ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 7:25 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना के खिलाफ आज से जनआंदोलन शुरू करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

कोरोना वायरस 2020 की शुरुआत में ही भारत में आ गया था. ऐसे में वायरस के साथ इतने समय तक रहने के बाद लोगों में अब जागरूकता उतनी नहीं नजर आती, जितनी शुरुआत में थी. या यूं कहें कि लोग अब काफी हद तक इसे हल्के में लेने लगे हैं. ऐसे में पीएम मोदी जनांदोलन का शुभारंभ करने जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा.

2. अफगान शांति प्रक्रिया को भारत का समर्थन, वार्ताकार को डोभाल का आश्वासन

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शीर्ष अफगान शांति वार्ताकार अब्दुल्ला अब्दुल्ला के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा की. डोभाल ने अब्दुल्ला को अफगानिस्तान के प्रति भारत के पक्ष से अवगत भी कराया.

3. आर्थिक हालात में सुधार, राजस्व घाटे पर 15वें वित्त आयोग में फैसला : सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण उपजी आर्थिक असंगतियों में बदलाव हो रहा है. उन्होेंने कहा है कि देश की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है. आंध्र प्रदेश के राजस्व घाटे के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला 15वें वित्त आयोग में लिया जाएगा.

4. भाजपा ने फिर दोहराया- बिहार में नीतीश कुमार ही राजग के नेता

बिहार में नीतीश कुमार ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के 40 स्टार प्रचारक हैं. इनके नाम आदि का इस्तेमाल राजग गठबंधन के अलावा अगर किसी ने किया, तो हम प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में राजग के नेता हैं और गठबंधन को चुनाव में बड़ा बहुमत हासिल होगा.

5. स्वदेशी रक्षा क्षमता 'स्थायी शांति' की बुनियाद : रक्षा मंत्री राजनाथ

पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तनावपूर्ण सीमा गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत शांतप्रिय देश है. उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि स्वदेशी रक्षा क्षमता 'स्थायी शांति' की बुनियाद है.

6. पंचायतें और लोग तय करेंगे प्राथमिकताएं, प्रशासन सहयोगी : मनोज सिन्हा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पंचायतें और लोग ही पूरी तरह विकास परियोजनाओं के योजनाकार और उन्हें अमलीजामा पहनाने वाले होंगे तथा प्रशासन बस सहयोगकर्ता की भूमिका निभाएगा.

7. जेडीयू-भाजपा, राजद और कांग्रेस ने उम्मीदवारों को बांटे टिकट, यहां देखें पूरी सूची

तीन चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने अपने 115 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. नेशनल डेमोक्रोटिक एलायंस (एनडीए) गठबंधन में चुनाव लड़ रही जेडीयू की सहयोगी पार्टी भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. राष्ट्रीय जनता दल ने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जबकि कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. वरिष्ठ जेडीयू नेता वशिष्ट नारायण सिंह ने दावा किया कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले सीएम होंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जितने बदलाव किए हैं, उतना किसी ने सोचा तक नहीं था.

8. 5जी समेत कई क्षेत्रों में सहयोग करेंगे भारत-जापान, समझौते पर लगी मुहर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा की.

9. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस के 72,049 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 67,57,131 हो गई है. यहां कोविड-19 से 986 लोगों की मौत हुई है. कुल मामलों में से 9,07,883 फिलहाल सक्रिय हैं, जबकि 57,44,693 लोग इससे उबर चुके हैं. अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,04,555 हो गई है.

10. एम. राजेश्वर राव रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यकारी निदेशक एम. राजेश्वर राव को आरबीआई के उप-गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना के खिलाफ आज से जनआंदोलन शुरू करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

कोरोना वायरस 2020 की शुरुआत में ही भारत में आ गया था. ऐसे में वायरस के साथ इतने समय तक रहने के बाद लोगों में अब जागरूकता उतनी नहीं नजर आती, जितनी शुरुआत में थी. या यूं कहें कि लोग अब काफी हद तक इसे हल्के में लेने लगे हैं. ऐसे में पीएम मोदी जनांदोलन का शुभारंभ करने जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा.

2. अफगान शांति प्रक्रिया को भारत का समर्थन, वार्ताकार को डोभाल का आश्वासन

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शीर्ष अफगान शांति वार्ताकार अब्दुल्ला अब्दुल्ला के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा की. डोभाल ने अब्दुल्ला को अफगानिस्तान के प्रति भारत के पक्ष से अवगत भी कराया.

3. आर्थिक हालात में सुधार, राजस्व घाटे पर 15वें वित्त आयोग में फैसला : सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण उपजी आर्थिक असंगतियों में बदलाव हो रहा है. उन्होेंने कहा है कि देश की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है. आंध्र प्रदेश के राजस्व घाटे के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला 15वें वित्त आयोग में लिया जाएगा.

4. भाजपा ने फिर दोहराया- बिहार में नीतीश कुमार ही राजग के नेता

बिहार में नीतीश कुमार ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता है.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के 40 स्टार प्रचारक हैं. इनके नाम आदि का इस्तेमाल राजग गठबंधन के अलावा अगर किसी ने किया, तो हम प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में राजग के नेता हैं और गठबंधन को चुनाव में बड़ा बहुमत हासिल होगा.

5. स्वदेशी रक्षा क्षमता 'स्थायी शांति' की बुनियाद : रक्षा मंत्री राजनाथ

पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच तनावपूर्ण सीमा गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत शांतप्रिय देश है. उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि स्वदेशी रक्षा क्षमता 'स्थायी शांति' की बुनियाद है.

6. पंचायतें और लोग तय करेंगे प्राथमिकताएं, प्रशासन सहयोगी : मनोज सिन्हा

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पंचायतें और लोग ही पूरी तरह विकास परियोजनाओं के योजनाकार और उन्हें अमलीजामा पहनाने वाले होंगे तथा प्रशासन बस सहयोगकर्ता की भूमिका निभाएगा.

7. जेडीयू-भाजपा, राजद और कांग्रेस ने उम्मीदवारों को बांटे टिकट, यहां देखें पूरी सूची

तीन चरणों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने अपने 115 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. नेशनल डेमोक्रोटिक एलायंस (एनडीए) गठबंधन में चुनाव लड़ रही जेडीयू की सहयोगी पार्टी भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. राष्ट्रीय जनता दल ने 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जबकि कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. वरिष्ठ जेडीयू नेता वशिष्ट नारायण सिंह ने दावा किया कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले सीएम होंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जितने बदलाव किए हैं, उतना किसी ने सोचा तक नहीं था.

8. 5जी समेत कई क्षेत्रों में सहयोग करेंगे भारत-जापान, समझौते पर लगी मुहर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा की.

9. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस के 72,049 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 67,57,131 हो गई है. यहां कोविड-19 से 986 लोगों की मौत हुई है. कुल मामलों में से 9,07,883 फिलहाल सक्रिय हैं, जबकि 57,44,693 लोग इससे उबर चुके हैं. अब तक कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,04,555 हो गई है.

10. एम. राजेश्वर राव रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यकारी निदेशक एम. राजेश्वर राव को आरबीआई के उप-गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.