ETV Bharat / bharat

नई दिल्लीः CCEA ने असम और यूपी में नई रेल कनेक्टिविटी परियोजनाओं को दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश और असम में रेल कनेक्टविटी को बढ़ावा देने के लिए मोदी मंत्रिमण्डल की आर्थिक समिति ने नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है. जाने कहां कितना लागत से बनेगी रेल लाइन...

प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 9:23 AM IST

नई दिल्लीः बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति (CCEA- सीसीईए) ने असम और उत्तर प्रदेश राज्यों में रेलवे कनेक्टविटी को बढ़ावा देने के लिए तीन परियोजनाओं की मंजूरी दी हैं. उत्तर प्रदेश में इस परियोजना में इलाहाबाद से पं दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय ) के बीच तीसरे रेलवे लाइन का निर्माण शामिल है.

CCEA ने असम और यूपी में नई रेल कनेक्टिविटी परियोजनाओं को दी मंजूरी

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच अवरोध दूर करने के मकसद से सरकार ने 2,649 करोड़ रुपये की लागत से एक तीसरी रेल लाइन के निर्माण को बुधवार को मंजूरी दी. यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) के फैसले की जानकारी देते हुए रेल व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "सीसीईए ने इलाहाबाद और पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशन के बीच अनुमानित 2,649.44 करोड़ रुपये की लागत से एक तीसरी रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी है."

पढ़ेंःकारगिल विजय के 20 साल : जांबाज सैनिकों से परिचय कराएगी भारतीय रेल, मिलेगा सम्मान

उत्तर प्रदेश में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए,सीसीईए ने सहजनवा और डोहरीघाट के बीच 81.17 किलोमीटर की लंबाई वाली एक नई रेलवे लाइन के निर्माण को भी मंजूरी दी है. जिसकी अनुमानित लागत 1319.75 करोड़ रुपये है.

असम में के लिए सीसीईए ने उत्तर-पूर्व फ्रंटियर रेल की न्यू बोंगाईगांव तथा अगथोरी वाया रंगिया रेल लाइन के दोहरीकरण की मंजूरी दे दी हैं. इस रेलवे लाइन का निर्माण 2042.51 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ 142.97 किलोमीटर तक होगा.

रेलवे ने कहा कि इस परियोजना से उत्तर-पूर्व क्षेत्र में यातायात के माध्यम बढ़ने से और प्रस्तावित दोहरी लाइन खंड के माध्यम से आवाजाही में समय की बचत होगी.

नई दिल्लीः बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति (CCEA- सीसीईए) ने असम और उत्तर प्रदेश राज्यों में रेलवे कनेक्टविटी को बढ़ावा देने के लिए तीन परियोजनाओं की मंजूरी दी हैं. उत्तर प्रदेश में इस परियोजना में इलाहाबाद से पं दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय ) के बीच तीसरे रेलवे लाइन का निर्माण शामिल है.

CCEA ने असम और यूपी में नई रेल कनेक्टिविटी परियोजनाओं को दी मंजूरी

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच अवरोध दूर करने के मकसद से सरकार ने 2,649 करोड़ रुपये की लागत से एक तीसरी रेल लाइन के निर्माण को बुधवार को मंजूरी दी. यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) के फैसले की जानकारी देते हुए रेल व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "सीसीईए ने इलाहाबाद और पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशन के बीच अनुमानित 2,649.44 करोड़ रुपये की लागत से एक तीसरी रेल लाइन के निर्माण को मंजूरी दे दी है."

पढ़ेंःकारगिल विजय के 20 साल : जांबाज सैनिकों से परिचय कराएगी भारतीय रेल, मिलेगा सम्मान

उत्तर प्रदेश में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए,सीसीईए ने सहजनवा और डोहरीघाट के बीच 81.17 किलोमीटर की लंबाई वाली एक नई रेलवे लाइन के निर्माण को भी मंजूरी दी है. जिसकी अनुमानित लागत 1319.75 करोड़ रुपये है.

असम में के लिए सीसीईए ने उत्तर-पूर्व फ्रंटियर रेल की न्यू बोंगाईगांव तथा अगथोरी वाया रंगिया रेल लाइन के दोहरीकरण की मंजूरी दे दी हैं. इस रेलवे लाइन का निर्माण 2042.51 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ 142.97 किलोमीटर तक होगा.

रेलवे ने कहा कि इस परियोजना से उत्तर-पूर्व क्षेत्र में यातायात के माध्यम बढ़ने से और प्रस्तावित दोहरी लाइन खंड के माध्यम से आवाजाही में समय की बचत होगी.

Intro:New Delhi: The Cabinet Committee of Economic Affaris, on Wednesday, has approved 3 projects to boost Railway connectivity in the states of Assam and Uttar Pradesh. These projects includes the construction of third Railway line between Allahabad and Mughalsarai, which is now known as Pt Deen Dayal Upadhyay Junction.


Body:The third Railway line between Allahabad and Mughalsarai will be on 150 km long with an estimated cost of Rs 2649.44 crores. The project is expected to be completed by 2023-24. It is believed that the project will ease the traffic congestion on the busy route of Delhi-Howrah and will also generate direct employment during construction for around 36 lakh man-days.

To boost rail connectivity in Uttar Pradesh, CCEA also approved construction of a new railway line between Sahjanwa and Dohrighat, of length 81.17 km, with an estimated cost of Rs 1319.75 crore.




Conclusion:For the state of Assam, CCEA has approved the construction of the New Bongaigaon and Agthori via Rangiya doubling of North East Frontier Railway. This will be 142.97 km long with an estimated cost of Rs 2042.51 crore. Railways said that it will ease the growing through traffic into the North East region and saving due to faster mobility through the proposed double line section.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.