हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. वायुसेना के लिए राफेल गेमचेंजर, देश के लिए ऐतिहासिक क्षण : रक्षा मंत्री
राफेल लड़ाकू विमानों को आज औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल किया गया. फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में अंबाला एयरबेस पर राफेल विमान को वायुसेना में शामिल किया गया. इस अवसर लड़ाकू विमानों ने अंबाला (हरियाणा) के एयरफोर्स स्टेशन से करतब दिखाए. इसके अलावा सुखोई-30, ध्रुव हेलीकॉप्टर टीम सारंग, जगुआर और अन्य लड़ाकू विमानों ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए. रक्षा मंत्री राजनाथ ने इस लम्हे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राफेल वायुसेना के लिए गेमचेंजर साबित होगा.
2. राफेल इंडक्शन समारोह में स्वदेशी विमान तेजस व सारंग का शौर्य, देखें वीडियो
हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर लड़ाकू विमान तेजस और सारंग ने आज हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. राफेल लड़ाकू विमानों को वायुसेना में शामिल करने के कार्यक्रम में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस और सारंग ने एयर शो में प्रदर्शन किए.
3. भायखला जेल में बंद रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई जारी
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच के दौरान ड्रग एंगल उभरा और इस मामले की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी शामिल हो गई. एनसीबी की जांच में रिया और ड्रग पेडलर के बीच कथित संबंधों का सुराग मिला है. इसके बाद रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. रिया मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं. रिया की ओर से जमानत याचिका दायर की गई है, जिस पर आज सुनवाई हो रही है.
4. कंगना का शिवसेना पर फिर हमला, कहा- पार्टी बनी सोनिया सेना
कंगना रनौत ने शिवसेना पर फिर से हमला किया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना की मिलावट वाली सरकार है. उसने अपनी विचारधारा को त्याग दिया और सोनिया सेना बनना स्वीकार कर लिया.
5. जम्मू-कश्मीर : बारामूला में हमले की साजिश नाकाम, आईईडी बरामद
सुरक्षा बलों ने आतंकियों की हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने आईईडी बरामद किया. यह सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों द्वारा लगाया गया था.
6. देशभर में 44 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 34,71,784 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.93 प्रतिशत हो गई है.
7. LIVE : 24 घंटे में सामने आए 95,735 नए मामले, 1172 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 95,735 मामले सामने आए और 1,172 मौतें हुईं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 44,65,864 है, जिसमें 9,19,018 सक्रिय मामले, 34,71,784 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 75,062 मौतें शामिल हैं.
8. कंगना-बीएमसी टकराव : हाईकोर्ट में तीन बजे सुनवाई, राज्यपाल ने भी मांगी रिपोर्ट
अभिनेत्री कंगना रनौत की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज दोपहर करीब तीन बजे सुनवाई होनी है. उन्होंने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की है. बुधवार को बीएमसी ने कंगना के दफ्तर में कथित रूप से अवैध निर्माण को तोड़ दिया था. जानकारी के मुताबिक इस मामले में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे के सलाहकार अजॉय मेहता से बीएमसी से जानकारी मांगी है.
9. एलएसी पर तनाव के बीच भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की आज बैठक
भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच मॉस्को में आज बैठक होनी है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा. एलएसी पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं. 45 साल बाद एलएसी पर चीन की ओर से फायरिंग की गई. हालांकि, भारतीय जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
10. राफेल से बढ़ेगी ताकत, जानिए वायुसेना ने अंबाला एयरबेस ही क्यों चुना
आज लड़ाकू विमान राफेल को भारतीय वायुसेना में आधिकारिक रूप से शामिल किया गया.बता दें, 29 जुलाई को पांच राफेल विमानों की पहली खेप अंबाला एयरबेस पहुंची थी. इस लड़ाकू विमान की खासियत क्या है और राफेल के लिए अंबाला एयरबेस को ही क्यों चुना गया ?