ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : May 26, 2020, 7:19 AM IST

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.

1.टीटीडी के 50 अचल संपत्तियों की नीलामी पर आंध्र प्रदेश सरकार ने रोक लगाई

तिरुमाला में स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर हिंदू श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित अपनी 50 अचल संपत्तियों की नीलामी करने का फैसला किया था. इसको लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था. अतत: राज्य की जगन मोहन सरकार ने इस मामले पर हस्तक्षेप करते हुए विवादित प्रस्ताव पर रोक लगा दी.

2. जानिए, किन कारणों से भारत और चीन के संबंध हो रहे हैं प्रभावित

भारत और चीनी सेना के बीच आए दिन होने वाले टकराव से निपटने के लिए दिल्ली और बीजिंग के साथ अनसुलझे सीमा क्षेत्रों में सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे को विकसित करने की आवश्यकता है.


3. 'कोरोना ने पूरे देश की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ा, राज्यों की भी बढ़ गई है जवाबदेही'

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने कोरोना को लेकर राज्य की स्थिति और राजनीतिक स्थिति पर बेबाकी के साथ सभी सवालों के जवाब दिए.

4. कोरोना महामारी से जूझ रहे टॉप-10 देशों में अब भारत भी शामिल

कोविड-19 के कुल 1,38,845 मामलों के साथ, भारत अब दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल हो चुका है, जहां ऐसे मामलों की संख्या सबसे अधिक है.

5.आखिर अयोध्या में शुरू हुआ भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सोमवार से राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है. महंत नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर मंदिर निर्माण की शुरुआत कराई.

6.महाराष्ट्र : कैबिनेट मंत्री अशोक चह्वाण कोरोना पॉजिटिव, मुंबई में होगा इलाज

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा कैबिनेट मंत्री अशोक चह्वाण कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें नांदेड़ से मुंबई लाकर एक अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. चह्वाण के नजदीकी सहयोगी ने यह जानकारी दी. राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके चह्वाण उच्च रक्तचाप व डायबिटीज से भी पीड़ित हैं. मुंबई लाए जाने से पूर्व नांदेड़ के एक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था.

7. केंद्र के आर्थिक पैकेज पर कांग्रेस का हमला, कहा- सरकार सभी मोर्चों पर विफल

केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुए विभिन्न क्षेत्रों को दिए जा रहे राहत उपायों और आर्थिक नीतियों पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले छह वर्षों से भारत की जीडीपी वृद्धि में लगातार गिरावट आ रही है.


8. 800 वर्षों में पहली बार गरीब नवाज की दरगाह में नहीं हुई ईद की नमाज

विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह, जहां ईद-उल-फित्र के मौके पर शाहजनी मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को बधाई दी जाती है. वहीं ईद के मौके पर अल सुबह 4 बजे जन्नती दरवाजा भी खोल दिया जाता है, जहां जायरीनों की जन्नती दरवाजे में से गुजरने को लेकर होड़ सी मची रहती है. लेकिन 800 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि दरगाह शरीफ में न तो कोई बंदा है और न ही कोई जायरीन. पहली बार जन्नती दरवाजे में से कोई भी जायरीन प्रवेश नहीं कर पाया और न ही इस बार ईद की नमाज अदा की गई.

9. ब्रिटेन : अज्ञात हमलावर ने किया गुरु अर्जन देव गुरुद्वारे पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

यूनाइटेड किंगडम के डर्बी में श्री गुरु अर्जन देव गुरुद्वारे पर सोमवार सुबह एक अज्ञात हमलावर ने हमला कर दिया. यूके में लॉकडाउन के कारण इस गुरूद्वारे में प्रतिदिन 500 लोगों को भोजन परोसा जा रहा था.

10. क्राइम ब्रांच ने जब्त किए मौलाना साद के पांच करीबियों के पासपोर्ट

मरकज प्रकरण को लेकर जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम अब तक मौलाना साद तक नहीं पहुंच सकी है. लेकिन अब मौलाना साद पर शिकंजा कसने के लिए सीबीआई ने उनके पांच करीबियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं.

1.टीटीडी के 50 अचल संपत्तियों की नीलामी पर आंध्र प्रदेश सरकार ने रोक लगाई

तिरुमाला में स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर हिंदू श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित अपनी 50 अचल संपत्तियों की नीलामी करने का फैसला किया था. इसको लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था. अतत: राज्य की जगन मोहन सरकार ने इस मामले पर हस्तक्षेप करते हुए विवादित प्रस्ताव पर रोक लगा दी.

2. जानिए, किन कारणों से भारत और चीन के संबंध हो रहे हैं प्रभावित

भारत और चीनी सेना के बीच आए दिन होने वाले टकराव से निपटने के लिए दिल्ली और बीजिंग के साथ अनसुलझे सीमा क्षेत्रों में सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे को विकसित करने की आवश्यकता है.


3. 'कोरोना ने पूरे देश की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ा, राज्यों की भी बढ़ गई है जवाबदेही'

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने कोरोना को लेकर राज्य की स्थिति और राजनीतिक स्थिति पर बेबाकी के साथ सभी सवालों के जवाब दिए.

4. कोरोना महामारी से जूझ रहे टॉप-10 देशों में अब भारत भी शामिल

कोविड-19 के कुल 1,38,845 मामलों के साथ, भारत अब दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल हो चुका है, जहां ऐसे मामलों की संख्या सबसे अधिक है.

5.आखिर अयोध्या में शुरू हुआ भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सोमवार से राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है. महंत नृत्य गोपाल दास ने सोमवार को राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कर मंदिर निर्माण की शुरुआत कराई.

6.महाराष्ट्र : कैबिनेट मंत्री अशोक चह्वाण कोरोना पॉजिटिव, मुंबई में होगा इलाज

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा कैबिनेट मंत्री अशोक चह्वाण कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें नांदेड़ से मुंबई लाकर एक अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. चह्वाण के नजदीकी सहयोगी ने यह जानकारी दी. राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके चह्वाण उच्च रक्तचाप व डायबिटीज से भी पीड़ित हैं. मुंबई लाए जाने से पूर्व नांदेड़ के एक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था.

7. केंद्र के आर्थिक पैकेज पर कांग्रेस का हमला, कहा- सरकार सभी मोर्चों पर विफल

केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुए विभिन्न क्षेत्रों को दिए जा रहे राहत उपायों और आर्थिक नीतियों पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले छह वर्षों से भारत की जीडीपी वृद्धि में लगातार गिरावट आ रही है.


8. 800 वर्षों में पहली बार गरीब नवाज की दरगाह में नहीं हुई ईद की नमाज

विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह, जहां ईद-उल-फित्र के मौके पर शाहजनी मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को बधाई दी जाती है. वहीं ईद के मौके पर अल सुबह 4 बजे जन्नती दरवाजा भी खोल दिया जाता है, जहां जायरीनों की जन्नती दरवाजे में से गुजरने को लेकर होड़ सी मची रहती है. लेकिन 800 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि दरगाह शरीफ में न तो कोई बंदा है और न ही कोई जायरीन. पहली बार जन्नती दरवाजे में से कोई भी जायरीन प्रवेश नहीं कर पाया और न ही इस बार ईद की नमाज अदा की गई.

9. ब्रिटेन : अज्ञात हमलावर ने किया गुरु अर्जन देव गुरुद्वारे पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

यूनाइटेड किंगडम के डर्बी में श्री गुरु अर्जन देव गुरुद्वारे पर सोमवार सुबह एक अज्ञात हमलावर ने हमला कर दिया. यूके में लॉकडाउन के कारण इस गुरूद्वारे में प्रतिदिन 500 लोगों को भोजन परोसा जा रहा था.

10. क्राइम ब्रांच ने जब्त किए मौलाना साद के पांच करीबियों के पासपोर्ट

मरकज प्रकरण को लेकर जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम अब तक मौलाना साद तक नहीं पहुंच सकी है. लेकिन अब मौलाना साद पर शिकंजा कसने के लिए सीबीआई ने उनके पांच करीबियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.