कोलकाता : नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के समर्थन में टीएमसी ने बंगला अकादमी के सामने आज प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व पश्चिम बंगाल के जैव प्रौद्योगिकी मंत्री ब्रात्य बसु ने किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को बुद्धिजीवियों को दुश्मन माना जाता है. अमर्त्य सेन भाजपा की राजनीति का विरोध करते हैं, इसलिए उनका दुरुपयोग किया जा रहा है. बीजेपी और आरएसएस जानबूझकर अमर्त्य सेन को कलंकित करने की कोशिश कर रहे हैं.
इससे पहले अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की शांतिनिकेतन स्थित संपत्ति को लेकर उत्पन्न विवाद के सवाल पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्हें भाजपा विरोधी रुख रखने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- भाजपा विरोधी होने के कारण अमर्त्य सेन को बनाया जा रहा निशाना : ममता
उन्होंने कहा था कि विश्व भारती विश्वविद्यालय के प्रशासन ने शताब्दी समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया.