ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - pakistan stock exchange blast attack

देशकी हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 6:49 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. असम में बाढ़ : 22 जिलों के लाखों लोग प्रभावित, मृतकों की संख्या 20 पहुंची

असम में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. कुल 33 में से 22 जिले बाढ़ की चपेट में है. वहीं अब तक बाढ़ से 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

2. पाक स्टॉक एक्सचेंज के बाहर हमले में नौ की मौत, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के बाहर आतंकी हमला हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की. गोलीबारी में नौ लोगों को मारे जाने की खबर है. वहीं हमला करने वाले चारों आतंकी मारे जा चुके हैं. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था.

3. सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, दिल्ली में बनेगा देश का पहला प्लाज्मा बैंक

कोरोना महामारी काल में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली सरकार प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल कर रही है. मरीजों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने में सहूलियत हो इसलिए दिल्ली सरकार ने तय किया है कि दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाए जाएंगे.

4. तेलंगाना के गृहमंत्री महमूद अली कोरोना वायरस से संक्रमित

तेलंगाना के गृहमंत्री महमूद अली कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को दिन में इसकी आधिकारिक पुष्टि की.

5. डेक्सामेथासोन से होगा कोरोना का इलाज, स्वास्थ्य मंत्रालय की हरी झंडी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन को कोविड-19 के उपचार संबंधी प्रोटोकॉल में शामिल कर लिया है. इस स्टेरॉयड का इस्तेमाल पहले सूजन कम करने वाले और प्रतिरक्षा क्षमता को कम करने जैसे इसके प्रभावों के कारण अनेक स्थितियों में किया जाता रहा है.

6. कोरोना पीड़ित ने मौत से पहले पिता को भेजा वीडियो, कहा- हटा दिया है वेंटिलेटर

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हैदराबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां 26 वर्षीय युवा ने मरने से चंद मिनट पहले अपने पिता को एक सेल्फी वीडियो भेजा, जिसमें उसने कहा कि डॉक्टर ने वेंटिलेटर हटा दिया, जिस वजह से वह ठीक से सांस नहीं ले पा रहा.

7. जम्मू-कश्मीर : हिरासत में तीन सैन्य पोर्टर, वाट्सएप के संदिग्ध उपयोग का आरोप

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में संदिग्ध तरीके से वाट्सएप का इस्तेमाल करने को लेकर सेना के लिए पोर्टर का काम करने वाले तीन स्थानीय लोगों को सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया है.

8. तेलंगाना : मूक के साथ फिर अमानवीय बर्ताव, फांसी पर लटकाने से बंदर की मौत

तेलंगाना के वन विभाग ने एक बंदर को जबरदस्ती पकड़कर फांसी पर लटकाने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा और उनपर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बंदर को इस तरह फांसी पर लटकाने को बेहद अमानवीय हरकत माना जा रहा है. दुखद बात यह है कि बंदर ने तड़प-तड़प कर अपनी जान दे दी.

9. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 380 की मौत, 2.10 लाख से अधिक केस एक्टिव

भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में 380 मौतें हुईं और इस दौरान 19,459 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 5,48,318 तक पहुंच गए हैं. कुल आंकड़ों में 16,475 मौतें भी शामिल हैं.

10. यूपी बोर्ड : हिंदी की हालत इतनी दयनीय...लगभग आठ लाख परीक्षार्थी फेल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में एक अजीब तथ्य सामने आया है. दरअसल, यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठे छात्रों में लगभग आठ लाख विद्यार्थी हिंदी में ही फेल हो गए, वहीं 2 लाख 39 हजार छात्रों ने हिंदी की परीक्षा भी छोड़ दी थी.

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. असम में बाढ़ : 22 जिलों के लाखों लोग प्रभावित, मृतकों की संख्या 20 पहुंची

असम में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. कुल 33 में से 22 जिले बाढ़ की चपेट में है. वहीं अब तक बाढ़ से 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

2. पाक स्टॉक एक्सचेंज के बाहर हमले में नौ की मौत, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के बाहर आतंकी हमला हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी की. गोलीबारी में नौ लोगों को मारे जाने की खबर है. वहीं हमला करने वाले चारों आतंकी मारे जा चुके हैं. यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद बताया था.

3. सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, दिल्ली में बनेगा देश का पहला प्लाज्मा बैंक

कोरोना महामारी काल में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली सरकार प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल कर रही है. मरीजों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने में सहूलियत हो इसलिए दिल्ली सरकार ने तय किया है कि दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाए जाएंगे.

4. तेलंगाना के गृहमंत्री महमूद अली कोरोना वायरस से संक्रमित

तेलंगाना के गृहमंत्री महमूद अली कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को दिन में इसकी आधिकारिक पुष्टि की.

5. डेक्सामेथासोन से होगा कोरोना का इलाज, स्वास्थ्य मंत्रालय की हरी झंडी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन को कोविड-19 के उपचार संबंधी प्रोटोकॉल में शामिल कर लिया है. इस स्टेरॉयड का इस्तेमाल पहले सूजन कम करने वाले और प्रतिरक्षा क्षमता को कम करने जैसे इसके प्रभावों के कारण अनेक स्थितियों में किया जाता रहा है.

6. कोरोना पीड़ित ने मौत से पहले पिता को भेजा वीडियो, कहा- हटा दिया है वेंटिलेटर

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हैदराबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां 26 वर्षीय युवा ने मरने से चंद मिनट पहले अपने पिता को एक सेल्फी वीडियो भेजा, जिसमें उसने कहा कि डॉक्टर ने वेंटिलेटर हटा दिया, जिस वजह से वह ठीक से सांस नहीं ले पा रहा.

7. जम्मू-कश्मीर : हिरासत में तीन सैन्य पोर्टर, वाट्सएप के संदिग्ध उपयोग का आरोप

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में संदिग्ध तरीके से वाट्सएप का इस्तेमाल करने को लेकर सेना के लिए पोर्टर का काम करने वाले तीन स्थानीय लोगों को सुरक्षा बलों ने हिरासत में लिया है.

8. तेलंगाना : मूक के साथ फिर अमानवीय बर्ताव, फांसी पर लटकाने से बंदर की मौत

तेलंगाना के वन विभाग ने एक बंदर को जबरदस्ती पकड़कर फांसी पर लटकाने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा और उनपर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. बंदर को इस तरह फांसी पर लटकाने को बेहद अमानवीय हरकत माना जा रहा है. दुखद बात यह है कि बंदर ने तड़प-तड़प कर अपनी जान दे दी.

9. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 380 की मौत, 2.10 लाख से अधिक केस एक्टिव

भारत में कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटे में 380 मौतें हुईं और इस दौरान 19,459 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 5,48,318 तक पहुंच गए हैं. कुल आंकड़ों में 16,475 मौतें भी शामिल हैं.

10. यूपी बोर्ड : हिंदी की हालत इतनी दयनीय...लगभग आठ लाख परीक्षार्थी फेल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में एक अजीब तथ्य सामने आया है. दरअसल, यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठे छात्रों में लगभग आठ लाख विद्यार्थी हिंदी में ही फेल हो गए, वहीं 2 लाख 39 हजार छात्रों ने हिंदी की परीक्षा भी छोड़ दी थी.

Last Updated : Jun 29, 2020, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.