1. महाचक्रवात 'अम्फान' : पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दस्तक, तेज रफ्तार से चल रही हवाएं
महाचक्रवाती तूफान अम्फान के कारण ओडिशा के पारादीप में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. एनडीआरएफ की टीम हाई अलर्ट पर है. यहां भद्रक में तेज हवाएं चल रहीं हैं.
2. अम्फान तूफान को लेकर अगले 24 घंटे अहम, हावड़ा-हुबली में तेज हवाएं और बारिश : मौसम विभाग
भारत में अम्फान का लैंडफॉल शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अम्फान के हालात लगातार बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी टीमों के पास पीपीई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे तूफान के लिहाज से काफी अहम हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अम्फान तूफान सुंदरवन के ऊपर से गुजर रहा है.
3. चक्रवात अम्फान : बचाव के लिए कौन से दिशानिर्देशों का पालन है जरूरी, यहां जानिए
भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी से संघर्ष जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा चक्रवाती तूफान अम्फान से मुकाबले की तैयारियां कर रहे हैं. बंगाल और ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कई टीमों को तैनात की गई है. कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं.
4. कांग्रेस-बीजेपी की तकरार बढ़ी, दावों के बाद एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने का दौर
कांग्रेस पार्टी और उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है. प्रियंका गांधी के दावों के बाद यूपी सरकार ने फर्जीवाड़े के आरोप लगाए. अब ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने का दौर शुरू कर दिया है.
5. योगी से प्रियंका की अपील- बसों को चलने दें, चाहें उन पर अपने झंडे लगा लें
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रवासी मजदूरों के लिए बस मुहैया कराने के विवाद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'हम बस मदद करना चाहते हैं, यह राजनीति का समय नहीं है.' भाजपा चाहे तो इन बसों पर अपने पोस्टर-बैनर लगा सकती है, लेकिन हम चाहते हैं कि जैसे भी हो मजदूर अपने घरों तक सम्मानपूर्वक पहुंच जाएं.
6. डॉ हर्षवर्धन बने डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड प्रमुख, 22 मई को संभालेंगे पदभार
विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्षता के लिए भारत सहित 10 राष्ट्रों को मंगलवार को तीन साल की अवधि के लिए चुना गया है. सूत्रों के मुताबिक भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन 22 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे.
7. पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक में हुए कई अहम फैसले
पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज उच्चस्तरीय बैठक की गई. आर्थिक पैकेज से जुड़े मुद्दों पर बात की गई. बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा अन्यमंत्री भी शामिल हुए.
8. बेंगलुरु में बूमिंग साउंड को लेकर चिंता, एयर फोर्स कंट्रोल रूम से साधा गया संपर्क
बेंगलुरु के एक इलाके में बुधवार दोपहर को एक बूमिंग साउंड सुनाई दिया. इस आवाज को व्हाइटफील्ड, एमजीरोड, कल्याण नगर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सिटी में भी सुना गया. हालांकि सिस्मोमीटर में किसी प्रकार की हलचल दर्ज नहीं की गई.
9. कोरोना इफेक्ट : मानकों का पालन कर रहा स्पेशल सैलून, डीसीपी ने की प्रशंसा
लॉकडाउन 3.0 के बाद से ही केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा आर्थिक गतिविधियों को चलाने के लिए रियायतें दी जाने लगी हैं. इसी क्रम में कुछ शर्तों के साथ सैलूनों को खोलने की इजाजत दी गई है. बेंगलुरु का एक सैलून संचालक अपनी दुकान के अंदर सरकार की सभी शर्तों को पूरा कर नजीर पेश कर रहा है.
10. पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट को गृह मंत्रालय से हरी झंडी
जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए गृह मंत्रालय ने सुरक्षा संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दी है. इससे ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी और प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध होने का रास्ता साफ हो गया है. 29,560 करोड़ रुपये से एयरपोर्ट की नींव रखी गई है. जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान 2023 में प्रस्तावित है.