हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के जदूरा इलाके में एनकाउंटर हुआ है. मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है. वहीं एक जवान शहीद हो गया है.
2. परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस आज, जानें मकसद
हर वर्ष 29 अगस्त को परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है. यह परमाणु हथियार परीक्षण विस्फोटों या किसी अन्य परमाणु विस्फोटों के प्रभावों और परमाणु हथियार मुक्त दुनिया के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मनाया जाता है. पहली बार यह दिवस 2010 में मनाया गया. परमाणु परीक्षण को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए हैं. आइए जानते हैं इन प्रयासों के बारे में...
3. भाई-बहन के पवित्र प्रेम व समर्पण का पर्व करमा हड़ी आज, अनोखी है कहानी
भाई-बहन के प्रेम का पर्व करमा हड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. पर इस बार कोरोना ने जरूर दखल डाला है. यह पर्व पूजा खासकर दक्षिणी छोटानागपुर में बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है. इस पूजा में प्रकृति पूजक जनजाति समुदाय और सदान वर्ग के लोग भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.
4. खुलासा : नौवीं पास आतंकी अबू युसूफ सोशल नेटवर्किंग में था माहिर
आतंकी अबू युसूफ उर्फ मुस्तकीम की गिरफ्तारी के बाद से लगातार उससे पूछताछ हो रही है. इस पूछताछ में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम सोशल नेटवर्किंग सिस्टम में काफी माहिर था. पढ़ें पूरी खबर...
5. नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिलाने के लिए प्रस्ताव पारित करेगी तेलंगाना सरकार
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने घोषणा की है कि विधानसभा के आगामी सत्र में एक प्रस्ताव पारित किया जायेगा, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिये जाने की मांग की जायेगी. पढ़ें विस्तार से...
6. शख्स ने की पाकिस्तानी जासूस की आर्थिक मदद, एनआईए की छापेमारी
गुजरात के एक व्यक्ति ने पाकिस्तानी जासूस को पांच हजार रुपये पेटीएम किए. इसकी सूचना मिलते ही एनआईए ने छापेमारी की. इस दौरान एनआईए को कुछ महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं. पढ़ें विस्तार से...
7. प्रकृति की गोद में ढोलकाल गणेश, यहां 2500 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं 'एकदंत'
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से 30 किलोमीटर दूर ढोलकाल पर्वत पर भगवान गणेश की दुर्लभ प्रतिमा विराजमान है. मान्यता है कि यहां परशुराम जी और भगवान गणेश के बीच युद्ध हुआ था, जिसमें गणेश जी का एक दांत टूट गया था. इसके बाद ही गणपति बाप्पा 'एकदंत' कहलाए.
8. राम मंदिर ट्रस्ट अब तांबे की पत्तियों का दान नहीं करेगा स्वीकार, जानें वजह
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम जन्म तीर्थ क्षेत्र निर्माण ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने साफ किया है कि अभी ट्रस्ट लोगों से तांबे की पत्तियों का दान नहीं लेगा. ट्रस्ट ने स्टैंडर्ड क्वालिटी के तांबे कि पत्तियां खरीदने का निर्णय लिया है. पढ़ें पूरी खबर...
9. एससीओ सम्मेलन में भाग लेने अगले सप्ताह रूस जा सकते हैं राजनाथ सिंह
एससीओ के रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है, जब उसके दो सदस्य देश भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में गतिरोध की स्थिति है. इस सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हिस्सा लेंगे, जिसके लिए वे अगले सप्ताह रूस जा सकते हैं. पढ़ें विस्तार से...
10. दिव्यांग होने के बावजूद संदीप लगाते हैं रेहड़ी, मेहनत करना है पसंद
दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में रहने वाले संदीप दिव्यांग होने के बावजूद भी आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रहे हैं. वह फुटपाथ पर रेहड़ी लगाकर कुछ सामान बेचकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं. उनका कहना है कि मेहनत से खाना उन्हें पसंद है. जानें, क्या है संदीप की कहानी...