हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1.भारत-चीन सीमा विवाद : शीर्ष सैन्य अधिकारियों के बीच तीसरे दौर की वार्ता शुरू
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच आज दोनों देशों के बीच सैन्य स्तरीय वार्ता का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक भारत का कहना है कि 22 जून की बैठक में हुए फैसलों को चीनी पक्ष ने लागू नहीं किया है, इस बात पर चर्चा की जाएगी. पढ़ें विस्तार से...
2. कोरोना मरीजों की सामूहिक कब्र में दफना दी गईं कई लाशें, वीडियो वायरल
भारत में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कर्नाटक के बेल्लारी में इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस के मृतकों को सामूहिक रूप से दफना रहे हैं. इस मामले में बेल्लारी के कलेक्टर एसएस नकुल का कहना है कि यह वीडियो कहां का है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है. लेकिन मामले की जांच जारी है.
3. मुंबई में ताज होटल को उड़ाने की धमकी, पाक से आए फोन कॉल के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई
पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में हुए आतंकी हमलों के बाद अब भारत को दहलाने की साजिशें रचे जाने की खबरें सामने आई है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि पाक के कराची से एक फोन आया था. इस फोन में ताज होटल को उड़ाने की धमकी दी गई है.
4. भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल
भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से कोरोना के लिए भारत की पहली COVAXIN ™ वैक्सीन को सफलतापूर्वक विकसित किया है.
5. विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से दो की मौत, चार घायल
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम की सिनार फार्मा कंपनी में केमिकल गैस का रिसाव होने की खबर आई है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. बता दें जिलाधिकारी विनय चंद सीपी मीना ने घटनास्थल का दौरा किया.
6. भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण पिछले घंटे में 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इसके बाद देशभर में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 16,900 को पार कर गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में लगभग 19 हजार नए संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं.
7. सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध
सरकार ने अलग अलग तरीके के 59 मोबाइल ऐप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें चीन के ऐप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे ऐप भी शामिल हैं.
8. ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस पार्टी ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी के मद्देनजर सोमवार को पार्टी ने हैशटैगस्पीकअपअगेनस्टफ्यूलहाइक अभियान की शुरुआत की थी.
9. तमिलनाडु : राज्य सरकार ने सीबीआई को सौंपी तूतीकोरिन केस की जांच
तमिलनाडु के तूतीकोरिन केस में पुलिस की बर्बरता के कारण एक पिता और उसके बेटे की मौत हो गई. विवाद बढ़ता देख राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है.
10. पीएम मोदी आज शाम चार बजे देश को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.