ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - 4 g internet in jk

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 1 PM
top 10 news at 1 PM
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 1:03 PM IST

1. जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट : गृह मंत्रालय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका

जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट कनेक्शन की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया जाना था. इस मामले में गृह मंत्रालय के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई है. सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.

2. भारत पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 32,695 पॉजिटिव केस की रिपोर्ट, 606 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 32,695 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 9,68,876 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 606 मौतें भी शामिल हैं.

3. बिहार : 29 दिन भी नहीं चला 264 करोड़ का पुल, तेजस्वी ने कसा तंज

बिहार के गोपालगंज जिले में एक पुल बह गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 दिन पहले इसका उद्घाटन किया था. इस पुल के ध्वस्त हो जाने से सारण और चंपारण तिरहुत के बीच संपर्क टूट गया है. पुल गिरने की घटना पर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है.

4. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लद्दाख का दौरा करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश की सैन्य तैयारियों का जायजा लेने और समग्र स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को लद्दाख का दौरा करेंगे. सिंह का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत और चीन तनातनी वाले स्थानों से सैनिकों को पूरी तरह पीछे हटाने के लिए एक कार्ययोजना को अंतिम रूप देने की ओर बढ़ रहे हैं.

5. आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल में न्यायिक सदस्य की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल में न्यायिक सदस्य की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले में प्रधान न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस सुभाष रेड्डी और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ में सुनवाई की जाएगी.

6. केरल सोना तस्करी मामला : शिवशंकर से फिर होगी पूछताछ

केरल में सोना तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी केरल सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव और आईटी सचिव एम. शिवशंकर से फिर पूछताछ करने वाले हैं. इससे पहले सीमा शुल्क जांच अधिकारियों ने लगभग नौ घंटे तक शिवशंकर से पूछताछ की थी.

7. मध्य प्रदेश : गुना में पुलिस की बर्बरता, राहुल बोले- 'इसी सोच के खिलाफ लड़ाई'

मध्य प्रदेश के गुना में दलित परिवार पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सियासत गरम होती जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस की लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है. इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी जमकर हमला बोला.

8. गुजरात, हिमाचल और असम में लगे भूकंप के हल्के झटके

गुजरात के राजकोट, असम के करीमगंज और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके लगे हैं. राजकोट में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. असम के करीमगंज में 7.57 बजे भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई. गुजरात में भूकंप के झटके आज सुबह 7.40 बजे महसूस किए गए.

9. केरल में बनेगा दुनिया का पहला स्वचालित इलेक्ट्रिक पोत, नॉर्वे से मिला कॉन्ट्रैक्ट

भारत को नॉर्वे की ASKO मैरीटाइम एएस से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसके तहत केरल के कोचिन शिपयार्ड में दुनिया का पहला स्वचालित इलेक्ट्रिक पोत बनाया जाएगा. केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है. बता दें कि ASKO मैरीटाइम एएस, NorgesGruppen ASA ग्रुप की की सहायक कंपनी है. इसे नार्वे के खुदरा क्षेत्र में सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.

10. कर्मचारियों को पांच साल तक बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगा एअर इंडिया

एअर इंडिया अपने कर्मचारियों के लिए एक योजना लेकर आई है, जिसके तहत कर्मचारी छह माह से लेकर पांच वर्षो तक के लिए बिना भुगतान अवकाश का विकल्प चुन सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट : गृह मंत्रालय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका

जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट कनेक्शन की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया जाना था. इस मामले में गृह मंत्रालय के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की गई है. सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.

2. भारत पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 32,695 पॉजिटिव केस की रिपोर्ट, 606 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 32,695 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 9,68,876 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 606 मौतें भी शामिल हैं.

3. बिहार : 29 दिन भी नहीं चला 264 करोड़ का पुल, तेजस्वी ने कसा तंज

बिहार के गोपालगंज जिले में एक पुल बह गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 दिन पहले इसका उद्घाटन किया था. इस पुल के ध्वस्त हो जाने से सारण और चंपारण तिरहुत के बीच संपर्क टूट गया है. पुल गिरने की घटना पर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है.

4. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लद्दाख का दौरा करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश की सैन्य तैयारियों का जायजा लेने और समग्र स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार को लद्दाख का दौरा करेंगे. सिंह का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत और चीन तनातनी वाले स्थानों से सैनिकों को पूरी तरह पीछे हटाने के लिए एक कार्ययोजना को अंतिम रूप देने की ओर बढ़ रहे हैं.

5. आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल में न्यायिक सदस्य की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल में न्यायिक सदस्य की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले में प्रधान न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस सुभाष रेड्डी और जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ में सुनवाई की जाएगी.

6. केरल सोना तस्करी मामला : शिवशंकर से फिर होगी पूछताछ

केरल में सोना तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी केरल सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव और आईटी सचिव एम. शिवशंकर से फिर पूछताछ करने वाले हैं. इससे पहले सीमा शुल्क जांच अधिकारियों ने लगभग नौ घंटे तक शिवशंकर से पूछताछ की थी.

7. मध्य प्रदेश : गुना में पुलिस की बर्बरता, राहुल बोले- 'इसी सोच के खिलाफ लड़ाई'

मध्य प्रदेश के गुना में दलित परिवार पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सियासत गरम होती जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस की लड़ाई इसी सोच और अन्याय के खिलाफ है. इससे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी जमकर हमला बोला.

8. गुजरात, हिमाचल और असम में लगे भूकंप के हल्के झटके

गुजरात के राजकोट, असम के करीमगंज और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके लगे हैं. राजकोट में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. असम के करीमगंज में 7.57 बजे भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई. गुजरात में भूकंप के झटके आज सुबह 7.40 बजे महसूस किए गए.

9. केरल में बनेगा दुनिया का पहला स्वचालित इलेक्ट्रिक पोत, नॉर्वे से मिला कॉन्ट्रैक्ट

भारत को नॉर्वे की ASKO मैरीटाइम एएस से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसके तहत केरल के कोचिन शिपयार्ड में दुनिया का पहला स्वचालित इलेक्ट्रिक पोत बनाया जाएगा. केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है. बता दें कि ASKO मैरीटाइम एएस, NorgesGruppen ASA ग्रुप की की सहायक कंपनी है. इसे नार्वे के खुदरा क्षेत्र में सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.

10. कर्मचारियों को पांच साल तक बिना वेतन के छुट्टी पर भेजेगा एअर इंडिया

एअर इंडिया अपने कर्मचारियों के लिए एक योजना लेकर आई है, जिसके तहत कर्मचारी छह माह से लेकर पांच वर्षो तक के लिए बिना भुगतान अवकाश का विकल्प चुन सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.