हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. मुंबई : पूर्व नौसेना अधिकारी से मारपीट मामला, आरोपियों को जमानत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का फोटो साझा करने पर नौसेना के 62 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी से मारपीट मामले में पुलिस ने शुक्रवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया था. शनिवार को सभी आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया.
2. कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 97,570 नए मामले, 1201 मौतें
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते दिन देशभर में 1,201 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,59,985 हो चुके हैं. इनमें से 36,24,197 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9,58,316 लोगों का इलाज जारी है.
3. पीएम मोदी ने किया गरीबों के लिए बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया. यह सभी आवास कोविड-19 के संक्रमण काल के दौरान बनाए गए हैं या पूरा किए गए हैं.
4. भारत में कोरोना के सर्वाधिक दैनिक केस, लेकिन 'सब चंगा सी': राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कोरोना के मामले बढ़ने के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ कटाक्ष किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कोविड के खिलाफ मोदी सरकार की 'सुनियोजित लड़ाई' ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया.
5. देशभर में 46 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़
देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 36,24,197 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 77.8 प्रतिशत हो गई है.
6. पुरुष को नपुंसक भी बना सकता है क्षतिग्रस्त मस्तिष्क
मस्तिष्क आघात के ज्यादातर मामलों में इंसान अपनी शारीरिक तथा यौन जरूरतों को समझने और उन्हें जताने में असमर्थ हो जाता है. मस्तिष्क आघात या उसके क्षतिग्रस्त होने की अवस्था में पुरुषों के यौन स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है, इस बारे में ETV भारत सुखीभवा की टीम ने एंड्रोलॉजिस्ट डॉ. राहुल रेड्डी से बात की.
7. कई राज्यों में लोगों से ₹42,000 करोड़ की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
पोंजी स्कीम के नाम पर करीब 42,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले एक निजी कंपनी के दो निदेशकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने अच्छा रिटर्न देने का वादा कर हजारों लोगों से ठगी की. कई पीड़ितों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई की.
8. टीएवीआई, टीएमवीआर तकनीक से वाल्व का सफल ऑपरेशन
चिकित्सा के जगत में हर रोज नई तकनीक आती है. ऐसे ही टीएवीआई, टीएमवीआर तकनीक की मदद से देश में पहली बार एक साथ दो वाल्व प्रतिस्थापित किया गया है. इस तकनीक से ओपन हार्ट सर्जरी के ऑपरेशन के दौरान मरीज के स्वास्थ्य को जोखिम कम रहता है.
9. अरुणाचल से लापता पांच युवकों को आज लौटाएगी चीनी सेना : रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत को सौंपेगा. उन्होंने कहा कि चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारतीय सेना से इस बात की पुष्टि की है. रिजिजू ने कहा कि शनिवार सुबह पांचों युवकों को हमें सौंपा जा सकता है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...
10. जानें, कैसा था स्वामी अग्निवेश का व्यक्तिगत जीवन व राजनीतिक सफर
स्वामी अग्निवेश का लिवर सिरोसिस बीमारी के चलते शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया. उन्हें मंगलवार को आईएलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अग्निवेश को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. जानें, स्वामी अग्निवेश के व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन से जुड़ी अहम बातें...