हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. कांग्रेस ने विधायकों को भेजा होटल, भाजपा ने की फ्लोर टेस्ट की मांग
मुख्यमंत्री आवास पर यहां सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक समाप्त होने के तत्काल बाद राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर स्थित फेयरमोंट होटल भेज दिया गया. इसके पहले पार्टी विरोधी तत्वों को दंडित करने की मांग वाला एक प्रस्ताव पारित किया गया. फेयरमोंट वही होटल है, जहां आईटी के दस्ते ने सोमवार सुबह छापा मारा था.
2. एलएसी से पीछे हटने को लेकर कोर कमांडर स्तर पर कल होगी बात
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रहे सीमा विवाद को लेकर मंगलवार को दोनों देशों के बीच चुशूल में बैठक होगी. जिसमें दोनों देशों की सेनाओं के शीर्ष कमांडर शामिल होंगे. इस बैठक में एलएसी से सैनिकों के पीछे हटने के दूसरे चरण पर चर्चा होगी.
3. कोरोना वैक्सीन पर दुनिया की नजर, भारत में अंतिम चरण में परीक्षण प्रक्रिया
कोरोना वायरस के संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण दुनिया की नजर इसकी वैक्सीन पर ही टिकी हुई है. भारत में कोरोना के लिए वैक्सीन का परीक्षण अब अहम चरण तक पहुंच गया है. एनआईएमएस ने घोषणा की है कि भारत बायोटेक द्वारा विकसित वैक्सीन- Covaccine का अब ह्यूमन ट्रायल अगले सोमवार से शुरू होगा.
4. भारत को वह गलती नहीं करनी चाहिए जो अधिकांश विफल राष्ट्रों ने की है: कौशिक बसु
विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री प्रो. कौशिक बसु ने भारतीय अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति, लॉकडाउन की प्रभावशीलता, 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज, चीन की सैन्य आक्रामकता पर भारत की आर्थिक प्रतिक्रिया और पांच ट्रिलियन जीडीपी लक्ष्य सहित कई विषयों पर ईनाडु एसोसिएट एडिटर एन. विश्व प्रसाद से बात की.
5. कोरोना महामारी से निबटने में डिजिटल इंडिया की भूमिका अहम
दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी ने कई देशों की अर्थव्यवस्था पर करारा प्रहार किया है. इस महामारी से निबटने के लिए सोशल डिस्टेशिंग और अन्य एहतियाती उपाय का पालन करना जरूरी है. इस संकट ने नवीन शिक्षा और शासन मॉडल के लिए मार्ग प्रशस्त किया है.
6. सचिन पायलट को बदनाम करने के लिए हो रहा पूरा तमाशा : संजय झा
राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस नेता संजय झा ने उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट का समर्थन किया है और पार्टी हाईकामन से इस मुद्दे को सुलझाने की मांग की है. झा का कहना है कि पायलट को बदनाम करने के लिए यह पूरा तमाशा किया जा रहा है.
7. असम में बाढ़ : एनडीआरएफ ने प्रभावित इलाकों में चलाया बचाव अभियान
असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 487 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.
8. तेलंगाना : नगर निगम का शव ले जाने इनकार, डॉक्टर ने किया अंतिम संस्कार
तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक डॉक्टर में मानवता की मिसाल पेश की और कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार किया. दरअसल नगर निगम के कर्मचारियों ने संक्रमण के खतरे के कारण कोरोना से मृत व्यक्ति का शव श्मशान ले जाने से इनकार कर दिया था.
9. देशभर में 8.78 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 8,78,254 हो चुकी है, जिनमें 3,01,609 एक्टिव मामले हैं, जबकि 5,53, 470 मरीज ठीक हो चुके हैं.
10. डिजिटल इंडिया: भारत में ₹75 हजार करोड़ का निवेश करेगा गूगल
गूगल अगले 5-7 साल में भारत में ₹75,000 करोड़ का निवेश करेगा. कोरोना संकट काल में यह एक महत्वपूर्ण निवेश है.