हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. राजस्थान : पायलट गुट में असंतोष, सुरजेवाला बोले- असंतोष पर चर्चा के लिए राजी
बैठक से पहले प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि किसी को भी यदि कोई असंतोष है तो बैठ कर बात कर सकते हैं. उन्होंने सभी विधायकों से अपील की कि वह कांग्रेस की बैठक में शामिल हों.सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार राजस्थान की सेवा के लिए है. यदि किसी को भी कोई भी मतभेद है, तो चर्चा करने के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं.
2. प्रबंधन में बरकरार रहेगा त्रावणकोर शाही परिवार का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन में त्रावणकोर के शाही परिवार का अधिकार बरकरार रहेगा. शीर्ष अदालत ने कहा कि तिरुवनंतपुरम के जिला न्यायाधीश प्रशासनिक समिति की अध्यक्षता करेंगे. यह समिति पद्मनाभस्वामी मंदिर से जुड़े मामलों का प्रबंधन करती है.
3. पश्चिम बंगाल : मृत पाए गए हेमताबाद के भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ, हत्या की आशंका
पश्चिम बंगाल में हेमताबाद के भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रॉय अपने घर के पास मृत पाए गए हैं. इस घटना के बाद से प्रदेश में हड़कंप मच गया है. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. लोगों ने हत्या की आशंका जताई है.
4. सावन के दूसरे सोमवार को भगवान अमरनाथ की आरती में जुटे श्रद्धालु
पौराणिक ग्रंथों में सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष बताया गया है. देशभर के शिवालयों में भक्त अलग-अलग तरीकों से शिव की उपासना करते हैं. अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं ने आज सावन के दूसरे सोमवार को सुबह होने वाली आरती-पूजा में हिस्सा लिया.
5. जम्मू कश्मीर : सीमा पर हालात का जायजा लेने पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे
भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि जम्मू में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज पाकिस्तान के साथ सीमा पर तैनात सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की.
6. अमेरिका : नौसेना के जहाज में लगी आग, 21 घायल
अमेरिकी नौसेना के यूएसएस बोनहोमे रिचर्ड जहाज पर आग लगने से 21 लोगों के घायल होने की खबर है. अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
7. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी है.
8. गुजरात : मंत्री के बेटे को रोकने वाली महिला कॉन्स्टेबल ने दिया इस्तीफा
सूरत में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने के लिए एक महिला कॉन्स्टेबल ने मंत्री के बेटे को रोका था. इसके बाद दोनों में तीखी बहस हो गई थी. घटना के बाद कॉन्स्टेबल सुनीता यादव ने इस्तीफा दे दिया.
9. अमेरिका से 72,000 असॉल्ट राइफल खरीद रहा भारत
भारतीय सेना अपने जवानों के लिए अमेरिका से 72,000 सिग सॉर असॉल्ट राइफल की खरीद को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है. पैदल सेना (इन्फैन्ट्री) के आधुनिकीकरण के तहत यह खरीद की जा रही है.
10. भारत में कोरोना : बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 28,701 नए पॉजिटिव, 3 लाख से ज्यादा एक्टिव केस
भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 28,701 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,78,254 तक जा पहुंचे हैं.