ETV Bharat / bharat

तिरुपति में श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने किया 'सुप्रभातम दर्शन' - महिंदा राजपक्षे ने किया सुप्रभातम दर्शन

आंध्र प्रदेश : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे में तिरुमाला की पहाड़ियों के मध्य स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में 'सुप्रभातम दर्शन' किया. बता दें कि राजपक्षे पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं.

etv bharat
महिंदा राजपक्षे
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 9:16 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:56 PM IST

आंध्र प्रदेश : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे में तिरुमाला की पहाड़ियों के मध्य स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में सुप्रभातम दर्शन किए. वह सोमवार को तिरुपति पहुंचे थे.

गौरतलब है कि अपनी पांच दिवसीय भारत यात्रा पर गत सात फरवरी को नई दिल्ली पहुंचे महिंदा राजपक्षे रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे थे.

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के उपरांत श्रीलंकाई पीएम शाम को महात्मा बुद्ध की उपदेशस्थली सारनाथ का भी भ्रमण किया था.

राजपक्षे ने वाराणसी में गंगा दर्शन भी किया और सोमवार को दिन में बिहार के बोध गया पहुंचे, जहां उन्होंने महाबोधि मंदिर में दर्शन-पूजन किया. बोध गया से श्रीलंकाई प्रधानमंत्री तिरुपति पहुंचे.

राजपक्षे भगवान वेंकटेश्वर के दरबार में मत्था टेकने के बाद श्रीलंका लौट जाएंगे.

अपनी वाराणसी यात्रा के उपरांत राजपक्षे ने कहा था कि वाराणसी से रवाना होने से पहले मुझे पवित्र गंगा नदी जाने का सम्मान प्राप्त हुआ.

राजपक्षे ने ट्विटर पर लिखा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमामि गंगे प्रयास की प्रशंसा करता हूं, केवल इसलिए नहीं कि इसका आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व है, बल्कि इसलिए भी कि यह करीब 40 फीसदी भारतीय आबादी को समेटे हुए भी है.

पढे़ं : बोधगया पहुंचे श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे, बोधि वृक्ष के नीचे लगाया ध्यान

इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि गंगा हमारी सभ्यता के केंद्र में है. यह हमारी सांस्कृतिक एवं आर्थिक जीवनरेखा है.'उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुझे खुशी है कि आपने वाराणसी में समय बिताया और गंगा भी गए. अनुभव बड़ा शानदार रहा होगा.

बता दें कि नमामि गंगे कार्यक्रम गंगा को स्वच्छ बनाने और उसके प्रवाह में सुधार लाने के लिए 2014 में शुरू किया गया था.

आंध्र प्रदेश : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे में तिरुमाला की पहाड़ियों के मध्य स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में सुप्रभातम दर्शन किए. वह सोमवार को तिरुपति पहुंचे थे.

गौरतलब है कि अपनी पांच दिवसीय भारत यात्रा पर गत सात फरवरी को नई दिल्ली पहुंचे महिंदा राजपक्षे रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे थे.

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के उपरांत श्रीलंकाई पीएम शाम को महात्मा बुद्ध की उपदेशस्थली सारनाथ का भी भ्रमण किया था.

राजपक्षे ने वाराणसी में गंगा दर्शन भी किया और सोमवार को दिन में बिहार के बोध गया पहुंचे, जहां उन्होंने महाबोधि मंदिर में दर्शन-पूजन किया. बोध गया से श्रीलंकाई प्रधानमंत्री तिरुपति पहुंचे.

राजपक्षे भगवान वेंकटेश्वर के दरबार में मत्था टेकने के बाद श्रीलंका लौट जाएंगे.

अपनी वाराणसी यात्रा के उपरांत राजपक्षे ने कहा था कि वाराणसी से रवाना होने से पहले मुझे पवित्र गंगा नदी जाने का सम्मान प्राप्त हुआ.

राजपक्षे ने ट्विटर पर लिखा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमामि गंगे प्रयास की प्रशंसा करता हूं, केवल इसलिए नहीं कि इसका आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व है, बल्कि इसलिए भी कि यह करीब 40 फीसदी भारतीय आबादी को समेटे हुए भी है.

पढे़ं : बोधगया पहुंचे श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे, बोधि वृक्ष के नीचे लगाया ध्यान

इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि गंगा हमारी सभ्यता के केंद्र में है. यह हमारी सांस्कृतिक एवं आर्थिक जीवनरेखा है.'उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुझे खुशी है कि आपने वाराणसी में समय बिताया और गंगा भी गए. अनुभव बड़ा शानदार रहा होगा.

बता दें कि नमामि गंगे कार्यक्रम गंगा को स्वच्छ बनाने और उसके प्रवाह में सुधार लाने के लिए 2014 में शुरू किया गया था.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.