ETV Bharat / bharat

16 सितंबर: भारत रत्न एम एस सुब्बालक्ष्मी का जन्मदिन - सुस्वरलक्ष्मी का नाम दिया

16 सितंबर का दिन इतिहास में कुछ महत्वपूर्ण दिनों के लिए दर्ज है. इसी दिन भारत रत्न से सम्मानित हुई सुब्बालक्ष्मी का जन्म हुआ था. जानें इसके अलावा इस अहम दिन को क्यों याद रखा जाना चाहिए...

16 सितंबर का दिन इतिहास में बेहद खास
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:49 PM IST

नई दिल्लीः भारत रत्न से सम्मानित एम. एस. सुब्बालक्ष्मी को संगीत जगत की अप्रतिम प्रतिभा और अविवादित सुर साम्राज्ञी के तौर पर जाना जाता है. 16 सितंबर की तारीख इतिहास में संगीत की इस महान साधिका के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है.

महज पांच साल की उम्र में की थी संगीत की शिक्षा ग्रहण
16 सितंबर 1916 को तमिलनाडु के मदुरै शहर में जन्मी सुब्बालक्ष्मी ने पांच साल की उम्र में संगीत की शिक्षा ग्रहण करना शुरू किया और दस साल की उम्र में अपना पहला डिस्क रिकॉर्ड किया.

'सुस्वरलक्ष्मी', 'तपस्विनी', 'आठवां सुर' जैसे मिले नाम
उन्होंने देश की बहुत सी भाषाओं में गीत गाए. यह उनकी कला साधना का ही प्रभाव था कि लता मंगेशकर ने उन्हें 'तपस्विनी' कहा, उस्ताद बडे गुलाम अली खां ने उन्हें 'सुस्वरलक्ष्मी' का नाम दिया, किशोरी आमोनकर उन्हें 'आठवां सुर' कहती थीं, जो संगीत के सात सुरों से ऊंचा है. उन्हें कला क्षेत्र में योगदान के लिए 1954 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

16 सितंबर को हुई थी ये अहम घटनाएं
देश दुनिया के इतिहास में 16 सितंबर की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1630: मैसाच्युसेट्स के इलाके शॉमट का नाम बदलकर बोस्टन किया गया, जो अब अमेरिका का प्रमुख शहर है.

पढ़ेंः 13 सितंबर: चार धमाकों से दहली दिल्ली, हैदराबाद को भारत में मिलाने के लिए सेना की कार्रवाई

1795: ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन पर कब्जा किया.

1821: मैक्सिको की स्वतंत्रता को मान्यता मिली.

1848: फ्रांस ने अपने सभी उपनिवेशों में दास प्रथा को समाप्त किया.

1861: ब्रिटेन के डाकघर ने बचत बैंक खातों की सुविधा शुरू की.

1906: नार्वे के रोएल्ड एमंडसन ने चुंबकीय दक्षिणी ध्रुव की खोज की.

1908: विलियम क्रेपो बिली ने वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की स्थापना की.

1916: भारत रत्न शास्त्रीय गायिका और अभिनेत्री एम.एस. सुब्बालक्ष्मी का जन्म.

1967: सोवियत संघ ने पूर्वी कजाख में परमाणु परीक्षण किया.

1977: केसरबाई केरकर का बम्बई में निधन.

1978: जनरल जिया उल हक पाकिस्तान के राष्ट्रपति निर्वाचित.

1986: दक्षिण अफ्रीका की एक सोने की खदान में फँस जाने से 177 लोग मारे गए.

2007: वन टू गो एयरलांइस का विमान थाईलैंड में दुर्घटनाग्रस्त होने से 89 लोगों की मौत हुई.

2009: दुनिया भर में भारत को एक उत्कृष्ट पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने वाले अतुल्य भारत अभियान को ब्रिटिश सरकार ने पुरस्कृत किया.

नई दिल्लीः भारत रत्न से सम्मानित एम. एस. सुब्बालक्ष्मी को संगीत जगत की अप्रतिम प्रतिभा और अविवादित सुर साम्राज्ञी के तौर पर जाना जाता है. 16 सितंबर की तारीख इतिहास में संगीत की इस महान साधिका के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है.

महज पांच साल की उम्र में की थी संगीत की शिक्षा ग्रहण
16 सितंबर 1916 को तमिलनाडु के मदुरै शहर में जन्मी सुब्बालक्ष्मी ने पांच साल की उम्र में संगीत की शिक्षा ग्रहण करना शुरू किया और दस साल की उम्र में अपना पहला डिस्क रिकॉर्ड किया.

'सुस्वरलक्ष्मी', 'तपस्विनी', 'आठवां सुर' जैसे मिले नाम
उन्होंने देश की बहुत सी भाषाओं में गीत गाए. यह उनकी कला साधना का ही प्रभाव था कि लता मंगेशकर ने उन्हें 'तपस्विनी' कहा, उस्ताद बडे गुलाम अली खां ने उन्हें 'सुस्वरलक्ष्मी' का नाम दिया, किशोरी आमोनकर उन्हें 'आठवां सुर' कहती थीं, जो संगीत के सात सुरों से ऊंचा है. उन्हें कला क्षेत्र में योगदान के लिए 1954 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

16 सितंबर को हुई थी ये अहम घटनाएं
देश दुनिया के इतिहास में 16 सितंबर की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1630: मैसाच्युसेट्स के इलाके शॉमट का नाम बदलकर बोस्टन किया गया, जो अब अमेरिका का प्रमुख शहर है.

पढ़ेंः 13 सितंबर: चार धमाकों से दहली दिल्ली, हैदराबाद को भारत में मिलाने के लिए सेना की कार्रवाई

1795: ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन पर कब्जा किया.

1821: मैक्सिको की स्वतंत्रता को मान्यता मिली.

1848: फ्रांस ने अपने सभी उपनिवेशों में दास प्रथा को समाप्त किया.

1861: ब्रिटेन के डाकघर ने बचत बैंक खातों की सुविधा शुरू की.

1906: नार्वे के रोएल्ड एमंडसन ने चुंबकीय दक्षिणी ध्रुव की खोज की.

1908: विलियम क्रेपो बिली ने वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की स्थापना की.

1916: भारत रत्न शास्त्रीय गायिका और अभिनेत्री एम.एस. सुब्बालक्ष्मी का जन्म.

1967: सोवियत संघ ने पूर्वी कजाख में परमाणु परीक्षण किया.

1977: केसरबाई केरकर का बम्बई में निधन.

1978: जनरल जिया उल हक पाकिस्तान के राष्ट्रपति निर्वाचित.

1986: दक्षिण अफ्रीका की एक सोने की खदान में फँस जाने से 177 लोग मारे गए.

2007: वन टू गो एयरलांइस का विमान थाईलैंड में दुर्घटनाग्रस्त होने से 89 लोगों की मौत हुई.

2009: दुनिया भर में भारत को एक उत्कृष्ट पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने वाले अतुल्य भारत अभियान को ब्रिटिश सरकार ने पुरस्कृत किया.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.