ETV Bharat / bharat

ममता सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी, मुझे शक हैः भाजपा सांसद - cleansweep of tmc

भाजपा सांसद सुरेश पुजारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी जीत पर बरगढ़ संसदीय क्षेत्र की जनता को धन्यवाद करते हुए कहा है कि बंगाल में ममता सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

ईटीवी भारत से बात करते सुरेश पुजारी
author img

By

Published : May 30, 2019, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: ओडिशा के भाजपा सांसद सुरेश पुजारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी जीत पर बरगढ़ संसदीय क्षेत्र की जनता को धन्यवाद व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए ऐतिहासिक मौका है. चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी हिंसक घटनाएं टीएमसी द्वारा की गई.

उन्होंने कहा कि हिंसा को रोकने का एकमात्र तरीका यह सुनिश्चित करना है कि ममता बनर्जी की सरकार का कार्यकाल जल्द से जल्द समाप्त हो.

पढ़ें- तृणमूल विधायकों और नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी

भाजपा नेता ने कहा है कि बंगाल में ममता सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. टीएमसी के 3 मौजूदा विधायक पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और आगे कई और नेता भाजपा में शामिल होंगे.

पुजारी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह सरकार शेष 1.5 साल तक नहीं चलेगी और यह आगामी 2-3 महीनों में खत्म हो जाएगी.

नई दिल्ली: ओडिशा के भाजपा सांसद सुरेश पुजारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी जीत पर बरगढ़ संसदीय क्षेत्र की जनता को धन्यवाद व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए ऐतिहासिक मौका है. चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी हिंसक घटनाएं टीएमसी द्वारा की गई.

उन्होंने कहा कि हिंसा को रोकने का एकमात्र तरीका यह सुनिश्चित करना है कि ममता बनर्जी की सरकार का कार्यकाल जल्द से जल्द समाप्त हो.

पढ़ें- तृणमूल विधायकों और नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी

भाजपा नेता ने कहा है कि बंगाल में ममता सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. टीएमसी के 3 मौजूदा विधायक पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और आगे कई और नेता भाजपा में शामिल होंगे.

पुजारी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह सरकार शेष 1.5 साल तक नहीं चलेगी और यह आगामी 2-3 महीनों में खत्म हो जाएगी.

Intro:New Delhi: After defeating BJD's Rajya Sabha MP Prasanna Acharya in Bargarh Parliamentary constituency, BJP's Suresh Pujari sway the voters in his favour during this Election and now on the day of Prime Minister's oath ceremony he is confident that BJP will soon collapse the TMC government in West Bengal as well.


Body:While speaking to ETV Bharat, Odisha BJP MP, Suresh Pujari said, "All the violence was done by TMC and their sponsored missionaries. The only way out is to ensure that the tenure of Mamta Banerjee's government should be terminated as quickly as possible and the countdown has already begun. Crack has already appeared in TMC. 3 sitting MLAs have already joined BJP. I think this government will not last for the remaining 1.5 year and it will collapse in the upcoming 2-3 months."

As BJP has invited families of over 50 party workers killed in Bengal poll violence to the swearing in ceremony of PM Modi, Pujari said, "We have arranged such a occasion for the persons who have laid down their lives during elections to enrich democracy. Because of their sacrifices Narendra Modi is becoming Prime Minister for the second time."


Conclusion:While wishing good luck to PM Modi, he added, "This is a historical occasion for all of us. For the very first time, a non-Congress government has come to power for the second time consecutively. Atal Bihari's first government lasted for only 13 months. But Modi ji's first innings last for 5 years and his government will be in power for another 5 years."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.