ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 10 am
top news at 10 am
author img

By

Published : May 27, 2020, 9:59 AM IST

Updated : May 27, 2020, 1:47 PM IST

1. कोरोना पर राहुल गांधी और विशेषज्ञों से चर्चा का वीडियो जारी

कोरोना संकट पर राहुल गांधी ने विशेषज्ञों से बातचीत की. ये बातचीत राहुल गांधी की कोविड संकट श्रृंखला की तीसरी कड़ी का आधार है. आज राहुल के अपने यूट्यूब चैनल पर इसे जारी किया.

2. प्रधानमंत्री ने की लद्दाख के हालात की समीक्षा, रक्षा मंत्री बोले- डटी रहेगी सेना, जारी रहेगा निर्माण

प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में उपजी तनावपूर्ण स्थिति की समीक्षा के लिए आज एक अहम बैठक की. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस जनरल रावत भी शामिल हुए. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक करते हुए लद्दाख की जमीनी स्थिति की समीक्षा की.

3. भारत में कोरोना : संक्रमितों की संख्या 1.51 लाख के पार, 24 घंटे में 170 मौतें

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश के 35 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अपने घेरे में ले चुका है और 24 घंटे में 6,387 नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,767 तक जा पहुंची हैं. इस दौरान कुल 4,337 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 170 मौतें भी शामिल हैं.

4. अहमदाबाद में कोरोना से हुई मौतों पर गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी

कोरोना महामारी से प्रभावित शहरों की सूची में अहमदाबाद तीसरे स्थान पर है. हालांकि, संक्रमित लोगों की मौत के मामले में अहमदाबाद दूसके नंबर पर है. शहर में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, राज्य सरकार और निगम ने अन्य अस्पतालों में भी कोविड -19 उपचार उपलब्ध कराने के लिए आदेश दिया था. हालांकि, पुराने वीएस अस्पताल में कोविड -19 उपचार उपलब्ध कराने के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. कोरोना से हो रही मौत के मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है.

5. उत्तराखंड : थराली के जंगलों में लगी आग, करोड़ों रुपए की वन संपदा नष्ट होने की आशंका

सूरज की तपिश के कारण उत्तराखंड में थराली के जंगलों में आग लग गई है. जंगल में लगी आग से वन्य जीवों के अस्तिव पर खतरे के साथ साथ करोड़ों रुपए की वन संपदा भी नष्ट होने का डर है.

6. महाराष्ट्र : सहयोगी दलों के साथ उद्धव ठाकरे की बैठक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सरकारी बंगले वर्षा में गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी.

7. पश्चिम बंगाल में 28 मई से शुरू होंगी घरेलू फ्लाइट्स, दिशानिर्देश जारी

पश्चिम बंगाल में 28 मई से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. राज्य सरकार ने इसको लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु ने कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए घरेलू उड़ानों के सोमवार से शुरु होने के प्रति अनिच्छा जतायी थी.

8. युद्ध की तैयारियों में लगा चीन, शी जिनपिंग ने दिया आदेश

भारत और चीन के बीच सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि सीमा पर निर्माण कार्य जारी रहेगा. यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि भारत एक इंच भी पीछे नहीं हटेगा. इससे चीन बौखला गया है. खबरों के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स के प्रतिनिधियों की पूर्ण बैठक में उन्हें युद्ध की तैयारियों में तेजी लाने को कहा है.

9. अलग और चिंताजनक है भारत-चीन का लद्दाख में गतिरोध

राजनैतिक और सैनिक मन-मुटाव को आगे ले जाकर बीजिंग ने यह घोषणा की है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन में फंसे अपने नागरिकों को वह अगले सप्ताह से यानी जून के शुरुआत में वापस बुला लेगा. यह निर्णय केवल भारत तक मर्यादित है, जहां चीन के कुछ ही हजार नागरिक हैं, जबकि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में उसके लाखों लोग फंसे हुए हैं.

10. तनाव के बीच चीनी मीडिया ने कहा- भारत के साथ संबंध नए चरण में प्रवेश कर रहे

ग्लोबल टाइम्स के एक संपादकीय में भारत के ऊपर आरोप लगाए गए हैं कि भारत द्वारा उठाए गए हालिया कदमों के साथ सकारात्मक संकेतों की कमी ने चीन-भारत सीमा पर नए तनाव पैदा कर दिए हैं.

1. कोरोना पर राहुल गांधी और विशेषज्ञों से चर्चा का वीडियो जारी

कोरोना संकट पर राहुल गांधी ने विशेषज्ञों से बातचीत की. ये बातचीत राहुल गांधी की कोविड संकट श्रृंखला की तीसरी कड़ी का आधार है. आज राहुल के अपने यूट्यूब चैनल पर इसे जारी किया.

2. प्रधानमंत्री ने की लद्दाख के हालात की समीक्षा, रक्षा मंत्री बोले- डटी रहेगी सेना, जारी रहेगा निर्माण

प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में उपजी तनावपूर्ण स्थिति की समीक्षा के लिए आज एक अहम बैठक की. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुख और सीडीएस जनरल रावत भी शामिल हुए. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक करते हुए लद्दाख की जमीनी स्थिति की समीक्षा की.

3. भारत में कोरोना : संक्रमितों की संख्या 1.51 लाख के पार, 24 घंटे में 170 मौतें

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश के 35 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को अपने घेरे में ले चुका है और 24 घंटे में 6,387 नए पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,767 तक जा पहुंची हैं. इस दौरान कुल 4,337 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें बीते 24 घंटे के दौरान हुईं 170 मौतें भी शामिल हैं.

4. अहमदाबाद में कोरोना से हुई मौतों पर गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी

कोरोना महामारी से प्रभावित शहरों की सूची में अहमदाबाद तीसरे स्थान पर है. हालांकि, संक्रमित लोगों की मौत के मामले में अहमदाबाद दूसके नंबर पर है. शहर में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, राज्य सरकार और निगम ने अन्य अस्पतालों में भी कोविड -19 उपचार उपलब्ध कराने के लिए आदेश दिया था. हालांकि, पुराने वीएस अस्पताल में कोविड -19 उपचार उपलब्ध कराने के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. कोरोना से हो रही मौत के मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है.

5. उत्तराखंड : थराली के जंगलों में लगी आग, करोड़ों रुपए की वन संपदा नष्ट होने की आशंका

सूरज की तपिश के कारण उत्तराखंड में थराली के जंगलों में आग लग गई है. जंगल में लगी आग से वन्य जीवों के अस्तिव पर खतरे के साथ साथ करोड़ों रुपए की वन संपदा भी नष्ट होने का डर है.

6. महाराष्ट्र : सहयोगी दलों के साथ उद्धव ठाकरे की बैठक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सरकारी बंगले वर्षा में गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी.

7. पश्चिम बंगाल में 28 मई से शुरू होंगी घरेलू फ्लाइट्स, दिशानिर्देश जारी

पश्चिम बंगाल में 28 मई से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. राज्य सरकार ने इसको लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु ने कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए घरेलू उड़ानों के सोमवार से शुरु होने के प्रति अनिच्छा जतायी थी.

8. युद्ध की तैयारियों में लगा चीन, शी जिनपिंग ने दिया आदेश

भारत और चीन के बीच सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि सीमा पर निर्माण कार्य जारी रहेगा. यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि भारत एक इंच भी पीछे नहीं हटेगा. इससे चीन बौखला गया है. खबरों के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और पीपुल्स आर्म्ड पुलिस फोर्स के प्रतिनिधियों की पूर्ण बैठक में उन्हें युद्ध की तैयारियों में तेजी लाने को कहा है.

9. अलग और चिंताजनक है भारत-चीन का लद्दाख में गतिरोध

राजनैतिक और सैनिक मन-मुटाव को आगे ले जाकर बीजिंग ने यह घोषणा की है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन में फंसे अपने नागरिकों को वह अगले सप्ताह से यानी जून के शुरुआत में वापस बुला लेगा. यह निर्णय केवल भारत तक मर्यादित है, जहां चीन के कुछ ही हजार नागरिक हैं, जबकि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में उसके लाखों लोग फंसे हुए हैं.

10. तनाव के बीच चीनी मीडिया ने कहा- भारत के साथ संबंध नए चरण में प्रवेश कर रहे

ग्लोबल टाइम्स के एक संपादकीय में भारत के ऊपर आरोप लगाए गए हैं कि भारत द्वारा उठाए गए हालिया कदमों के साथ सकारात्मक संकेतों की कमी ने चीन-भारत सीमा पर नए तनाव पैदा कर दिए हैं.

Last Updated : May 27, 2020, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.