हैदराबादः तृणमूल कांग्रेस ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर बीजेपी के पक्ष में सोशल मीडिया पर अभियान चलाने का आरोप लगाया है. टीएमसी ने कहा है कि आरोपों की पुष्टि करने के लिए सार्वजनिक डोमेन में पर्याप्त सबूत हैं.
पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन जिन्होंने जुकरबर्ग को पत्र लिखा है उन्होंने अपनी और जुकरबर्ग की पहले की बैठकों का भी हवाला दिया जिसमें ये मुद्दे उठाए गए थे.
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक डेरेक ओ ब्रायन ने अक्टूबर 2015 में दिल्ली में जुकरबर्ग से मुलाकात की थी.
डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा कि हम अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस जो भारत की दूसरी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है, ने भारत में 2014 और 2019 के आम चुनावों के दौरान फेसबुक की भूमिका के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त करता है.