नई दिल्ली : तृणमलू कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आध्यात्मिक यात्रा पर सवाल उठाए हैं. पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. उनका आरोप है कि इससे मोदी को लगातार मीडिया कवरेज मिल रहा है और यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने रविवार को चुनाव आयोग को इस संदर्भ में एक पत्र लिखा. उन्होंने लिखा है कि जिस तरह से मीडिया पिछले दो दिनों से पीएम मोदी की इस यात्रा का कवरेज दिखा रही है, यह सीधे तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है.
गौरतलब है कि देश भर में आज लोकसभा चुनाव 2019 के आखरी और सातवे चरण के मतदान हो रहे हैं. इससे पहले17 मई को आखरी चरण के लिए चुनाव प्रचार थम चुका था.
टीएमसी का आरोप है कि जिस तरह से इसे मीडिया में दिखाया जा रहा है, एक तरह से पीएम मोदी का चुनाव प्रचार हो रहा है.
पढ़ेंः रात भर ध्यान कर गुफा से निकले मोदी, अब बदरीधाम में करेंगे पूजा
टीएमसी ने केदारनाथ में लग रहे मोदी-मोदी के नारों पर भी आपत्ति जताई है.
उनका कहना है कि पीएम मोदी केदारनाथ में लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं, और-तो-और मीडिया से भी बात कर रहे है, यह सरासर आचार संहिता का उल्लंघन है. उनका आरोप है कि प्रधानमंत्री वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसपर चुनाव आयोग को कड़े कदम उठाने चाहिए.
पढ़ेंः केदारनाथ: ध्यान में लीन हुए PM मोदी
बता दें कि रविवार को देश में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है, उन्ही में से एक है वाराणसी. पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मैदान में खड़े है.