ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : May 24, 2020, 10:04 AM IST

Updated : May 24, 2020, 1:00 PM IST

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news
10 बजे की 10 बड़ी खबरें

1. भारत में कोरोना : नए मरीजों का लगातार तीसरे दिन बना रिकॉर्ड, कुल एक्टिव केस 73,560

भारत में कोरोना वायरस के नए मरीजों का लगातार तीसरे दिन नया रिकॉर्ड देखने को मिला, जब रविवार को पूर्वाह्व आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में 6,767 पुष्ट मामले सामने आए और इस दौरान कुल 147 मरीजों की मौत हुई.

2. एम्स के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. पांडे की कोरोना से मौत

एम्स में कोरोना संक्रमण से लगातार दूसरी मौत हुई है. एम्स के सबसे चहेते प्रोफेसरों में एक डॉ जेएन पांडे कोविड-19 के शिकार हो गए हैं. एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ राजकुमार श्रीनिवास ने प्रोफेसर पांडे के साथ एक अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह उनकी नजर में सबसे बेहतरीन डॉक्टर थे. एक अच्छे इंसान और एक बेहतरीन हेल्थ प्रोफेशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन थे.

3. मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला को कोरोना संक्रमित होने के संदेह के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उन्हें जीवन रक्षक प्रणली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया है.

4. जम्मू कश्मीर : बडगाम से लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू और कश्मीर पुलिस के मुताबिक बडगाम पुलिस और भारतीय सेना की 53 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) बटालियन ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

5. श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों में तीन यात्रियों की मौत

देश भर में तीन अलग-अलग घटनाओं में श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

6. हरियाणा : गुरुग्राम में एक ही दिन रेप के तीन केस, तीनों आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में लॉकडाउन के बीच शनिवार को तीन जगह से रेप के मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मामले में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

7. शाही इमाम का एलान- देशभर में 25 मई को मनाई जाएगी ईद

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एलान किया है कि देशभर में ईद उल फित्र 25 मई को मनाई जाएगी.

8. कोरोना प्रसार को लेकर तबलीगी जमात से जुड़े दोषियों की लापरवाही 'आपराधिक' : केंद्रीय मंत्री नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की लापरवाही के लिए सुरक्षा एजेंसियां उनसे निपटेंगी. उन्होंने कहा कि एजेंसियां यह सुनिश्चित करेंगी कि उनके खिलाफ 'आपराधिक लापरवाही' के लिए एक उचित कार्रवाई की जाए.

9. बांग्लादेश से महिलाओं की तस्करी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेश से महिलाओं की तस्करी कर भारत लाने के कथित आरोपी को शनिवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया.

10. सभी श्रमिकों के घर पहुंचने तक ट्रेनें चलाती रहेगी रेलवे : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

रेलवे के आधिकारिक आंकडों में यह जानकारी दी गई कि विगत एक मई से अब तक 2,570 श्रमिक विशेष ट्रेनों से 32 लाख प्रवासी कामगारों को उनके घरों तक पहुंचाया है.

1. भारत में कोरोना : नए मरीजों का लगातार तीसरे दिन बना रिकॉर्ड, कुल एक्टिव केस 73,560

भारत में कोरोना वायरस के नए मरीजों का लगातार तीसरे दिन नया रिकॉर्ड देखने को मिला, जब रविवार को पूर्वाह्व आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में 6,767 पुष्ट मामले सामने आए और इस दौरान कुल 147 मरीजों की मौत हुई.

2. एम्स के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. पांडे की कोरोना से मौत

एम्स में कोरोना संक्रमण से लगातार दूसरी मौत हुई है. एम्स के सबसे चहेते प्रोफेसरों में एक डॉ जेएन पांडे कोविड-19 के शिकार हो गए हैं. एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ राजकुमार श्रीनिवास ने प्रोफेसर पांडे के साथ एक अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह उनकी नजर में सबसे बेहतरीन डॉक्टर थे. एक अच्छे इंसान और एक बेहतरीन हेल्थ प्रोफेशनल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन थे.

3. मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला को कोरोना संक्रमित होने के संदेह के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उन्हें जीवन रक्षक प्रणली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया है.

4. जम्मू कश्मीर : बडगाम से लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू और कश्मीर पुलिस के मुताबिक बडगाम पुलिस और भारतीय सेना की 53 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) बटालियन ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

5. श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों में तीन यात्रियों की मौत

देश भर में तीन अलग-अलग घटनाओं में श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

6. हरियाणा : गुरुग्राम में एक ही दिन रेप के तीन केस, तीनों आरोपी गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में लॉकडाउन के बीच शनिवार को तीन जगह से रेप के मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मामले में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

7. शाही इमाम का एलान- देशभर में 25 मई को मनाई जाएगी ईद

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एलान किया है कि देशभर में ईद उल फित्र 25 मई को मनाई जाएगी.

8. कोरोना प्रसार को लेकर तबलीगी जमात से जुड़े दोषियों की लापरवाही 'आपराधिक' : केंद्रीय मंत्री नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की लापरवाही के लिए सुरक्षा एजेंसियां उनसे निपटेंगी. उन्होंने कहा कि एजेंसियां यह सुनिश्चित करेंगी कि उनके खिलाफ 'आपराधिक लापरवाही' के लिए एक उचित कार्रवाई की जाए.

9. बांग्लादेश से महिलाओं की तस्करी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेश से महिलाओं की तस्करी कर भारत लाने के कथित आरोपी को शनिवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया.

10. सभी श्रमिकों के घर पहुंचने तक ट्रेनें चलाती रहेगी रेलवे : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

रेलवे के आधिकारिक आंकडों में यह जानकारी दी गई कि विगत एक मई से अब तक 2,570 श्रमिक विशेष ट्रेनों से 32 लाख प्रवासी कामगारों को उनके घरों तक पहुंचाया है.

Last Updated : May 24, 2020, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.