ने अपने कुत्ते के नाम की आधी संपत्ति

छिंदवाड़ा : आमतौर पर यूं तो कुत्ते की वफादारी की मिसाल दी जाती है, लेकिन मालिक का अपने कुत्ते के प्रति प्यार का यह अनोखा मामला एमपी के छिंदवाड़ा का है. छिंदवाड़ा के चौरई थानाक्षेत्र के बाड़ी बड़ा गांव निवासी किसान ओम नारायण ने अपने कुत्ते की वफादारी का अच्छा सिला दिया और अपनी जायदाद का आधा हिस्सा उसके नाम कर दिया. किसान ने बाकायदा अपनी वसीयत में जायदाद का आधा हिस्सा कुत्ते के नाम और आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी चंपा के नाम किया है.

5. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 31 जनवरी 2021 तक रहेंगी निलंबित

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर निलंबन 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो परिचालन और डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) द्वारा अनुमोदित उड़ानों पर लागू नहीं होगा.

6. गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए

महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कांग्रेस पार्टी के आह्वान पर गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा निकाली जा रही थी. पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप कुमार जैन आदित्य के नेतृत्व में पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. मौके पर पहले से मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया.

7. श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है.

8. भारत-चीन के बीच बातचीत जारी, विस्तारवाद की नीति का देंगे जवाब : राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ता चल रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

9. ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को यूके में हरी झंडी

यूके में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी/एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी मिल चुकी है. बता दें कि इससे पहले देश ने फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNtech) की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी थी.

10. 24 घंटों में कोरोना के 20,549 नए मामले, 286 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,550 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,44,853 हुई. 286 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,439 हुई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,62,272 और कुल रिकवरी की संख्या 9,83,4141 है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.