ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 8:00 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आरआईसी समिट में बोले रूसी विदेश मंत्री- भारत और चीन को किसी मध्यस्थ की जरूरत नहीं

रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों के बीच मंगलवार को वर्चुअल बैठक हुई. गलवान झड़प के बाद यह पहला मौका है, जब भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आमने-सामने बात की.

2. भारत-चीन तनाव : शीर्ष सैन्य अफसरों की बैठक में पीछे हटने पर बनी सहमति

भारत और चीनी सेना के बीच पिछले हफ्ते गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव कम करने के उद्देश्य से आज एक बार फिर सैन्य अधिकारियों की वार्ता होगी.

3. चीन के प्रोत्साहन से भारत को आंखें दिखा रहा नेपाल!

भारत और चीन के बीच हालिया महीनों से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ा हुआ है. इस बीच नेपाल के भी भारत के साथ तेवर बदलते नजर आ रहे हैं. हाल ही में नेपाल ने भारत के तीन हिस्सों को अपने नक्शे में शामिल कर लिया.

4. आरजेडी को झटका: रघुवंश प्रसाद ने पार्टी उपाध्यक्ष पद छोड़ा, 5 एमएलसी जेडीयू में गए

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए मंगलवार का दिन बड़ा ही अमंगलकारी साबित हुआ. पार्टी को एक के बाद दो झटके मिले. सबसे पहले खबर आई पार्टी के पांच एमएलसी जनता दल यूनाइटेड ( जेडीयू) में शामिल हो गए. उसके बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

5. सुशांत आत्महत्या मामला : बॉलीवुड की इन नामचीन हस्तियों पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में चार और फिल्मी हस्तियों महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन पर मुकदमा दर्ज हुआ है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने यह मुकदमा दर्ज कराया.

6. दिल्ली दंगों की आरोपी जामिया की छात्रा सफूरा जरगर को मिली जमानत

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगों के मामले में यूएपीए कानून के तहत गिरफ्तार जामिया यूनिवर्सिटी की छात्रा सफूरा जरगर को मानवीय आधार पर जमानत दे दी है. उस पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था.

7. गुंडिचा मंदिर पहुंची भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा मंगलवार की साम गुंडिचा मंदिर पहुंच गई. इस साल कोरोना महामारी के कारण प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन कर इस यात्रा को पूरा किया गया.

8. भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा 14 हजार के पार, रिकवरी रेट 56 फीसदी से अधिक

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 312 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल 14,011 जानें जा चुकी हैं. संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में लगभग 15 हजार नए केस सामने आए हैं.

9. रेलवे 14 अप्रैल से पहले की गई बुकिंग रद्द करेगी

रेलवे ने मंगलवार को 14 अप्रैल या उससे पहले नियमित ट्रेनों के लिए बुक किए गए सभी ट्रेन टिकटों को रद्द करने की घोषणा की और कहा कि इसके लिए रिफंड जनरेट किया जाएगा.

10. बेंगलुरु में पत्नी व कोलकाता में सास की हत्या के बाद खुद दे दी जान

कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाले पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट ने पत्नी की हत्या की, फिर कोलकाता पहुंच कर सास की गोली मारकर जान ले ली और अंत में आत्महत्या कर ली.

हैदराबाद : देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आरआईसी समिट में बोले रूसी विदेश मंत्री- भारत और चीन को किसी मध्यस्थ की जरूरत नहीं

रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों के बीच मंगलवार को वर्चुअल बैठक हुई. गलवान झड़प के बाद यह पहला मौका है, जब भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आमने-सामने बात की.

2. भारत-चीन तनाव : शीर्ष सैन्य अफसरों की बैठक में पीछे हटने पर बनी सहमति

भारत और चीनी सेना के बीच पिछले हफ्ते गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव कम करने के उद्देश्य से आज एक बार फिर सैन्य अधिकारियों की वार्ता होगी.

3. चीन के प्रोत्साहन से भारत को आंखें दिखा रहा नेपाल!

भारत और चीन के बीच हालिया महीनों से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ा हुआ है. इस बीच नेपाल के भी भारत के साथ तेवर बदलते नजर आ रहे हैं. हाल ही में नेपाल ने भारत के तीन हिस्सों को अपने नक्शे में शामिल कर लिया.

4. आरजेडी को झटका: रघुवंश प्रसाद ने पार्टी उपाध्यक्ष पद छोड़ा, 5 एमएलसी जेडीयू में गए

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए मंगलवार का दिन बड़ा ही अमंगलकारी साबित हुआ. पार्टी को एक के बाद दो झटके मिले. सबसे पहले खबर आई पार्टी के पांच एमएलसी जनता दल यूनाइटेड ( जेडीयू) में शामिल हो गए. उसके बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

5. सुशांत आत्महत्या मामला : बॉलीवुड की इन नामचीन हस्तियों पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में चार और फिल्मी हस्तियों महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन पर मुकदमा दर्ज हुआ है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने यह मुकदमा दर्ज कराया.

6. दिल्ली दंगों की आरोपी जामिया की छात्रा सफूरा जरगर को मिली जमानत

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली दंगों के मामले में यूएपीए कानून के तहत गिरफ्तार जामिया यूनिवर्सिटी की छात्रा सफूरा जरगर को मानवीय आधार पर जमानत दे दी है. उस पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था.

7. गुंडिचा मंदिर पहुंची भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा मंगलवार की साम गुंडिचा मंदिर पहुंच गई. इस साल कोरोना महामारी के कारण प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन कर इस यात्रा को पूरा किया गया.

8. भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा 14 हजार के पार, रिकवरी रेट 56 फीसदी से अधिक

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 312 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल 14,011 जानें जा चुकी हैं. संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में लगभग 15 हजार नए केस सामने आए हैं.

9. रेलवे 14 अप्रैल से पहले की गई बुकिंग रद्द करेगी

रेलवे ने मंगलवार को 14 अप्रैल या उससे पहले नियमित ट्रेनों के लिए बुक किए गए सभी ट्रेन टिकटों को रद्द करने की घोषणा की और कहा कि इसके लिए रिफंड जनरेट किया जाएगा.

10. बेंगलुरु में पत्नी व कोलकाता में सास की हत्या के बाद खुद दे दी जान

कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाले पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट ने पत्नी की हत्या की, फिर कोलकाता पहुंच कर सास की गोली मारकर जान ले ली और अंत में आत्महत्या कर ली.

Last Updated : Jun 23, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.