नई दिल्ली: ओडिशा के भाजपा सांसद सुरेश पुजारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी जीत पर बरगढ़ संसदीय क्षेत्र की जनता को धन्यवाद व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए ऐतिहासिक मौका है. चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी हिंसक घटनाएं टीएमसी द्वारा की गई.
उन्होंने कहा कि हिंसा को रोकने का एकमात्र तरीका यह सुनिश्चित करना है कि ममता बनर्जी की सरकार का कार्यकाल जल्द से जल्द समाप्त हो.
पढ़ें- तृणमूल विधायकों और नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी
भाजपा नेता ने कहा है कि बंगाल में ममता सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. टीएमसी के 3 मौजूदा विधायक पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और आगे कई और नेता भाजपा में शामिल होंगे.
पुजारी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह सरकार शेष 1.5 साल तक नहीं चलेगी और यह आगामी 2-3 महीनों में खत्म हो जाएगी.