ETV Bharat / bharat

पांच अप्रैल : नमक कानून तोड़ने दांडी पहुंचे थे गांधी जी - 5th april history

इतिहास के पन्नों में साल के हर दिन घटी ढेरों अच्छी बुरी घटनाएं दर्ज हैं. पांच अप्रैल का दिन भी कई महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए इतिहास में दर्ज है. इस दिन को मर्चेंट नेवी के लिए नेशनल मैरिटाइम डे के तौर पर मनाया जाता है. देश दुनिया के इतिहास में पांच अप्रैल की तारीख पर कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं को जानने के लिए पढे़ं खबर विस्तार से....

today-history-of-5th-april
पांच अप्रैल का इतिहास
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 1:51 PM IST

नई दिल्ली : इतिहास के पन्नों में साल के हर दिन घटी ढेरों अच्छी बुरी घटनाएं दर्ज हैं. पांच अप्रैल का दिन भी कई महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए इतिहास में दर्ज है. इस दिन को मर्चेंट नेवी के लिए नेशनल मैरिटाइम डे के तौर पर मनाया जाता है. इतिहास में इस दिन के नाम पर दर्ज घटनाओं की बात करें तो इनमें भारत के संदर्भ में 1930 में पांच अप्रैल का दिन महत्वपूर्ण है. इसी दिन महात्मा गांधी अपने समर्थकों के साथ नमक कानून तोड़ने के लिए डांडी पहुंचे थे.

इस दिन की एक अन्य घटना भारतीय सिनेमा से जुड़ी है. दरअसल हिंदी फिल्म जगत की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अदाकारा दिव्या भारती की पांच अप्रैल 1993 को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

today-history-of-5th-april
पांच अप्रैल का इतिहास

चार अप्रैल : युद्ध की दो बड़ी घटनाएं- लक्ष्मीबाई ने छोड़ी झांसी, 'द बैटल ऑफ कोहिमा' शुरू

देश दुनिया के इतिहास में पांच अप्रैल की तारीख पर कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है:-

  • 1659 : मकसूदाबाद की लड़ाई में शुजा की हार.
  • 1843 : ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया ने हांगकांग को ब्रिटिश कॉलोनी में शामिल करने का ऐलान किया.
  • 1908 : भारत के पहले दलित उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का जन्म.
  • 1919 : आधुनिक भारतीय मर्चेंट शिपिंग की शुरूआत. सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी का 5,940 टन का पोत लिबर्टी अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुआ.
  • 1930 : गांधी जी नमक कानून तोड़ने के लिए अपने अनुयायियों के साथ डांडी पहुंचे.
  • 1949 : भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की स्थापना.
  • 1955 : विस्टन चर्चिल ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया.
  • 1961 : सरकार के प्रायोजन वाली पहली फार्मास्यूटिकल कंपनी इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड की स्थापना.
  • 1964 : मर्चेंट नेवी के लिए देश में पहली बार नेशनल मेरिटाइम डे मनाया गया.
  • 1976 : अमेरीका के सनकी माने जाने वाले अरबपति हॉवर्ड ह्यूज का सत्तर वर्ष की आयु में एक विमान दुर्घटना में निधन.
  • 1979 : देश का पहला नौसेना संग्रहालय बंबई (अब मुम्बई) में खुला.
  • 1986 : मुनि की रेती में हिलने वाले सबसे बड़े पुल शिवानंदझूला के निर्माण का काम पूरा.
  • 1993 : फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती का अल्पायु में निधन.
  • 1999 : मलेशिया में हेंड्रा नामक वायरस से बचाव के लिए 8 लाख 30 हजार सुअरों को जान से मारने के अभियान की शुरुआत की गई.

नई दिल्ली : इतिहास के पन्नों में साल के हर दिन घटी ढेरों अच्छी बुरी घटनाएं दर्ज हैं. पांच अप्रैल का दिन भी कई महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए इतिहास में दर्ज है. इस दिन को मर्चेंट नेवी के लिए नेशनल मैरिटाइम डे के तौर पर मनाया जाता है. इतिहास में इस दिन के नाम पर दर्ज घटनाओं की बात करें तो इनमें भारत के संदर्भ में 1930 में पांच अप्रैल का दिन महत्वपूर्ण है. इसी दिन महात्मा गांधी अपने समर्थकों के साथ नमक कानून तोड़ने के लिए डांडी पहुंचे थे.

इस दिन की एक अन्य घटना भारतीय सिनेमा से जुड़ी है. दरअसल हिंदी फिल्म जगत की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अदाकारा दिव्या भारती की पांच अप्रैल 1993 को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

today-history-of-5th-april
पांच अप्रैल का इतिहास

चार अप्रैल : युद्ध की दो बड़ी घटनाएं- लक्ष्मीबाई ने छोड़ी झांसी, 'द बैटल ऑफ कोहिमा' शुरू

देश दुनिया के इतिहास में पांच अप्रैल की तारीख पर कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है:-

  • 1659 : मकसूदाबाद की लड़ाई में शुजा की हार.
  • 1843 : ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया ने हांगकांग को ब्रिटिश कॉलोनी में शामिल करने का ऐलान किया.
  • 1908 : भारत के पहले दलित उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का जन्म.
  • 1919 : आधुनिक भारतीय मर्चेंट शिपिंग की शुरूआत. सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी का 5,940 टन का पोत लिबर्टी अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुआ.
  • 1930 : गांधी जी नमक कानून तोड़ने के लिए अपने अनुयायियों के साथ डांडी पहुंचे.
  • 1949 : भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की स्थापना.
  • 1955 : विस्टन चर्चिल ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया.
  • 1961 : सरकार के प्रायोजन वाली पहली फार्मास्यूटिकल कंपनी इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड की स्थापना.
  • 1964 : मर्चेंट नेवी के लिए देश में पहली बार नेशनल मेरिटाइम डे मनाया गया.
  • 1976 : अमेरीका के सनकी माने जाने वाले अरबपति हॉवर्ड ह्यूज का सत्तर वर्ष की आयु में एक विमान दुर्घटना में निधन.
  • 1979 : देश का पहला नौसेना संग्रहालय बंबई (अब मुम्बई) में खुला.
  • 1986 : मुनि की रेती में हिलने वाले सबसे बड़े पुल शिवानंदझूला के निर्माण का काम पूरा.
  • 1993 : फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती का अल्पायु में निधन.
  • 1999 : मलेशिया में हेंड्रा नामक वायरस से बचाव के लिए 8 लाख 30 हजार सुअरों को जान से मारने के अभियान की शुरुआत की गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.