ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - प्ले स्टोर से हटाया गया पेटीएम

देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 4:10 PM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- पीएम केयर्स फंड को लेकर लोक सभा में हंगामा

लोकसभा में टेक्सेशन बिल पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विपक्ष पर बरस उठे. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमेशा से चीजों में खराबी बताई. कभी ईवीएम में खराबी, तो कभी पीएम योजनाओं पर. ईवीएम में खराबी बताने वाले खुद कईं बार चुनाव हारे.

2- प्रधानमंत्री ने कोसी मेगा ब्रिज समेत 12 रेल परियोजनाओं का किया उद्घाटन

पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री ने बिहार में दर्जनभर से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी है. बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग कभी भी राज्य में चुनाव की घोषणा कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक अभी तक मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया है, उनकी लागत लगभग 16,000 करोड़ रुपये होगी.

3- किसानों से जुड़े विधेयक पर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश, जानिए पक्ष-विपक्ष

किसानों का हितैषी होने का दावा करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कई कृषि संगठनों में आक्रोश देखा जा रहा है. यह गुस्सा कृषि सुधार विधेयकों को लेकर है. पीएम मोदी का कहना है कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. उनके अनुसार इन विधेयकों के पारित हो जाने के बाद किसानों की न सिर्फ आमदनी बढ़ेगी, बल्कि उनके सामने कई विकल्प भी मौजूद होंगे. आइए जानते हैं क्या है पूरा विवाद.

4- प्ले स्टोर से हटाया गया पेटीएम, नीतियों के उल्लंघन का आरोप

गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम को हटा दिया गया है. इसके साथ ही गूगल ने कहा कि वह खेलों में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले एप को अपने प्ले स्टोर पर इजाजत नहीं देता है और ऐसे एप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा.

5- हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर, तोमर को मिली जिम्मेदारी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. साथ ही खाद्य संस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दे दिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

6- राज्य सभा से सांसदों के वेतन व भत्ते में कटौती संबंधी विधेयकों को मंजूरी

राज्य सभा ने मंत्रियों के वेतन एवं भत्तों से संबंधित संशोधन विधेयक और सांसदों के वेतन व भत्ते में कटौती करने के प्रावधान वाले विधेयकों को मंजूरी दे दी है. इस बिल के पास होने के बाद सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन से 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी. राज्य सभा में इन विधेयकों पर हुई चर्चा के दौरान अधिकतर विपक्षी सदस्यों ने कहा कि सांसदों के वेतन में कटौती से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सरकार को सांसद निधि के निलंबन पर पुनर्विचार करना चाहिए.

7- चीन ने किया स्वीकार, गलवान हिंसा में मारे गए थे उनके सैनिक

ग्लोबल टाइम्स ने आखिरकार स्वीकार कर लिया कि गलवान झड़प में चीनी सैनिक भी मारे गए थे. यह उसकी पहली स्वीकारोक्ति है. अब तक चीन ने इसे स्वीकार नहीं किया था. पश्चिमी मीडिया के अनुसार 40 से अधिक चीनी सैनिक मारे गए थे.

8- कांग्रेस का केंद्र पर वार, बिना तैयारी के लागू किया गया लॉकडाउन

कांग्रेस ने शुक्रवार को राज्य सभा में आरोप लगाया कि कोरोना संकट के बाद बिना किसी तैयारी के देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. इससे पहले भी बिना किसी तैयारी के नोटबंदी और जीएसटी लागू किया गया था.

9- तेलंगाना : कोविड नियमों के उल्लंघन के आरोप में कॉन्स्टेबल सस्पेंड

तेलंगाना में कोरोना महामारी के नियमों के उल्लंघन के आरोप में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि दो अन्य कॉन्स्टेबल को चार्ज मेमो जारी किया गया और एक निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. सस्पेंड हुए कॉन्स्टेबल ने जन्मदिन की पार्टी दी थी.

10- एलएसी पर तनाव को लेकर शीर्ष राजनीतिक नेताओं और सुरक्षा अधिकारियों के बीच बैठक

भारत-चीन तनाव को लेकर आज शीर्ष राजनीतिक नेताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के बीच बैठक होनी है. बैठक में कोर कमांडर स्तर की वार्ता में हुई देरी पर भी चर्चा हो सकती है.

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- पीएम केयर्स फंड को लेकर लोक सभा में हंगामा

लोकसभा में टेक्सेशन बिल पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विपक्ष पर बरस उठे. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हमेशा से चीजों में खराबी बताई. कभी ईवीएम में खराबी, तो कभी पीएम योजनाओं पर. ईवीएम में खराबी बताने वाले खुद कईं बार चुनाव हारे.

2- प्रधानमंत्री ने कोसी मेगा ब्रिज समेत 12 रेल परियोजनाओं का किया उद्घाटन

पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री ने बिहार में दर्जनभर से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी है. बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग कभी भी राज्य में चुनाव की घोषणा कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक अभी तक मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया है, उनकी लागत लगभग 16,000 करोड़ रुपये होगी.

3- किसानों से जुड़े विधेयक पर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश, जानिए पक्ष-विपक्ष

किसानों का हितैषी होने का दावा करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कई कृषि संगठनों में आक्रोश देखा जा रहा है. यह गुस्सा कृषि सुधार विधेयकों को लेकर है. पीएम मोदी का कहना है कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है. उनके अनुसार इन विधेयकों के पारित हो जाने के बाद किसानों की न सिर्फ आमदनी बढ़ेगी, बल्कि उनके सामने कई विकल्प भी मौजूद होंगे. आइए जानते हैं क्या है पूरा विवाद.

4- प्ले स्टोर से हटाया गया पेटीएम, नीतियों के उल्लंघन का आरोप

गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम को हटा दिया गया है. इसके साथ ही गूगल ने कहा कि वह खेलों में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले एप को अपने प्ले स्टोर पर इजाजत नहीं देता है और ऐसे एप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा.

5- हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर, तोमर को मिली जिम्मेदारी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. साथ ही खाद्य संस्करण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दे दिया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

6- राज्य सभा से सांसदों के वेतन व भत्ते में कटौती संबंधी विधेयकों को मंजूरी

राज्य सभा ने मंत्रियों के वेतन एवं भत्तों से संबंधित संशोधन विधेयक और सांसदों के वेतन व भत्ते में कटौती करने के प्रावधान वाले विधेयकों को मंजूरी दे दी है. इस बिल के पास होने के बाद सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन से 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी. राज्य सभा में इन विधेयकों पर हुई चर्चा के दौरान अधिकतर विपक्षी सदस्यों ने कहा कि सांसदों के वेतन में कटौती से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सरकार को सांसद निधि के निलंबन पर पुनर्विचार करना चाहिए.

7- चीन ने किया स्वीकार, गलवान हिंसा में मारे गए थे उनके सैनिक

ग्लोबल टाइम्स ने आखिरकार स्वीकार कर लिया कि गलवान झड़प में चीनी सैनिक भी मारे गए थे. यह उसकी पहली स्वीकारोक्ति है. अब तक चीन ने इसे स्वीकार नहीं किया था. पश्चिमी मीडिया के अनुसार 40 से अधिक चीनी सैनिक मारे गए थे.

8- कांग्रेस का केंद्र पर वार, बिना तैयारी के लागू किया गया लॉकडाउन

कांग्रेस ने शुक्रवार को राज्य सभा में आरोप लगाया कि कोरोना संकट के बाद बिना किसी तैयारी के देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. इससे पहले भी बिना किसी तैयारी के नोटबंदी और जीएसटी लागू किया गया था.

9- तेलंगाना : कोविड नियमों के उल्लंघन के आरोप में कॉन्स्टेबल सस्पेंड

तेलंगाना में कोरोना महामारी के नियमों के उल्लंघन के आरोप में एक पुलिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि दो अन्य कॉन्स्टेबल को चार्ज मेमो जारी किया गया और एक निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. सस्पेंड हुए कॉन्स्टेबल ने जन्मदिन की पार्टी दी थी.

10- एलएसी पर तनाव को लेकर शीर्ष राजनीतिक नेताओं और सुरक्षा अधिकारियों के बीच बैठक

भारत-चीन तनाव को लेकर आज शीर्ष राजनीतिक नेताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के बीच बैठक होनी है. बैठक में कोर कमांडर स्तर की वार्ता में हुई देरी पर भी चर्चा हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.