ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 7:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी, दुबई से आया फोन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री को उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद शिव सेना की ओर से मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मातोश्री के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी है.

2. यूपी : पूर्व विधायक की पीट-पीटकर हत्या, कांग्रेस बोली- जंगलराज भयावह

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के शव को रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. कांग्रेस ने पूर्व विधायक की हत्या को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है.

3. IPL 2020 का शेड्यूल हुआ जारी, CSK और MI के बीच होगा पहला मुकाबला

आईपीएल 2020 के शेडयूल के मुताबिक पहला मैच 19 सितंबर को गत चैंपियन मुबंई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यूएई के आबुधाबी में खेला जाएगा. आईपीएल का लीग स्टेज 56 दिन तक चलेगा. आईपीएल 2020 के दौरान दुबई में 24 मैच, अबु धाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे. भारतीय समयानुसार दिन में होने वाले मैच 3:30 पर शुरु होंगे और रात के मैच 7:30 बजे शुरु होंगे. प्लेऑफ के लिए स्थान और आईपीएल 2020 के फाइनल की घोषणा बाद में की जाएगी.

4. यौन शोषण मामला : बीजेपी विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी पर मुकदमा

उत्तराखंड में यौन शोषण मामले में पहले पुलिस ने महिला की शिकायत पर विधायक महेश नेगी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया था. इसके बाद महिला कोर्ट की शरण में गई थी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विधायक महेश नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

5. जीडीपी घटने से इस साल अर्थव्यवस्था को हो सकता है 20 लाख करोड़ रुपये का नुकसान : एस सी गर्ग

जीडीपी में संभावित इस गिरावट का देश और विभिन्न तबकों के लिए क्या मायने हैं, पेश हैं इस बारे में पूर्व केन्द्रीय वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग से पांच सवाल और उनके जवाब.

6. ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का है मामला

ऑनलाइन बहस के बाद नाबालिग लड़की की तस्वीर शेयर करने के मामले पर ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक जुबेर पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

7. श्रीलंका के ऑयल टैंकर में लगी आग पर पाया गया काबू

श्रीलंका के आयल टैंकर एमटी न्यू डायमंड पर आईएनएस सह्याद्रि की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल अधिकारियों द्वारा वर्तामान स्थिति का आकलन किया जा रहा है.

8. कांग्रेस में एक और 'लेटर बम' : लिखने वालों ने कहा, 'परिवार के मोह से ऊपर उठें'

कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी के बाद एक और चिट्ठी ने खलबली मचा दी है. इस बार उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं ने चिट्ठी के जरिए सुझाव दिए हैं. इसमें कहा गया है कि पार्टी को परिवार के मोह से ऊपर उठना चाहिए.

9. पुरी के गोल्डेन बीच को मिलेगा ब्लू फ्लैग का टैग

ओडिशा के पुरी गोल्डेन बीच को ब्लू टैग का जल्द दर्जा मिलेगा. यह टैग एफईईएल देशों के समुद्र तटों और मारिनों को वार्षिक आधार पर जारी किए जाते हैं.

10. कोरोना महामारी के दौर में गरीबों के सामने पर्याप्त पोषण बड़ी चुनौती

भारत में बच्चों एवं महिलाओं के लिए पर्याप्त पोषण सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन आज भी करोड़ों बच्चों व महिलाओं को पर्याप्त आहार नहीं मिल पा रहा है. पहले से ही असहाय परिवारों की आजीविका कोविड-19 के बाद बर्बाद हो गई है, करोड़ों भारतीयों पर भूख का बड़ा खतरा मंडरा रहा है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी, दुबई से आया फोन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री को उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद शिव सेना की ओर से मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मातोश्री के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी है.

2. यूपी : पूर्व विधायक की पीट-पीटकर हत्या, कांग्रेस बोली- जंगलराज भयावह

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पूर्व विधायक निर्वेंद्र मिश्रा उर्फ मुन्ना की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है. ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के शव को रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. कांग्रेस ने पूर्व विधायक की हत्या को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है.

3. IPL 2020 का शेड्यूल हुआ जारी, CSK और MI के बीच होगा पहला मुकाबला

आईपीएल 2020 के शेडयूल के मुताबिक पहला मैच 19 सितंबर को गत चैंपियन मुबंई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यूएई के आबुधाबी में खेला जाएगा. आईपीएल का लीग स्टेज 56 दिन तक चलेगा. आईपीएल 2020 के दौरान दुबई में 24 मैच, अबु धाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे. भारतीय समयानुसार दिन में होने वाले मैच 3:30 पर शुरु होंगे और रात के मैच 7:30 बजे शुरु होंगे. प्लेऑफ के लिए स्थान और आईपीएल 2020 के फाइनल की घोषणा बाद में की जाएगी.

4. यौन शोषण मामला : बीजेपी विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी पर मुकदमा

उत्तराखंड में यौन शोषण मामले में पहले पुलिस ने महिला की शिकायत पर विधायक महेश नेगी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया था. इसके बाद महिला कोर्ट की शरण में गई थी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विधायक महेश नेगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

5. जीडीपी घटने से इस साल अर्थव्यवस्था को हो सकता है 20 लाख करोड़ रुपये का नुकसान : एस सी गर्ग

जीडीपी में संभावित इस गिरावट का देश और विभिन्न तबकों के लिए क्या मायने हैं, पेश हैं इस बारे में पूर्व केन्द्रीय वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग से पांच सवाल और उनके जवाब.

6. ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का है मामला

ऑनलाइन बहस के बाद नाबालिग लड़की की तस्वीर शेयर करने के मामले पर ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक जुबेर पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

7. श्रीलंका के ऑयल टैंकर में लगी आग पर पाया गया काबू

श्रीलंका के आयल टैंकर एमटी न्यू डायमंड पर आईएनएस सह्याद्रि की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल अधिकारियों द्वारा वर्तामान स्थिति का आकलन किया जा रहा है.

8. कांग्रेस में एक और 'लेटर बम' : लिखने वालों ने कहा, 'परिवार के मोह से ऊपर उठें'

कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी के बाद एक और चिट्ठी ने खलबली मचा दी है. इस बार उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं ने चिट्ठी के जरिए सुझाव दिए हैं. इसमें कहा गया है कि पार्टी को परिवार के मोह से ऊपर उठना चाहिए.

9. पुरी के गोल्डेन बीच को मिलेगा ब्लू फ्लैग का टैग

ओडिशा के पुरी गोल्डेन बीच को ब्लू टैग का जल्द दर्जा मिलेगा. यह टैग एफईईएल देशों के समुद्र तटों और मारिनों को वार्षिक आधार पर जारी किए जाते हैं.

10. कोरोना महामारी के दौर में गरीबों के सामने पर्याप्त पोषण बड़ी चुनौती

भारत में बच्चों एवं महिलाओं के लिए पर्याप्त पोषण सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन आज भी करोड़ों बच्चों व महिलाओं को पर्याप्त आहार नहीं मिल पा रहा है. पहले से ही असहाय परिवारों की आजीविका कोविड-19 के बाद बर्बाद हो गई है, करोड़ों भारतीयों पर भूख का बड़ा खतरा मंडरा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.