ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

-top 10 national news
-top 10 national news
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 10:09 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मानसून सत्र के लिए सरकार के एजेंडे में शामिल 11 अध्यादेश

सितंबर के दूसरे सप्ताह में संसद के मानसून सत्र के शुरू होने की संभावना है. इस सत्र में सरकार पर 11 अध्यादेशों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का दबाव है. दिसंबर में होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले ही इन 11 अध्यादेशों को संसद के आगामी सत्र में पारित किया जाना जरूरी है.

2. आंध्र प्रदेश : श्रीशैलम के पावर स्टेशन में भीषण आग, नौ लोग फंसे

आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम पावर स्टेशन में आग लग गई. आग लगने के कारण कई लोग फंस गए, जिनमें से दस लोगों को बचा लिया गया. नौ लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है.

3. चित्तूर में अमोनिया गैस लीक, 14 लोग प्रभावित, तीन की हालत गंभीर

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के अंतर्गत पुतलापट्टु मंडल के बंदापल्ली के एक दूध डेयरी में गुरुवार को अमोनिया गैस लीक हो गई, जिससे करीब 14 लोग प्रभावित हुए हैं. गैस लीक के बाद लोग बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

4. जल्द शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा, डीएमआरसी प्रमुख ने किया मुआयना

ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि उचित सुरक्षा नियमों के साथ राजधानी के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में मेट्रो सेवा का परिचालन शुरू किया जा सकता है. बता दें डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के परिचालन प्रणाली के संचालन और रखरखाव की जांच के लिए स्टेशन का मुआयना किया.

5. सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसदीय समिति ने दो सितम्बर को फेसबुक को किया तलब

बैठक में नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और ऑनलाइन सोशल मीडिया मंचों के दुरुपयोग पर रोक लगाने संबंधी विषय पर चर्चा की जाएगी जिसमें डिजीटल दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष बल रहेगा.

6. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पानी की खेती ने बदल दी लोगों की जिंदगी

छत्तीसगढ़ का कवर्धा जिला मैकल पर्वत श्रेणी की तलहटी पर बसा हुआ है. यहां बैगा आदिवासी के लोग रहते हैं. यहां उनकी संख्या अधिक है. इस इलाके में कम बारिश होती है. जिसके कारण लोग पानी की कमी से जुझते थे. तीन वर्ष पहले यहां चलाए गए जल संरक्षण की मुहिम ने लोगों की जिंदगी ही बदल दी.

7. विशेष : कोविड-19 महामारी के दौर में तनाव से ऐसे करें मुकाबला

कोविड -19 महामारी को लेकर जन स्वास्थ्य के हिस्से के रूप में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी सोचा जाए. सरकार को कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए अपने प्रयासों में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी संदेश देना चाहिए. जन स्वास्थ्य अभियानों में शारीरिक दूरी बनाए रखने का प्रचार किया जाता है लेकिन इसमें सामाजिक रूप से जुड़े रहने के महत्व पर भी जोर देना चाहिए.

8. लद्दाख का संघर्ष ले सकता है उग्र रूप, हथियारों की तलाश में भारत

भारत और चीन दोनों अपनी स्थिति और अपने बयान पर अड़े हुए हैं और समस्या के हल के लिए सहमति बना पाने में लाचार हैं. इसलिए ऐसी बहुत संभावना है कि भारत-चीन के बीच जारी संघर्ष जल्द ही बहुत तेजी से उग्र रूप ले ले. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

9. चीन के इन सात एयरबेस पर भारत की नजर, कुछ दिनों से बढ़ी है हलचल

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव के बीच भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एलएसी पर चीनी गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी है. सूत्रों के मुताबिक भारत चीन के लगभग सात एयरबेस पर नजर रखे हुए है.

10. 'अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अधिक गंभीरता से काम करने की जरूरत'

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुनिया के विविध क्षेत्रों में कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व चुनौतियों का जिक्र करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि बहुपक्षीयता ऐसे अवसरों पर खरी नहीं उतरी, जब इसकी सबसे अधिक मांग थी.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मानसून सत्र के लिए सरकार के एजेंडे में शामिल 11 अध्यादेश

सितंबर के दूसरे सप्ताह में संसद के मानसून सत्र के शुरू होने की संभावना है. इस सत्र में सरकार पर 11 अध्यादेशों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का दबाव है. दिसंबर में होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले ही इन 11 अध्यादेशों को संसद के आगामी सत्र में पारित किया जाना जरूरी है.

2. आंध्र प्रदेश : श्रीशैलम के पावर स्टेशन में भीषण आग, नौ लोग फंसे

आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम पावर स्टेशन में आग लग गई. आग लगने के कारण कई लोग फंस गए, जिनमें से दस लोगों को बचा लिया गया. नौ लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है.

3. चित्तूर में अमोनिया गैस लीक, 14 लोग प्रभावित, तीन की हालत गंभीर

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के अंतर्गत पुतलापट्टु मंडल के बंदापल्ली के एक दूध डेयरी में गुरुवार को अमोनिया गैस लीक हो गई, जिससे करीब 14 लोग प्रभावित हुए हैं. गैस लीक के बाद लोग बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

4. जल्द शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा, डीएमआरसी प्रमुख ने किया मुआयना

ऐसी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि उचित सुरक्षा नियमों के साथ राजधानी के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में मेट्रो सेवा का परिचालन शुरू किया जा सकता है. बता दें डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के परिचालन प्रणाली के संचालन और रखरखाव की जांच के लिए स्टेशन का मुआयना किया.

5. सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसदीय समिति ने दो सितम्बर को फेसबुक को किया तलब

बैठक में नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और ऑनलाइन सोशल मीडिया मंचों के दुरुपयोग पर रोक लगाने संबंधी विषय पर चर्चा की जाएगी जिसमें डिजीटल दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष बल रहेगा.

6. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पानी की खेती ने बदल दी लोगों की जिंदगी

छत्तीसगढ़ का कवर्धा जिला मैकल पर्वत श्रेणी की तलहटी पर बसा हुआ है. यहां बैगा आदिवासी के लोग रहते हैं. यहां उनकी संख्या अधिक है. इस इलाके में कम बारिश होती है. जिसके कारण लोग पानी की कमी से जुझते थे. तीन वर्ष पहले यहां चलाए गए जल संरक्षण की मुहिम ने लोगों की जिंदगी ही बदल दी.

7. विशेष : कोविड-19 महामारी के दौर में तनाव से ऐसे करें मुकाबला

कोविड -19 महामारी को लेकर जन स्वास्थ्य के हिस्से के रूप में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी सोचा जाए. सरकार को कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए अपने प्रयासों में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी संदेश देना चाहिए. जन स्वास्थ्य अभियानों में शारीरिक दूरी बनाए रखने का प्रचार किया जाता है लेकिन इसमें सामाजिक रूप से जुड़े रहने के महत्व पर भी जोर देना चाहिए.

8. लद्दाख का संघर्ष ले सकता है उग्र रूप, हथियारों की तलाश में भारत

भारत और चीन दोनों अपनी स्थिति और अपने बयान पर अड़े हुए हैं और समस्या के हल के लिए सहमति बना पाने में लाचार हैं. इसलिए ऐसी बहुत संभावना है कि भारत-चीन के बीच जारी संघर्ष जल्द ही बहुत तेजी से उग्र रूप ले ले. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

9. चीन के इन सात एयरबेस पर भारत की नजर, कुछ दिनों से बढ़ी है हलचल

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव के बीच भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एलएसी पर चीनी गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी है. सूत्रों के मुताबिक भारत चीन के लगभग सात एयरबेस पर नजर रखे हुए है.

10. 'अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अधिक गंभीरता से काम करने की जरूरत'

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुनिया के विविध क्षेत्रों में कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व चुनौतियों का जिक्र करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि बहुपक्षीयता ऐसे अवसरों पर खरी नहीं उतरी, जब इसकी सबसे अधिक मांग थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.