नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर TMC नेता अभिषेक बनर्जी ने मानहानि का आरोप लगाया. उन्होंने पीएम मोदी को मानहानि का नोटिस भी भेजा है. अभिषेक का आरोप है कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रैली में उनके खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की है.
इस संबंध में अभिषेक का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की एक सार्वजनिक रैली में उनके खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसके तहत उन्होंने PM को ये नोटिस भेजा है.
पढ़ें: मोदी-शाह vs ममता, जानें कब किसने क्या कहा....
बता दें, अभिषेक बनर्जी बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं. उन्होंने कहा है कि 15 मई को मोदी ने बंगाल के डायमंड हार्बर में एक रैली आयोजित की थी. इस दौरान मोदी ने अभिषेक के लिए अपमानजनक टिप्पणी की.
अभिषेक बनर्जी ने मोदी पर मानहानि का आरोप लगाते हुए अपने वकील के माध्यम से PM को मानहानि का नोटिस भेजा है.