हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. गलवान झड़प के जांबाजों से मिले मोदी, बढ़ाया हौसला
चीन से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लेह दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पीएम ने सेना के घायल जवानों से मुलाकात की.
2. प्रधानमंत्री का चीन पर निशाना, बोले- विस्तारवाद का दौर खत्म, मिट गईं ऐसी ताकतें
प्रधानमंत्री इस वक्त लेह के निमू में हैं. सैन्य अफसर ने प्रधानमंत्री को हालात के विषय में जानकारी दी है. वहीं मोदी अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों से मिल रहे हैं. बता दें कि 11 हजार की फिट पर है निमू पोस्ट.
3. सोनिया का प्रधानमंत्री को पत्र, मेडिकल कॉलेजों में ओबीसी आरक्षण करें सुनिश्चित
देश के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मेडिकल शिक्षण संस्थानों में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा. पत्र में उन्होंने पीएम से आग्रह किया कि मेडिकल शिक्षण संस्थानों में ओबीसी के आरक्षण की अनुपालना को सुनिश्चित किया जाए.
4. श्रीनगर में ठिकाना बनाने से पहले ही मारे जा रहे आतंकवादी : आईजीपी
आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने शुक्रवार को श्रीनगर शहर के मालाबाग इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवान के सम्मान में आयोजित पुष्पांजलि समारोह के मौके पर मीडिया से बात की.
5. भाजपा चाहती है जम्मू-कश्मीर को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा : राम माधव
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि पार्टी जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का समर्थन करती है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा चाहती है कि सभी नेता राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेकर प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करें.
6. शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया भगवान का अवतार
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर शुक्रवार को भाजपा दफ्तर में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा सहित तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. वर्चुअल रैली में सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बता दिया.
7. पाकिस्तान : सिख तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस और ट्रेन की टक्कर, 29 की मौत
पाकिस्तान के पंजाब स्थित शेखूपुरा जिले में सिख तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस और ट्रेन की रेलवे क्रॉसिंग पर टक्कर हो गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार इस घटना में कुल 29 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.
8. कोरोना : 24 घंटे में आए 20,903 नए मामले, अब तक 18,213 मौतें
भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में सर्वाधिक 20,903 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 6.25 लाख के पार चली गई. संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 18,213 हो गई है.
9. चीन और पाकिस्तान से बिजली उपकरणों के आयात पर रोक : आर के सिंह
सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच तनातनी जारी है. इन सबके बीच भारत ने चीन के 59 एप पर प्रतिंबध लगा दिया है. अब केंद्र सरकार का कहना है कि भारत चीन और पाकिस्तान जैसे देशों से विद्युत उपकरणों का आयात नहीं करेगा.
10. चीन और पाकिस्तान से बिजली उपकरणों के आयात पर रोक : आर के सिंह
सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच तनातनी जारी है. इन सबके बीच भारत ने चीन के 59 एप पर प्रतिंबध लगा दिया है. अब केंद्र सरकार का कहना है कि भारत चीन और पाकिस्तान जैसे देशों से विद्युत उपकरणों का आयात नहीं करेगा.