हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से होंगी, शिक्षा मंत्री निशंक ने की घोषणा
इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से आयोजित होंगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इसकी घोषणा की. उन्होंने परीक्षाओं की तारीख की घोषणा के साथ छात्र-छात्राओं को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं.
2. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में आतिशबाजी के साथ 2021 का आगाज
साल 2020 के खत्म होने के साथ ही नया साल 2021 दस्तक दे चुका है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल 2021 की शुरुआत हो चुकी है.
3. कोरोना के बीच नए साल के जश्न पर पाबंदी, कई राज्यों ने उठाए बड़े कदम
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारों ने नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए हैं. राज्यों ने नए साल और कोरोना वायरस को देखते हुए गाइडलाइंस भी जारी की हैं.
4. शिवसेना का पीएम को पत्र, चीन में फंसे 39 नाविकों को लाया जाए वापस
शिवसेना की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने केंद्र से चीनी जल क्षेत्र में फंसे 39 भारतीय नाविकों को वापस लाने का आग्रह किया है.
5. पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया
पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने आज दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार दागे. इसके अलावा पाक ने छोटे हथियारों से भी गोलीबारी की.
6. त्रिपुरा : ऑल इंडिया कृषक सभा ने किसान आंदोलन का किया समर्थन
ऑल इंडिया कृषक सभा (एआईकेएस) की त्रिपुरा इकाई ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को नैतिक समर्थन दिया है. एआईकेएस ने त्रिपुरा के लोगों से अनुरोध किया कि वे किसान आंदोलन को नैतिक समर्थन देने की बात कही है.
7. 'कृषि कानून के समर्थन या विरोध में', भाजपा नेता राजगोपाल ने दी सफाई
केरल विधानसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ आज प्रस्ताव पारित हुआ. भाजपा के एकमात्र विधायक ओ राजगोपाल द्वारा इस प्रस्ताव का समर्थन करने पर विवाद हो गया है. हालांकि, राजगोपाल ने दावा किया है कि वह कृषि कानून के समर्थन में हैं. उनके बारे में जो खबरें चल रहीं हैं, वह आधारहीन हैं.
8. भाजपा सांसद तेजस्वी ने मुस्लिमों के नाम पर सड़कों के नामकरण की आलोचना की
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने बृहत बेंगलुरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) के आयुक्त एन मंजूनाथ प्रसाद को पत्र लिखकर कहा है कि गैर मुस्लिमों के नाम पर सड़क का नामकरण होना चाहिए.
9. नए साल में जियो का बड़ा धमाका, किसी भी नेटवर्क पर मिलेगी मुफ्त वॉयस कॉल की सुविधा
नए साल का तोहफा देते हुए टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 1 जनवरी, 2021 से किसी भी अन्य नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल सुविधा देने की घोषणा की.
10. कश्मीर : नए साल पर गुलजार हुए गुलमर्ग-पहलगाम, उमड़े पर्यटक
कश्मीर को घरती का स्वर्ग कहा जाता है. नए साल पर भारी तादाद में पर्यटक आते हैं. अनुच्छेद 370 और कोरोना के कारण घाटी के पर्यटन पर बुरा प्रभाव पड़ा, लेकिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारी तादाद में पर्यटक यहां आ रहे हैं. इससे घाटी में पस्त पड़े पर्यटन उद्योग में तेजी आई है. यहां का टूरिज्म डिपार्टमेंट सैलानियों को आर्कषित करने में लगा हुआ है.